vpn kya hai

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क। यह एक ऐसा टूल है, जो आपको प्राइवेट नेटवर्क बनाने में मदद करता है। आप जियो, एयरटेल, BSNL की ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल कर रहे हों, VPN आपको अपना प्राइवेट नेटवर्क बनाने की इजाजत देता है। प्राइवेट नेटवर्क का मतलब है कि आप सीमित लोगों से या अपने होम नेटवर्क कनेक्शन से जुड़े रहते हैं।

VPN एक ऐसी सर्विस है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है, फिर चाहे आप किसी public Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों।

वीपीएन का full फॉर्म क्या है?

वीपीएन का पूरा नाम या फ़ुल फॉर्म है Virtual Private Network

वीपीएन का क्या काम है?

वीपीएन के उदय का कारण यह है कि वे लोगों को उनकी गोपनीयता की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं. VPN को use करने आपका इन्टरनेट कनेक्शन सिक्योर होता है। कोई भी हैकर आपका पर्सनल डाटा चुरा नहीं सकता है, आसानी से आपका data चुरा नहीं सकता है। इसके साथ ही VPN का use आप अपनी लोकेशन छुपा सकते है।

Computer के लिए VPN Softwares की लिस्ट 

Internet पर बहुत सारे VPN software उपलब्ध है, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है बहरहाल हम यहा कुछ VPN softwares की list दे रहे है।

  • Hotspot Shield
  • Windsribe
  • Total VPN
  • OpenVPN
  • Surf Easy

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps क्या हैं?

यहाँ पर मैंने Best Android VNP Apps की एक List बनायी हुई है, जिसे आप खुद देख सकते हैं और अपने जरुरत के हिसाब से आप किसी भी एक Android App को install कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में VPN का उपयोग करने के लिए आपको Play store (Android) और App Store (iOS) से किसी free service देने वाली और अच्छी rating (4 star) वाली एप्लिकेशन को install कर ले।

  • ExpressVPN
  • Windscribe
  • NordVPN
  • Tiger VPN

वीपीएन (VPN) का full फॉर्म क्या है?

वीपीएन (VPN) का पूरा नाम या फ़ुल फॉर्म है Virtual Private Network

ये भी पढ़े:


Posted

in

, , , ,

by