PhonePe App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है? इसका इस्तेमाल कैसे करें, जाने पूरी जानकारी

PhonePe App क्या है

PhonePe ऐप्प UPI आधारित एक Application है. जिसे E-Commerce कंपनी Flipkart द्वारा लॉन्च किया गया है. इसे हम मोबाइल भुगतान एप्प भी कह सकते है, जो आपकी अलग अलग जरूरतों के अनुसार कई तरह के भुगतान का विकल्प देता है. PhonePe मोबाइल वॉलेट का उद्देश्य भुगतानों को आसान और सुरक्षित बनाना है.

PhonePe मोबाइल वॉलेट का उपयोग एक वॉलेट के रूप में कर सकते है, और सीधे अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते है. वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद, PhonePe भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन Transection App साबित हुआ है.

PhonePe के संस्थापक Sameer Nigam और Rahul Chari है और इस ऐप को पहली बार अगस्त 2016 में लाइव किया गया था. इस ऐप को UPI पर आधारित पहला ऑनलाइन ऐप माना गया था. वर्तमान में PhonePe एप्लिकेशन का उपयोग लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है, क्योंकि यह ऐप बंगाली, गुजराती सहित अंग्रेजी, हिंदी जैसी 11+ क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

PhonePe के माध्यम से भुगतान बहुत आसान है. इस के माध्यम से आप बैंक खातों को लिंक कर सकते है, पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान कर सकते है. PhonePe एक वित्तीय तकनीकी कंपनी है जिसका मुख्यालय बंगलोर में है.

PhonePe पर अकाउंट कैसे बनाएं

PhonePe ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके बाद आप इस ऐप की सुविधा का यूज़ कर सकते है. लेकिन इससे पहले हम ये जान लेते है की इसके लिए किन चीजों का होना अनिवार्य है, जैसे

  • PhonePe App Install होना चाहिए
  • SmartPhone होना चाहिए
  • Bank अकाउंट होना चाहिए
  • Bank Account से आपका मोबाइल लिंक होना चाहिए
  • आपके पास डेबिट या क्रेडिट होना चाहिए

PhonePe पर अकाउंट बनाना बहुत ही easy है.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल Play Store से PhonePe App इनस्टॉल करें.
  • PhonePe App इनस्टॉल होने के बाद Register Now पर क्लिक करे.
  • Register करने के लिए आपको अपने PhonePe App पर अपना मोबाइल नंबर और Personal जानकारी को डालना होगा. यहाँ पर आपको Bank Account में registered मोबाइल नंबर करना होगा.
  • जब आप यहाँ पर मोबाइल नंबर देंगे, तब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और PhonePe automatically verify भी हो जाएगा. इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, ई-मेल आईडी और चार डिजिट का पिन सेट करना होगा.
  • इस तरह से आप अपना PhonePe अकाउंट बना सकते है.

PhonePe के फायदें

  • PhonePe App से आप हर दिन 1 लाख रूपए तक का Transactions कर सकते है.
  • यह ऐप फ्री है इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है.
  • PhonePe से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है जिसके बाद आपको कॅश बैक भी मिलता है.
  • यह ऐप UPI पर आधारित है जो पूरी तरह से सुरक्षित है.
  • यह कई तरह की Language को सपोर्ट करता है, आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते है.
  • इस ऐप से आप कई तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है जैसे बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और आप इससे अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है.

PhonePe App से पैसे कैसे कमाएं

आप PhonePe App से पैसे भी कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले PhonePe बनाना पड़ता है और फिर इस App को अपने Refferal Link से अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है.

जब आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई भी इस App को Install करके अपना PhonePe बनाता है और इसके बाद जैसे ही वह अपना पहला Transaction करता है तो आपको 100 रूपए मिलते है.

इस प्रकार प्रत्येक Refferal Link के द्वारा आप 100 रूपए कमा सकते है. इस Refferal Link को आपको अधिक-अधिक लोगो करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करके अकाउंट बनाये और आप 100 रूपए कमा सके.

इसे शेयर करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे, Facebook, Instagram, Twitter और Whatsapp इत्यादि का उपयोग कर सकते है.

साथ ही अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए PhonePe से भुगतान करते है तो आप डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त कर सकते है. इस तरह से आप PhonePe से पैसे भी कमा सकते है.

ये भी पढ़े:-