Roposo App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए…

Roposo App क्या है

रोपोसो (Roposo) एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफार्म है. जहाँ उपयोगकर्ता वीडियो और इमेज साझा कर सकते है, इसे दिल्ली आईआईटी के मयंक भंगड़िआ (CEO), अविनाश सक्सेना और कौशल शुभंक ने वर्ष 2013 में डेवलप किया था. इस ऐप पर यूजर टिकटॉक की तरह ही वीडियो और फोटो शेयर कर सकते है. यह 10 भारतीय भषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें 25 चैनल्स है. ऐप को 13-35 वर्ष की उम्र के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

वीडियो बनाने के लिए यूजर फिल्टर्स, स्टिकर्स, वॉयस ओवर और इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही स्लो-मो, टाइम-लैप्स, पोट्रेट के साथ नेचुरल लाइट, स्टूडियो लाइट, स्टेज व स्टेज मोनो लाइट आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.6 है. इस एप्लीकेशन से आप अच्छे पैसे कमा सकते है. इस ऐप पर आपको पॉइंट्स (Points) के रूप में पैसे मिलते है. इसमें 10,000 पॉइंट्स के 10 रूपए मिलते है और आपके अकाउंट में जब 5000 पॉइंट्स हो जाते है तो आप इनको अपने paytm में ट्रांसफर कर सकते है.

Roposo App के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामRoposo Live Online Shopping App
कंपनीGalance Digital Experience Pvt. Ltd.
हेड ऑफिसबैंगलोर, कर्नाटक, भारत
Roposo App के मालिकमयंक भंगड़िआ (CEO), अविनाश सक्सेना और कौशल शुभंक
कुल डाउनलोड10 करोड़ से अधिक
प्ले स्टोर पर रेटिंग4.1/5

Roposo App की विशेषताएं

  • Roposo एक भारतीय मोबाइल App है.
  • यह App 12 भारतीय भाषाओँ को Support करता है.
  • यह App एंड्राइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों को सपोर्ट करता है.
  • Roposo App में विडियो देखने के साथ-साथ इससे आप पैसे भी कमा सकते है.
  • इसमें Coin के रूप में पैसे मिलते है । 1000 Coin = 1 रूपये होते है.

ये भी पढ़े:- MPL पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है MPL App से पैसे कैसे कमाए?

Roposo App को डाउनलोड कैसे करें?

Roposo App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, Roposo App को आप आसानी से Google Play Store और Apps Store से डाउनलोड कर सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Play Store को ओपन करना है.
  • अब आप सर्च बार में Roposo टाइप करें और सर्च करें.
  • अब आपके सामने Roposo App दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके इसे Install करें.
  • Roposo App को इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें Language Select करना है. आप अपने अनुसार अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को रोपोसो पर Verify करवाना होगा. आप अपना नंबर Enter करना है आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Next के बटन पर क्लिक करना है.
  • अगले स्टेप में आपको अपने बारे में कुछ Information भरनी होगी जैसे कि Name, Age, Gender Fill करके Sign Up के बटन पर क्लिक करना है.अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप उसे Enter कर सकते हैं.
  • आप जैसे ही Sign Up पर क्लिक करेंगे तो आपका रोपोसो एप्प पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा.

Roposo App से पैसे कैसे कमाए

अब सबसे महत्वपूर्ण Point आता है कि आखिर Roposo App से पैसे कैसे कमाए. आप रोपोसो एप्लीकेशन से 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

Roposo App पर वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए

Roposo App से पैसे कमाने की बात करें तो Roposo App अन्य shorts Video Sharing App से बेहतर है, क्योकि यहाँ पर आपको Video देखने के पैसे मिलते है यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के विडियो देखने को मिलते है. विडियो देखने पर आपको कॉइन मिलते है, जिन्हें बाद में आप पैसो में बदल सकते है। और इन्हें अपने बैंक अकाउंट या UPI ID में ट्रान्सफर कर सकते है.

Roposo से Refer and Earn के द्वारा पैसे कमाए

Roposo App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है कि आप इस एप्प को अपने दोस्तों के साथ Share या Refer कर सकते हैं. यदि को व्यक्ति आपके द्वारा Refer किये गए Link से Roposo App Join करता है, तो आपको 50 से 60 रुपये Referral Income मिलता है. इस तरह से आप कई लोगो को Promo Code को शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

Roposo App में विडियो बनाकर पैसे कमाए

आप Roposo App पर खुद की विडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं. जब आप अपनी विडियो बनाकर पोस्ट करते है तो आपको इसके बदले में कुछ Coins मिलते हैं जिसे आप इन्हे पैसों में कनवर्ट कर सकते है. इसके अलावा रोपोसो एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने Follower की संख्या को बढ़ाना होगा फिर आपके पास रोपोसो से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प होंगें.

FAQs

Q: Roposo App क्या है?

Roposo एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफार्म है. जहाँ उपयोगकर्ता वीडियो और इमेज साझा कर सकते है.

Q: Roposo App के मालिक कौन है?

Roposo App को आईआईटी दिल्ली के मयंक भंगड़िआ (CEO), अविनाश सक्सेना और कौशल शुभंक ने वर्ष 2013 में डेवलप किया था.

ये भी पढ़े: