WooCommerce kya hai

WooCommerce क्या है?

यदि आपने ई-कॉमर्स के लिए वर्डप्रेस का उपयोग किया है, तो आपने शायद WooCommerce के बारे में सुना होगा। यह ई-कॉमर्स दुनिया का मुकुट रत्न है और वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा प्लगइन्स में से एक माना जाता है।

WooCommerce एक ऐसा वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) है जो आपको आपको ईकॉमर्स वेबसाइट (Website) बनाने की सेवा देता है। और इसके माधयम से आप अपने ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट को मैनेज कर सकते है।

यह प्लगइन इतना पॉपुलर है की इंटरनेट पर जितने भी ईकॉमर्स वेबसाइट है उसमे WooCommerce प्लगइन का 35 प्रतिशत से ही ज्यादा इस पर ही बना होता है।

ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए

ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस प्लगइन से WooCommerce प्लगइन को इंसटाल (Install) करना होगा।

  • इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस में Upload कर ले।
  • wordpress डैशबोर्ड में जायें। 
  • प्लगइन में जायें >>नई प्लगइन। 
  • सर्च प्लगइन में woocommerce tape करे। 
  • woocommerce plugin  इनस्टॉल करे।  

प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद 

एक बार जब आप वूकमर्स प्लगइन को वर्डप्रेस पर इनस्टॉल कर लेते है तो आपको अपना ईकॉमर्स वेबसाइट स्थापित करने के लिए कुछ बातो को सबसे पहले समझने की आवश्कता है। 

जैसे :-

शिपिंग के लिए प्लगइन, sms के लिए प्लगइन, पेमेंट गेटवे शॉप पेज टेम्पलेट पेज desining आदि सभी चीजों को करना पड़ेगा जिसे आप अपने सुभीधा के अनुसार सेटअप कर सकते है। 

एक एक जीजो को बारीकी से समझने के बाद आप एक अच्छा ईकॉमर्स वेबसाइट बना लेते है। अगर फिर भी आपको कुछ जीजो समझने में कठिनाई होती है तो आप अवश्य मुझसे पूछ सकते है। मैं उसका उत्तर देने का प्रयास करूँगा। 

नीचे आपको कुछ बेस्ट इकॉमर्स वेबसाइट का नाम मिल जाएगा, जिस पर आप एक कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में.

ई-कॉमर्स साइट के लिए बेस्ट प्लगिंस.

  • Woocommerce
  • Bigcommerce
  • Shopping Cart software
  • WPforms
  • Jigoshop
  • Ecwid
  • Optinmonster
  • इत्यादि

ये भी पढ़े:


Posted

in

,

by