Google Assistant क्या है?

Google Assistant क्या है?

दोस्तो जब मोबाइल को हमारे सामने पेश किया गया था तब हमने केवल ये कल्पना करी थीं की बिना किसी हाथ के उपयोग के सिर्फ अपनी आवाज़ से अपने मोबाइल या किसी device को control कर सकेंगे और समय के साथ Artificial Intelligence के विकास के साथ-साथ हमारी इस कल्पना ने भी सत्य का रुप ले लिया आज हम ऐसे दौर मे आ पहुंचे है जहां हमें किसी डिवाइस को चलाने के लिये उसे अपने हाथों से न उठाकर केवल बोलकर आदेश देना है और वह आपके दिये गये आदेश का पालन करेगा

इसके लिये हमें Google को शुक्रिया बोलना चाहियें जिसने इस काम को अंजाम दिया और आम अदमी के सामने लाकर पेश किया इसने android users को यह सुविधा दी की वह अपने मोबाइल को बिना हाथ लगाये केवल आवाज़ के माध्यम से इस्तेमाल कर सके इसके विकास के साथ उसने इसे और आसान बनाने के लिये हमारे सामने Google Assistant को लाकर रख दिया जिससे यह और भी  ज्यादा प्रचलित हुआ Google Assistant से हम अपने device मे कई काम सिर्फ बोलकर करवा सकते है जैसे- गाने सुनना, मौसम का हाल जानना, सवालों के जवाब पूछना आदि कर सकते है

हमने Hollywood फिल्म ironman मे देखा की किस तरह उसमें अभिनेता Jarvis से बातें करता है और अपने सारे आदेशो का पालन करवाता है जबकि Jarvis कोई मानव न होकर सिर्फ एक कम्प्यूटर software होता है मगर artificial intelligence की मदद से उसमें इंसानो की तरह सोचने और फैसले लेने की क्षमता होती है ठीक उसी प्रकार Google Assistant को भी बनाया गया है ताकी वह आपका कार्य केवल आपके शब्दो से कर सके। इसे चालू करने के लिये हमें सिर्फ मोबाइल के home button को दबाये रखना पड़ता है या setting करके मात्र hey google बोलना पड़ता है।

उम्मीद है आपको Google Assistant क्या है?, समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, आप निचे दि गई कोई भी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दिगई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें.

ये भी पढ़े:


in

by