Artificial Intelligence (ai)क्या है?और इसके महत्वपूर्ण उपयोग

AI क्या है?- Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमत्ता)

यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे मशीनों से बिना किसी व्यक्ति की सहायता के काम करवाने का प्रयास किया गया है जिससे की मशीन इंसानो की ही तरह काम कर सके और फैसले ले सके। मशीनों में यह खासियत होती है की वह किसी भी काम को करने में इंसानो से ज्यादा सक्षम और तेज़ होता है।

आजकल सभी स्थानों पर Artificial Intelligence का उपयोग किया जाने लगा है। इसका सबसे उचित उदाहरण कार के क्षेत्र में देखा जा सकता है- जैसे :- Auto Driving Car- आज कल कार की कंपनीया अपने करो में ऐसे बहुत से सेंसर लगा के देती हे जिससे कार खुद ही बहुत सारे फैसले ले लेता है और चालक का काम आसान करता हे इन सेंसरों में GPS, Radar, Sonar और Lidar आदि शामिल होते है ये सभी सेंसर चालक की यात्रा को आनंदमयी बनाते है।

उम्मीद है आपको AI क्या है?- समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, आप निचे दि गई कोई भी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दिगई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें.

ये भी पढ़े: