Debit Card और Credit Card में क्या अंतर होता है ?

क्या आपको पता है, Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है? क्या आप जानना चाहते हैं की, Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है तो आइये आपको बताते हैं।

क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जिसकी प्री-सेट क्रेडिट लिमिट है, जिससे आपको कैशलेस ट्रांज़ैक्शन करने में मदद मिलती है. कार्ड जारीकर्ता आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है.

डेबिट कार्ड क्या है ? What is Debit Card in Hindi

Debit card एक ऐसा payment card होता है जिसका इस्तमाल अगर कोई user कुछ खरीदने के लिए करता है तब पैसे सीधे उस card से जुड़े हुए account से कट जाते हैं.

एक debit card basically एक card ही होता है जिसका इस्तमाल fund transactions करने के लिए किया जाता है. इसके बहुत से नाम होते हैं जैसे की plastic cash, bank card और ATM card, वहीँ इसके मदद से आप अपने savings account को आसानी से electronically access कर सकते हैं via ATMs.

वहीँ आप अपने convenience से इसमें पैसे deposit और withdraw कर सकते हैं, जहाँ पर आपको लम्बे lines में खड़े होने की कोई भी जरुरत नहीं होती है. वहीँ इसके इस्तमाल आप mobile banking और internet banking में भी कर सकते हैं.

आपके पास Credit Card क्यों होना चाहिए?

उपयोग करने में आसान होने के अलावा, निम्नलिखित कारणों से क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है:

  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है
  • 45 दिनों तक का क्रेडिट-फ्री पीरियड मिलेगा
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आसान ट्रांजेक्शन
  • आकर्षक रिवॉर्ड, कैशबैक, छूट, ऑफ़र,आदि के साथ आता है 
  • इमरजेंसी की स्थितियों में काम आता है
  •  आप इसकी मदद से बड़ी खरीददारी कर सकते हैं और बाद में EMI के जरिए भुगतान कर सकते हैं
  • सभी ट्रांजेक्शन सुरक्षित होते हैं क्योंकि उन्हें OTP और पिन वैरिफिकेशन की आवश्यकता होती है

डेबिट कार्ड Apply कैसे करे?

अगर आपको Bank वालों ने ये Debit Card प्रदान नहीं किया है तब चिंता करने की कोई भी बात नहीं है क्यूंकि इसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

Debit Card Apply करने के दो मुख्य तरीके होते हैं

1 ) Online Debit Card Apply करें
2 ) Offline Debit Card Apply करें

Documents जिनकी जरुरत आपको Apply करने के दौरान पद सकती है ?

Proof of IdentityProof of Address
PassportTelephone Bill
PAN CardElectricity Bill
Ration CardAadhaar Card
Aadhaar CardRation Card
Voter’s ID CardRental Agreement
Driving License

क्रेडिट कार्ड क्या है – What is Credit Card in Hindi

Debit Card की तरह Credit Card किसी bank account से जुड़ा हुआ नहीं रहता है. ये Card आपको किसी financial institution या bank से मिलता है जो लोगों को loan प्रदान करते हैं. यानि की पैसे उधार में देते हैं और इसके बदले में वो कुछ प्रतिशत interest rate भी उनसे भुगतान के वक़्त लेते हैं. वहीँ Credit Card लेने के फायेदे भी हैं.

हम online payment, shopping और fund transfer करने के लिए कर सकते हैं जैसा हम Debit Card का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम Credit Card का इस्तेमाल ATM machine से पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं.

इसका कारण ये है की बिना किसी bank account के हमारे पास Credit Card होता है जिसके जरिये हम पैसे खर्च करते हैं और वो पैसे हमें bank या एक financial institution loan के रूप में पैसे प्रदान करता है.

Credit Card Offline Apply कैसे करें ?

यदि आप Online Apply से इतने ज्यादा परिचित नहीं है तब आप directly bank तक भी जा सकते हैं और वहां पर अपने लिए Credit Card Offline Apply कर कर सकते हैं.

Credit Card बनाने के लिए किन Documents की जरुरत होती है ?

Credit Card बनवाने के लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता होती है. तो जान लेते है Credit Card बनवाने के लिए कौन से Documents ज़रुरी है.

  • Pan Card
  • Photos
  • Identity Proof (Aadhar Card, Voter Id)
  • Income Tax Return Receipt Or Fix Deposit In Your Account
  • Address Proof (Telephone Or Electricity Bill)
  • Age Certificate (Birth Certificate Or Voter Id Card)

डेबिट और क्रेडिट कार्ड में समानताएं?

  • दोनों ही समान आकार और समान रंग रूप वाले प्लास्टिक Cards होते हैं जिन पर ढेर सारे नंबर दर्ज होते हैं |
  • दोनों की सभी भुगतान वाले स्थानों पर स्वीकार किए जाते हैं और दोनों को ही इस्तेमाल करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है |
  • दोनों की सेवाएं आपको किसी न किसी बैंकिंग माध्यम से ही मिलती है और इन Cards को बनाने वाली कंपनी दोनों तरह के कार्डों का निर्माण करती है |
  • सबसे बड़ी बात की यह दोनों ही हमारे वित्तिय लेन—देन को आसान बनाती हैं |
  • क्रडिट कार्ड में उधारी खरीद सकते है जबकि डेबिट कार्ड में तुरंत पैसा देने पड़ता है

Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है?

Debit Card और Credit Card में अंतर आप निचे देखें सकते हैं।

  • Debit Card आपके bank के checking या savings account से जुडा हुआ रहता है और Credit Card किसी भी account से जुडा हुआ नहीं रहता।
  • सबके पास Debit Card मौजूद रहता है लेकिन Credit Card हर किसी के पास नहीं होता। ऐसा इसलिए है की Debit Card तो सबको bank में खता खोलने से मिल जाया करता है लेकिन Credit Card के लिए अलग से bank में apply करना होता है। Bank आपका monthly salary या आपका बिज़नेस देख कर और बाकि सभी details को check करने के बाद ही Credit Card देने के लिए approved करता है।
  • Credit Card का इस्तेमाल payment करने के बाद आपको एक महीने के बाद उस पैसे को भरने के लिए हर महीने monthly bills आता है जिसमे आपके द्वारा किये गए सभी transactions का details मौजूद रहता है और आपको bank को कितने पैसे चुकाने हैं वो भी लिखा हुआ रहता है लेकिन Debit Card में ऐसा कुछ भी नहीं होता।
  • Debit Card के मदद से हम ATM machine से जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं लेकिन Credit Card का इस्तेमाल हम पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं क्यूंकि इस Card का इस्तेमाल सिर्फ cashless payment करने के लिए किया जाता है।
  • सबसे पहला अंतर तो ये है की Debit Card आपके bank के checking या savings account से जुडा हुआ रहता है और Credit Card किसी भी account से जुडा हुआ नहीं रहता।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?✔आधार कार्ड / वोटर आईडी / जॉब कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / एनपीआर
    ✔पैन कार्ड
    3-महीने की सैलरी स्लिप/3-महीने का बैंक स्टेटमेंट / स्वरोजगार के लिए 3 साल का
    इनकम टैक्स रिटर्न
    पासपोर्ट साइज फोटो
    हस्ताक्षर
    फोटोकॉपी के साथ सभी मूल दस्तावेज
  • क्या डेबिट कार्ड पर लोन मिलता है?हां ,डेबिट कार्ड की मदद से आप Loan, EMI जैसी सुविधा ले सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?credit card एक प्रकार से आपको loan की तरह सुविधा देता लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट मिलती है और आप एक लिमिट तक ही इससे पैसा खर्च कर सकते है। इससे आप EMI पर कोई भी सामान बहुत ही आसानी सी खरीद सकते हो।
  • क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?इसका निर्णय बैंक करता है की आपको क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी लिमिट दी जाये। उदाहरण के तौर पर यदि आपको monthly salary 1 लाख है तो इस स्थिति में आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2.5 लाख से 3 लाख रह सकती है। यानि नई ये आपकी इनकम पर निर्भर करता है की आपको कितनी क्रेडिट कार्ड में लिमिट मिलेगी।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?अभी के समय में कम सैलरी यानि यदि आप महीने के ₹10,000 से ₹15,000 भी कमाते है तो भी आपको कम क्रेडिट लिमिट के साथ credit card मिल जायेगा। और यदि आप महीने के ₹25,000 से ₹50,000 कमाते है या स्वयं का बिज़नेस करते है तो आपको आसानी से अधिक क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा।


ये भी पढ़े: