dream11

Dream11 टीम कैसे बनाएं और Dream 11 पर 1 करोड़ कैसे जीतें

Dream11 ये एक prediction यानी अनुमान लगाने का game है।आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे। इसलिए आपको बहोत ही सोच समझ कर Players Select करने पड़ते है। क्योंकि कोनसा player कब खेल जाए और आपको match जीता दे ये कहा नही जा सकता। 

इसलिए ज्यादा तर लोग एक ही contest में एक से ज्यादा team लगाते है और अलग अलग players को select करते है। ताकि उनके जितने के chances बढ़ सके। अगर आपको भी dream11 में सही team बनाने की जानकारी चाहिए , तो आपको इस आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए जानते है dream11 पर team कैसे select करे। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Dream11 यूजर प्रत्येक दिन Dream11 पर टीम बनाकर 2 करोड़ रुपए तक का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। इसलिए कई सारे लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं कि Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

परंतु पिछले दो-तीन सालों से क्रिकेट का क्रेज बढ़ जाने के कारण फेंटेसी क्रिकेट ऐप Dream11 में जीतना बहुत कठिन हो चुका है। अगर आप किसी रणनीति अथवा अपने कौशल से Dream11 पर नहीं खेलते हैं तो आप Dream11 में नहीं जीत सकते हैं।

Dream11 prediction Team

Dream11 App कैसे डाउनलोड करें ₹200 रूपये FREE पाये

ड्रीम 11 ऐप यहां से डाउनलोड करें

रेफर करने पर ₹200 मिलेगा

referral share link coupon

Dream 11 एक ऐसी ऐप है, जिसपर लोग किसी भी मैच से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं यानी दोनों टीमों की खिलाड़ियों से अपने मन के हिसाब से खिलाड़ी चुनते हैं और फिर पॉइंट्स के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इस ऐप की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और माना जाता है कि इस तरह के गेम के लिए यह ऐप सेफ है. साथ ही जितने भी लोग इसमें टीम बनाते हैं, उनके पॉइंट्स की रैंक के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं. इसके माध्यम से आप क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के मैच में भी टीम बनाते हैं, जिनका पॉइंट सिस्टम अलग अलग है। 

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System

  1. जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से double हो जाते हैं.
  2. Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं.
  3. Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं.
  4. Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं.
  5. अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं.
  6. एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं.
  7. एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है.

ड्रीम 11 Team में कितने खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है?

ड्रीम 11 टीम में 11 खिलाड़ी होने चाहिए। Dream11 के मैच में खेलने वाली किसी भी टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी होने चाहिए। टीम में कम से कम 1 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 1-3 ऑलराउंडर और 3-5 गेंदबाज शामिल होने चाहिए।

ड्रीम इलेवन टीम बनाने के लिए आपको दोनों टीमों से मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं. इसमें आपको कम से कम 1 विकेटकीपर, 2-5 बल्लेबाज, 2-4 आलराउंडर और 1-5 गेंदबाज का चयन करना होता है. वहीं टीम के चयन से पहले आपको यह भी देखना चाहिए की मैच कहां होने वाला है

Youtube पर आपको ऐसे बहुत से चैनल मिल जाते है जो आपकों हर मैच का पूरा Analysis प्रदान करते है जैसे

– मैच कहाँ खेला जाएगा
– पिच कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
– कितने रन बन सकते है
– किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
– कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।

Dream 11 में कैसे मिलते हैं पॉइंट?

Player TypeMinimumMaximum
Wicket Keeper (WK)18
Battter18
All Rounder18
Bowler18
Dream 11 me point kaise milte hai

हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं. इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं. इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं. वहीं, गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडिन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं. फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं. इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं. ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं. फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं। 

1) प्लेयर के रेकॉर्ड निकाले

सभी को My dream 11 cricket team
बनाने से पहले पहले प्लेयर के रेकॉर्ड निकालने जरूरी है ताकि आपको पता चले कि किस प्लेयर के रेकॉर्ड अच्छे है किसके कितने रन है कितने विकेट है ये पता करे उसे आप को क्रिकेट टीम बनाने मे  आसानी होगी  रेकॉर्ड निकालने के लिए आपको गुगल पर बहुत सारे वेबसाइट मिलेगी उनसे  आप आसानी से रेकॉर्ड निकाल सकते है । या आप हमे फॉलो करे हम आपको रेकॉर्ड निकाल कर दे सकते है ।

2) Dream11 टीम कैसे बनाये

जब  आप टीम बनाए तब  आपको एक बैलेंस रखना जरूरी है इसके लिए आप 4 बॉलर सिलेक्ट करे ओर 4 बैट्समैन सिलेक्ट करे हो सके तो 3 ऑलराउंडर सिलेक्ट करे ताकि आपको जादा पॉइंट मिले ।अगर आप बड़ी लीग खेल रहे है तो  अपने टिम मे नये प्लेयर जरूर ले  इससे आपके जीतने के चांसेज ज्यादा होते है।

3) कैप्टन ओर वाइस कैप्टन कैस सिलेक्ट करे

कैप्टन ओर वाइस कैप्टन  सिलेक्ट करने के लिए पहले 4 या 5 ऐसे प्लेयर सिलेक्ट कर के रखे जिनके रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो । छोटी लीग के लिए हमेशा जीन प्लेयर की रेकॉर्ड ओर फॉर्म  अच्छी हो उसे ही बनाए ।
बडी लीग मैच के लिए  आपको कुछ  अलग तरह के कैप्टन ओर वाइस कैप्टन सिलेक्ट करने होगे जो दुसरो से अलग होगे ।

4) लीग मैच कैस जॉइन करे

हम देखते है कि सभी लोग बड़ी लीग जॉइन करते है मगर  आपको जादा छोटे लीग जॉइन करने चाहिए जिसमे कम से कम 3 या 150 लोग हो वही लीग जॉइन करे। अगर आप बडी लीग खेलना चाहते है तो 66 टीम बनाकर खेल जो अलग अलग होनी चाहिए ।

5) लीग कब जॉइन करे

आप लीग मैच कभी भी मैच शुरू होने से पहले जॉइन कर सकते है । पर मैच लीग जॉइन करने से पहले आप एक बेकार टीम चुन के रखे  ओर उससे लीग जॉइन करे
ओर उसके बाद मैच शुरू होने से पहले टीम बदल दे इससे  आपके जीतने के चांसेज जादा होते है ।

6) कुछ ओर टिप्स

आप मैच हमेशा ना खेला करे हफ्ते मे 3 या 4 मैच ही खेले ओर वही मैच खेले जिसकी आपको जानकारी हो। जादा पैसा ना खर्च करे।बोनस का इस्तेमाल कर के ही मैच खेले । आपको मैच आइपीएल के दिन मे खेला करे उन दिनो मे जादा My dream 11 खेला जाता है ।ओर जादा पैसे कमा सकते है ।

Dream 11 पर बेस्ट प्लेयर कैसे चुने

Dream 11 पर अच्छे प्लेयर को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है अक्सर ज्यादातर लोग इसी जगह पर गलती कर देते है इसके कारण वो बार बार मैच में हार जाते है लेकिन हम आपको जो तरीका बता रहे है वहां से आप बेहतरीन प्लेयर के बारे में जान सकते है जो मैच में अच्छा परफोर्म दे सकते है इसके साथ ही आपको मैच के बारे में अन्य कई तरह की बेहतरीन जानकारी इस तरीके से पता चल जाती है इसके लिए आप यह तरीके अपना सकते है.

YouTube पर रिसर्च करें

एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए YouTube आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी इसमें आपको किसी भी मैच से जुडी कई तरह की जानकारी बिलकुल फ्री में मिल जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से एक मेगा कांटेस्ट भी जीत सकते है इसके लिए हम आपको जो डिटेल्स बता रहे है उन्हें मैच शुरू होने से पहले YouTube पर सर्च जरुर कर ले.

Dream11 पर आप को १ Cr जीतना है तो आप को डेली वीडियो और अलग लगा रिपोर्ट पड़ने होंगे

  • मैच कहाँ खेला जाएगा
  • पिच कैसी रहेगी
  • कितने रन बन सकते है
  • किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
  • कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
  • कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि
  • पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए

Dream11 से पैसे कैसे कमाये ?

टीम बनाकर अगर आप dream11 से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे अच्छा और तरिका है हां हम dream11 मे टीम बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन dream11 मे टीम बनाने के साथ साथ आपको इसमे पैसे लगाने पड़ते जो Amount ज्यादातर 50रू से नीचे होते है तभी आप कोई भी contest मे participate करके पैसे कमा सकते है।

ड्रीम11 के मालिकहर्ष जैन (को-फाउंडर)
डाउनलोड संख्या13.6+ करोड़ यूजर
रेटिंग और रिव्यु4.7+ स्टार रेटिंग्स (2.95M+ Reviews)
साइन अप बोनसफ्री में 100-500 रुपए (रेफेरल लिंक द्वारा)
ड्रीम इलेवन इनाम राशिअधिकतम 5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर)
मेगा कांटेस्ट एंट्री फीसमात्र 4 रुपये से शुरू
रेफरल प्रोग्रामप्रति इनवाईट ₹500 तक (एंट्री फीस का 10% अमाउंट)
ड्रीम11 रेफर कोड रेफर करने पर ₹200 मिलेगा
पेमेंट लेने का तरीकाइंस्टेंट बैंक ट्रान्सफर, UPI विथड्रावल
ड्रीम 11 डाउनलोड लिंकयहाँ पर क्लिक करिए»
Batting Points (बैट्समैन के पॉइंट )T20ODITest
Run+1+1+1
Boundary Bonus (4)+1+1+1
Six Bonus (6)+1+2+2
30 Runs Bonus+2No PointNo Point
50 Runs Bonus+8+4+4
100 Runs Bonus16+8+8
0 Run Out (All Batsman)-234

गेंदबाज के पॉइंट्स Bowling Points Table

Bowling Points (गेंदबाज के पॉइंट्स)T20ODITest
Wicket+25+25+16
LBW Out Bonus +8+8+8
3 Wicket Bonus +4No PointNo Point
4 Wicket Bonus +8+4+4
5 Wicket Bonus +16+8+8
Maiden Over (0 Run Over)+12+4No Point

फील्डर के पॉइंट Fielding Points Table

Fielding Points (फील्डर के पॉइंट्स)T20ODITest
Catch+8+8+8
3 Catch Bonus +4+4No Point
Stumping+12+12+12
Run Out (Direct Hit) (1 Player )+12+12+12
Run Out ( Not a direct Hit) (2 Player )+6+6+6

फील्डर के पॉइंट Other Points Table

Other Points T20ODITest
Captain (कैप्टन)2x (Double)2x (Double)2x (Double)
vice – Captain (वाइस कैप्टन)1.5x1.5x1.5x
Lineup (Start)+4+4+4

Batting Average

जिस खिलाड़ी का औसत अच्छा हो और जो बल्लेबाज 10 मैचों में से 8 मैच में रन बनाता हो ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर शामिल करें जैसे T20 के लिए 30 रन एक बढ़िया एवरेज है एक दिवसीय मैच में 45 से 50 का एवरेज एक बढ़िया एवरेज माना जाता है और टेस्ट मैच में 50 रन से अधिक जो खिलाड़ी रन बनाता है उससे ही आप अपनी ग्रैंड लीग में अवश्य शामिल करें।

Best All-rounder selection 

सबसे पहले उन ऑलराउंडर को अपनी टीम में जगह दे जो अपने पूरे ओवरों की  गेंदबाजी करते हों और बल्लेबाजी में तीन या 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हों।

डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने वाले सभी गेदबाजों को अपनी टीम में जगह दे डेथ ओवरों में विकेट मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। 

Dream11 winning tips and tricks

Team में हमेशा उन खिलाड़ियों को जगह दें जिनका selection parsente तो कम  हैं लेकिन उनका प्रदर्शन हिस्ट्री काफी अच्छी रही हो अगर उन्होंने पॉइंट्स दिए तो आप ग्रैंड आसानी से जीत सकते हैं।

Grand league ग्रैंड लीग जीतने के लिए कितनी टीमें बनाएं

ग्रैंड लीग कभी भी एक टीम से नहीं खेलें ग्रैंड लीग के लिए कम से कम 3 से 5 टीम अवश्य बनाएं। ग्रैंड लीग में आपके पास जितनी ज्यादा टीमें होगी आपके जीतने की संभावना उतनी ज्यादा होगी।

कप्तान और उपकप्तान बदलकर कम से कम 3 से 5 टीम GL ग्रैंड लीग के लिए तैयार करें।

ग्रैंड लीग GL के लिए कप्तान और उप कप्तान कैसे चुने

कप्तान और उप कप्तान में कभी गलती ना करें हमेशा कैप्टन वाइस कैप्टन उनका चुनाव करें जिन्हें कम लोगों ने अपनी टीम में कैप्टन वाइस कैप्टन चुनाव किया हो। 

कैप्टन और वाइस कैप्टन उन्हीं को चुने जिनका सिलेक्शन परसेंटेज कम है उन्हीं को कप्तान बना तभी आपकी टीम ग्रैंडली मेड ऑफ परफॉर्मेंस करेगी।

आप कभी फर्स्ट आने वाली टीम का अवलोकन करें तब आप उस में देखेंगे फर्स्ट आने वाली टीम के कप्तान और वॉइस कप्तान सबसे हटकर होते जिनका सिलेक्शन परसेंटेज काफी कम होता है आप बिना रिस्क लिए कभी ग्रैंड लीग नहीं जीत सकते।

Dream 11 per sabse acchi team kaise banaye

Dream 11 में नंबर वन रैंक कैसे लाएं? Dream 11 में जीतने के सबसे आसान तरीके।

  • पिच के अनुसार सही टीम का चुनाव।
  • हमेशा उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करें जिनका सिलेक्शन परसेंटेज काफी कम हो।
  •  कप्तान (Captain)और उप कप्तान (vc captain) का चुनाव ऐसे खिलाड़ियों का करें जिन्हें कम लोगों ने अपनी टीम में जगह दी है।
  • Dream11 में नंबर वन रैंक पाने के लिए कम से कम 4 से 5 टीम बनाएं। जिसमें कप्तान और उपकप्तान अलग-अलग हो।
  • उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखें जो अपने पूरे ओवर की गेंदबाजी करते हो और बल्लेबाजी के क्रम में टॉप 5 में आते हो।

Dream11 में फर्स्ट आने के लिए क्या करें।

  • मैच कहां खेला जाएगा
  • मैदान की पिच कैसी होगी
  • पिच के अनुरूप खिलाडियों का चुनाव 
  • पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी या बल्लेबाजों के लिए

Dream11 me best team kaise banaye

Dream11: आज की टीम 2023

  • पिच पर एवरेज स्कोर क्या रहा है
  • उस मैदान पर किस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहता है

 Top 5 Best fantasy Apps for cricket match

  • Dream11 
  • my11circle 
  • BalleBaazi
  • Howzet
  • Fanfight

Indian T20 Fantasy Premier League

  • Chennai Super Kings
  • Delhi Capitals
  • Gujarat Titans
  • Kolkata Knight Riders
  • Lucknow Super Giants
  • Mumbai Indians
  • Punjab Kings
  • Rajasthan Royals
  • Royal Challengers Bangalore
  • Sunrisers Hyderabad

यह सभी जानकारी आपको YouTube पर आसानी से देखने के लिए मिल जाएगी और कई लोग YouTube पर बेहतरीन टीम suggest भी करते है ऐसे में आप चाहे तो उनकी बतायी गयी टीम को भी सेलेक्ट कर सकते है इससे आपको किसी भी मैच में बेहतरीन टीम बनाने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

Dream11 team, Dream11, dream 11 per team banye, aaj ki dream11 team, best dream11 team, dream 11 app download, dream11 per acchi team kaise banye, dream11 apk file download

FAQ

Dream11 टीम बनाने का सही तरीका क्या है ?

-मैच कहाँ खेला जाएगा
– पिच कैसी रहेगी
– पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए
– कितने रन बन सकते है
– किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान में अच्छा है
– कौंन खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है
– कैप्टेन और वाईस कैप्टेन किसे बनाये इत्यादि।


Dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

हाँ Dream11 सच में एक करोड़ रूपये देता है 


Posted

in

, ,

by

Comments

74 responses to “Dream11 टीम कैसे बनाएं और Dream 11 पर 1 करोड़ कैसे जीतें”

  1. Anand Singh Avatar

    Achha Tim kasise kriyt kare

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      match ke 15 min pahle is blog per a kar check karo aap ko ek accha team milega

      1. Gajendra Avatar
        Gajendra

        ENG vs SL ki team banakar do

        1. Priyanka Avatar
          Priyanka

          Punjab vs Delhi ke team Banakar do

      2. Guljar husian Avatar
        Guljar husian

        Hi sir mujhe bhi win karna hai to Kiya karun 1# Lana hai

        1. H Avatar
          H

          Dream11 app ko cricket team me ganit kaise hai

        2. Tabrej Ansari Avatar

          ‘newz vs srilanka ki Tim do

        3. Anil Bamniya Bamniya Avatar
          Anil Bamniya Bamniya

          Hi sir mujhe bhi 1rank Lana he kya karna hoga

        4. Radhe Avatar
          Radhe

          Team banake do sir aaj ka

        5. Vinod Avatar
          Vinod

          Hi please help

        6. Vinod keer Avatar
          Vinod keer

          Sir please mujhe bhi team bnakar do inglend vs newzealand

      3. Ankit Sen Avatar
        Ankit Sen

        Team do

        1. Vishal Avatar

          Teem banake so sir Aaj ka

      4. Pawan Avatar
        Pawan

        Muje win karna h sir ji

        1. Rahul Kumar Avatar

          Mujai 1 rank bane h sar kuch kar bata do jaida dhikat main ho sar kuch karo na sar

          1. elitehindi Avatar
            elitehindi

            aap game khelna chod de isme rank 1 kisi ka nahi ata hai kuch aur kaam kar le isko sirf enjoy k liye khele

          2. Dhiraj Kumar Avatar

            Dream11 mein ek number rank laane ke liye kaun sa player chunna hoga hamen bataiye sar

    2. Dilip Kimar Avatar
      Dilip Kimar

      Behatrin team kaise banaye sir.

      1. Hariprasad Avatar

        Sar 1# lane ke liye keya karu

        1. Sangam Avatar
          Sangam

          Plz help me

        2. Dharmendra Avatar
          Dharmendra

          #1 Ranka

        3. Gautam Kumar Avatar
          Gautam Kumar

          Ĥ

        4. Naveen Avatar

          Batayen sir team kaise lagayne achi team

      2. Dhannu Avatar

        Sir winning team deng

    3. Babu Avatar
      Babu

      Ha ji

    4. भैरों रैकवार Avatar

      Tim kaise banai jati hai Or usme chaptan Or vais chaptan kaise chune sir me abi tak 40000ru har gya hu sir koi ajja tarika btau ki me apna sara paisa loss kabr kar saku sir ji

    5. Manjit Singh Avatar
      Manjit Singh

      Sir team details chahiye please 🥺 sir

  2. Sanjay Kumar bedia Avatar

    Sir humko fust renk ka tips btaye
    Bahut loss ho gaye he

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      kam paisa laga kar khelo jyada me loss ho hoga,
      12,19,25 is se jyad nahi khlena chaiye,
      first per aane ke liye try karte raho

  3. Uma shankar Avatar
    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      Team banane ke liye video dekhe jo neeche diya hai

      1. Devraj Madavi Avatar
        Devraj Madavi

        Aaj ka dream11 team bhejo

    2. Sarwar alam Avatar

      India vs newzealand me team banake dijiye

  4. Ravi Raj Avatar
    Ravi Raj

    Team Milani chahie ek number

  5. Saddam Avatar
    Saddam

    Please one rank

  6. Radha Avatar
    Radha

    Sir hme bhi achi time deve bhut los huaa he

  7. Deepchand Bharti Avatar

    Dream11 pay team chaiye mujhe banake do KHW VS RUR eski team chaiye

  8. Adesh Kumar Avatar
    Adesh Kumar

    Hii sir

  9. Sandeep Deshmukh Avatar

    Good Knowledge article yeh zarur help karaga

    1. 9914802508 Avatar

      KAMRE MANSOORI

  10. Abhishek yadav Avatar
    Abhishek yadav

    Sir aur jaankari de sakte please

  11. Abhishek yadav Avatar

    Sir aur jaankari de sakte hai please

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      aur kya jankari chaiye batao

  12. Hemant bhati Avatar

    Best team nhi milti

  13. Parshuram prajapati Prajapati Avatar

    Dream11 ka team kaise banaya jata

  14. elitehindi Avatar
    elitehindi

    dream11 team check kar le

    1. Aslam Ansari Avatar

      engaland.aur India ke.team.banake.dijiye.50%

      1. elitehindi Avatar
        elitehindi

        bana diya hu check kar lo

        1. Sunil Chaudhary Avatar

          Hello sir mujhe tem bataiye sir Mai yek garib pariwar she hu sir mujhe aap help karo

  15. Jiniskumar Avatar
    Jiniskumar

    Mujhe final scheme nahin mila dled mein bahut din se main khel raha hun

    1. Raju Saroj Avatar
      Raju Saroj

      Main bahut din se khel raha hun 49 wala contacts rank 1#kaise le aaye team Bata dijiye sar bahut loss ho gaya hai ab to khelne ka man bhi nahin karta hai tips bataen

      1. elitehindi Avatar
        elitehindi

        sahi team bana kar paisa kamao yaha se team bana sakte ho

  16. Vishal Kumar Avatar

    Mera bhut pesa loss gya

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      kuch din paisa mat lago aur ek hi team per paisa lagao

  17. Sonu Avatar
    Sonu

    Dear Sir 1st rank Wali Team do
    Please Request you
    Thanks

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      roj yaha a kar check kare

    2. 8959537755 Avatar

      Renk wali team do
      Sir ok

  18. Sonu Sharma Avatar
    Sonu Sharma

    Sar mujhe ek number rank lana hai

    1. Akash Avatar
      Akash

      Sar muje peseki bahut jarurat hai or me dream 11
      Pe 1 rank Lana hai to please 1 rank Lana hai ?????

  19. Akash Avatar
    Akash

    Sar muje peseki bahut jarurat hai or me dream 11
    Pe 1 rank Lana hai to please 1 rank Lana hai ?????

    1. elitehindi Avatar
      elitehindi

      aap yaha akar team dekhte raho aur usi team ko banao aap 1 number per hi aayoge

      1. Vikas Avatar
        Vikas

        Sir kal match ki 1 rank team bhej
        Dena

  20. Dhananjay Dubey Avatar
    Dhananjay Dubey

    Sir mere dream11 1 number jita do mere pase ki bahut jaruri hai

  21. Dhannu Avatar

    Sir winning team chaya plz

  22. Ranjit Harijan Avatar

    Sir mujhe v jeetna hai

  23. Gajanan Suradkar Avatar

    Main 2 sal se har raha hun mujhe jita do