Cache Memory क्या है

Cache Memory क्या है?

Cache Memory क्या है?

हमने cache memory का नाम तो सुना ही है ये हमारे मोबाइल या कम्प्यूटर में लिखी हुई मिल ही जाती है तो हमारे मन मे ये स्वाला आता है की आखिरकार ये cache memory है क्या ? आज हम इसे जानेंगे दरअसल cache memory हमारे डिवाइस में एक ऐसी तरह की space होती है जिसमें हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले task की एक छोटे रुप मे छवि ले ली जाती है जिससे हम जब कभी भविष्य मे उस task को दोबारा खोलते है तो ये save छवि उसे तुरंत खोलकर हमारे सामने पेश कर देती है जिससे हमारा डिवाइस पेहले से ज्यादा तेज़ प्रतीत होता है

उदाहरण के तौर पर देखें तो इंटरनेट का उपयोग करते समय हम जिस page को खोलते है तो वह पेहली बार मे कफि समय लेकर खुलता है जबकि दुसरी बार उस page को खोलने मे हमारे डिवाइस को बस कुछ ही समय लगता है इसका कारण उस page की जो बडी image को डिवाइस cache memory मे save करके रख लेता है और भी आसानी से बताएँ तो जब हम किसी site पर login करते है तो हमे password save करने का विकल्प दिखाई पड़ता है जिसे allow करने पर भविष्य मे हमें बार-बार वो password नहीं डालना पड़ता क्यूँकि ये cache memory मे save हो जाती है इसे clear करके हम कुछ समय के लिए थोड़ा space बना सकते है मगर यह वापस cache memory मे files save हो जाती है।

उम्मीद है आपको Cache Memory क्या है?, समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, आप निचे दि गई कोई भी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दि गई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें.

ये भी पढ़े:


Posted

in

,

by