SEO Kya hai

SEO क्या है? SEO की जानकारी हिंदी में

SEO क्या है?

SEO का फुल फॉर्म है- Search Engine Optimization, SEO की मदद से हम अपने कंटेंट को गूगल के सर्च रिजल्ट के फर्स्ट पेज में लाने के लिए यूज़ करते हैं, SEO की मदद से ही हम अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करा सकते हैं. हमारे आर्टिकल को गूगल में अगर कोई सर्च करता है तो अगर हमारा लिखा हुआ आर्टिकल सबसे पहले पेज में सर्च में आता है तो ये सब SEO की मदद से ही होपाता है.
SEO दो प्रकार के होते हैं, एक होता है, On page seo और एक होता है Off Page seo दोनों ही चीज़ें एक वेबसाइट के seo के लिए बहौत जरुरी होते हैं. SEO के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप निचे दिगई कोई भी लिंक्स से ले सकते हैं, हमसे सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है.

SEO फुल फॉर्म क्या है?

SEO का फुल फॉर्म है “Search Engine Optimization“। एसईओ का हिंदी रूपान्तरण “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन“.

Types of SEO in Hindi

SEO दो प्रकार के होते हैं एक है Onpage SEO और दूसरा है Offpage SEO. इन दोने का काम बिलकुल अलग है चलिए हम इनके बारे में भी जान लेते हैं.

  1. On Page SEO
  2. Off Page SEO
  3. Local SEO

कैसे बनायें अच्छे Title Tag : – अपने Title में 65 word से ज्यादा Words का इस्तमाल न करें क्यूंकि Google 65 words के बाद google searches में title tag show नही करता है.

SEO या Search Engine Optimization एक process है जिसके द्वारा एक Blogger अपने Blog या Website को कुछ इसप्रकार से optimize करता है की जिससे वो blog के articles को Search Engine में rank कर सकें और वहां से अपने blog पर free traffic ला सके.

सभी search engine के काम करने की अलग अलग technic होती है। लेकिन हर search engine तीन step में काम करता है।

1. Crawling
2. Indexing
3. Ranking

ये भी पढ़े:

वेब होस्टिंग क्या है? ये कैसे काम करती है? (What is Web Hosting in Hindi)
FTP क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है, जाने पूरी जानकारी
Google Assistant क्या है?
Artificial Intelligence क्या है?और इसके महत्वपूर्ण उपयोग
कंप्यूटर की परिभाषा क्या है हिंदी में जानिए 
Computer जनरेशन क्या है ? 
FTP क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है


Posted

in

,

by

Comments

One response to “SEO क्या है? SEO की जानकारी हिंदी में”

  1. Sanjay kumar sharma Avatar
    Sanjay kumar sharma

    शॉर्ट में काफी अच्छी जानकारी । सागर में गागर भरने के जैसा लगा। थैंक्स।