URL क्या है (What is URL in Hindi)

URL का फुल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है जो किसी website या वेबसाइट के पेज को रिप्रेजेंट करता है, या आपको किसी वेब पेज तक ले जाता है। यूआरएल इन्टरनेट में किसी भी फाइल या वेब साईट का एड्रेस होता है । URL की शुरुआत Tim Berners Lee ने 1994 में की थी ।

ये एक formatted text string है जिसे की Web Browser, email clients या किसी अन्य Software में इस्तमाल किया जाता है किसी Network Resource को ढूंडने के लिए. Network Resource कोई भी फाइल्स हो सकती हैं जैसे की Web Pages, Text Document, Graphics या Programs.

किसी भी URL के तीन भाग होते हैं

  1. Protocol Designation
  2. Host Name or Address
  3. File or Resource Location

Parts of URL

  • HTTP:- पहला भाग http यानि hypertext transfer protocol होता है जिसकी मदद से इटरनेट पर डाटा Transfer  होता है।
  • Domain Name:- दूसरा भाग होता है domain name जो कि किसी particular वेबसाइट का पता (address) होता है।
  • WWW:- यह एक सर्विस है ।
  • Yahoo:- यह संस्था का नाम है ।
  • .com :- यह डोमेन एक्सटेंशन होता है, जो यह दर्शाता है की वेबसाइट किस प्रकार की है।

URL का Full Form (URL Full Form in Hindi)

URL का Full Form – क्या आप जानते हैं कि URL का विस्तारित रूप यानी Full Form क्या होता है। URL का Full Form Uniform Resource Locator होता है। इसके Full Form से साफ पता चलता है कि यह तरह का Locator है। जो Resources को Locate करती है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि Uniform Resource Locator को हिंदी में सम स्रोत निर्धारक कहते हैं।

  • U – Uniform
  • R – Resource
  • L – Locator

चलिए URL के Parts के बारे में जानते हैं। इसके भाग को जानने के बाद आपको URL की महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी होगी।

ये भी पढ़े:


in

by