Roposo App क्या है
रोपोसो (Roposo) एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफार्म है. जहाँ उपयोगकर्ता वीडियो और इमेज साझा कर सकते है, इसे दिल्ली आईआईटी के मयंक भंगड़िआ (CEO), अविनाश सक्सेना और कौशल शुभंक ने वर्ष 2013 में डेवलप किया था. इस ऐप पर यूजर टिकटॉक की तरह ही वीडियो और फोटो शेयर कर सकते है. यह 10 भारतीय भषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें 25 चैनल्स है. ऐप को 13-35 वर्ष की उम्र के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वीडियो बनाने के लिए यूजर फिल्टर्स, स्टिकर्स, वॉयस ओवर और इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही स्लो-मो, टाइम-लैप्स, पोट्रेट के साथ नेचुरल लाइट, स्टूडियो लाइट, स्टेज व स्टेज मोनो लाइट आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.6 है. इस एप्लीकेशन से आप अच्छे पैसे कमा सकते है. इस ऐप पर आपको पॉइंट्स (Points) के रूप में पैसे मिलते है. इसमें 10,000 पॉइंट्स के 10 रूपए मिलते है और आपके अकाउंट में जब 5000 पॉइंट्स हो जाते है तो आप इनको अपने paytm में ट्रांसफर कर सकते है.
ये भी पढ़े:
Leave a Reply