irctc rail ticke booking

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाए जानें पूरी जानकारी?

IRCTC एक रेल निगम सेवा है. इसकी स्थापना 1975 में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनो में यात्रियों के लिए खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई थी. IRCTC का फूल फॉर्म Indian Railway Catering and Tourism Corporation है. इसको हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के नाम भी जाना जाता है. IRCTC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

IRCTC भारत की सबसे बड़ी रेल कंपनी है. आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है इसकी देश भर में 5000 से अधिक कैंटीन है. भारत में कंपनी रेल नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सेवाएं भी प्रदान करती है. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in है. इसे भारत सरकार की देख रेख में चलाया जाता है.

आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट, खानपान और ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर पानी बेचना जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. IRCTC की वेबसाइट की मदद से आपके बहुत से कार्य आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको कही पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है.

आईआरसीटीसी इंटरनेट के माध्यम के जरिए काम करता है, और भारतीय रेलवे के पीआरएस प्रणाली के साथ ही ये लेन-देन के लिए यात्रियों को सुविधा प्रदान करता है. इसके जरिए यात्री आसानी से और मिनटों में अपनी यात्रा की टिकट बुक कर पाते हैं.

IRCTC क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध कराती है?

  • IRCTC के द्वारा आप किसी भी भारतीय रेल की ई-टिकट बुक कर सकते है.
  • IRCTC पोर्टल के द्वारा आप PNR की स्थिति को चेक कर सकते है.
  • IRCTC भारत में जगह- जगह रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराती है.
  • इसके द्वारा आप ई-टिकट और काउंटर टिकट कैंसिल कर सकते है.
  • लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस को चेक कर सकते है.
  • IRCTC के माध्यम से आप तत्काल योजना से कम समय में टिकट बुक कर सकते है.
  • IRCTC की मदद से केवल यात्रा की टिकट ही नहीं बल्कि इस कंपनी की वेबसाइट के जरिये हम भारत में किसी भी जगह पर होटल की बुकिंग भी करवा सकते है.

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाए

  • आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना होगा.
irctc1

  • अब आपको menu बार में Register का Option दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
irctc2

  • अब आपके सामने एक Registration फॉर्म ओपन होगा आपको अपनी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पासवर्ड, और Security Questions आदि डिटेल को सही सही भरना है. आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी information को भरना है वह आपको नीचे बताया जा रहा है-
irctc5

irctc6
irctc7
irctc8

  • Username : आपको अपना एक यूनिक Username रखना है Username में आप Character और Number का उपयोग करके Username बना सकते है.
  • Password : आपको एक strong पासवर्ड रखना है पासवर्ड में आप Alphabet, Numeric, और Special Character का उपयोग कर सकते है.
  • Security Questions : आपको जो सवाल याद रहे आपको वही भरना है.
  • Your Answer : अपने जो सवाल को चुना है आपको उसका Answer देना है.
  • First Name : आपको अपना पहला नाम भरना है.
  • Last Name : आपको अपने नाम का lastname भरना है.
  • Date of Birth : आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है.
  • Email-Id : आपको अपनी Email-id भरनी है.
  • Mobile Number : आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना है.
  • Nationality : आपको अपनी Nationality Indian सेलेक्ट करनी है
  • Address : आपको अपना पूरा पता भरना है
  • Country : आपको अपनी country India Select करनी है
  • State : आपको अपना State Select करना है
  • District/ City : आपको अपने शहर का नाम और जिले का नाम भरना है
  • Form fill कर Submit करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक Dialogue Box ओपन होगा. आपको Accept पर Click करना है.

irctc3

  • Accept पर Click करने के बाद एक Confirmation पेज ओपन होगा. आपको इस message के द्वारा यह बताया जायेगा की आपका Registraion Successfull हो गया है.

irctc4

IRCTC में Mobile और Email id वेरीफाई कैसे करें

आपको irctc के login पेज पर जाना है और वहां पर आपको अपने Userid और Password की मदद से login कर लेना है.

  • आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर Enter करके Verify Mobile with OTP पर Click करना है.
irctc9
  • आपके Mobile पर एक 6 अंकों का OTP आएगा उसे Enter करके Submit the OTP code पर क्लिक करना है.
irctc10
  • आपको अपना Email-Id Enter करना है इसके बाद Verify Email Id with OTP पर Click करना है.
irctc9 1
  • आपके Email-Id पर एक 6 अंकों का OTP आएगा उसे Enter करके Submit the OTP code पर क्लिक करना है.
irctc11

  • आपका Mobile और Email-Id Verify होने के बाद आपका अकाउंट succesfully वेरीफाई हो जाएगा. दोबारा login करके देख सकते है.
irctc12

IRCTC की वेबसाइट से e-Ticket कैसे ऑनलाइन बुक करें?

आप IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। हम आपको IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन e-Ticket बुक करने लिए step by step Process बता रहे है इन्हें फॉलो करके आप अपनी ट्रैन यात्रा की टिकट बुक कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाना है.
  • अपना User name, Password और Captcha का उपयोग करके SIGN IN पर Click करना है.
irctc13

  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा आपको उसे भरना है जैसे-

From : आपको जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है

To : आपको किस स्टेशन तक जाना है

Date : आपको जिस Date में यात्रा करनी है

All-Classes : आपको ट्रेन के जिस कोच में यात्रा करनी है जैसे Sleeper (SL), AC 2 Tier (2A), AC 3 Tier (2A), AC First Class (1A) आदि.

इसके बाद आपको Search Option पर क्लिक करना है.

irctc14

  • इसके बाद आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी आपको जिस ट्रेन में यात्रा करनी है उसे आपको select करके Book Now में क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी डिटेल जैसे आपका नाम, आयु, लिंग, Birth Preference, Food Choice और Payment Mode को select करके Continue पर click करना है.
irctc15

irctc16
  • इन Steps को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Irctc में e-Ticket book कर सकते है.

IRCTC से Train Running Status कैसे चेक करें?

IRCTC के द्वारा आप किसी भी ट्रेन का लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है. IRCTC के अलावा भी बहुत सी वेबसाइट और ऐप है जिसके द्वारा आप Train Running Status चेक कर सकते है.

etrain.info

erail.in

runningstatus.in

enquiry.indianrail.gov.in

railyatri.in

ये भी पढ़े:-