Howzat App क्या है? Howzat App से पैसे कैसे कमाए?

Howzat App एक ऑनलाइन फैंटसी गेमिंग एप्लीकेशन है. जहा पर आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है, और जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में, UPI, Paytm आदि के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते है. फैंटसी स्पोर्ट्स वे गेम होते है जिसे जितने के लिए आपकी गेमिंग स्किल्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स की नॉलेज का भी उपयोग करना पड़ता है.

फैंटसी गेम का इतना अधिक लोकप्रिय होने का कारण आज के में समय मार्किट में बहुत सी फैंटसी गेमिंग ऐप आ रही है. Howzat App में आप Cricket, Football, Kabbadi जैसे गेम्स में टीम बनाकर पैसे जीत सकते है. Howzat App को 2019 में Howzat प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया था.

Howzat App के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान है. लॉन्च होने के 2 साल के अंदर ही ये गेम खेल कर पैसे कमाने वाले App के बीच काफी पॉपुलर हो गया.

Howzat App के बारे में जानकारी

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामHowzat App
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिकHowzat Pvt. Ltd
कुल डाउनलोड की संख्या10 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.5 Star
ऑफिसियल वेबसाइटwww.howzat.com
कस्टमर सपोर्ट24*7
ईमेलsupport@howzat.com

Howzat App को डाउनलोड कैसे करें?

Howzat App को आप Play Store से या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है. Howzat App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें-

  • आपको सबसे पहले Howzat की Official website को विजिट करना होगा.
  • इसके बाद अपना Mobile नंबर Enter कर Get Link Option पर क्लिक करें.
howzat 01 1
  • आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा एक डाउनलोड लिंक आएगा जिस पर क्लिक कर आप App को Install कर सकते है.
  • अगर आपके Mobile पर App install नहीं हो रहा है तो आपको अपनी मोबाइल की Setting में जाकर Unknown Source को on कर देना है. इसके बाद आपके मोबाइल में Howzat App Install हो जाएगा।

Howzat App में Account कैसे बनाए?

  • सबसे पहले आपको Howzat App को अपने Smartphone फ़ोन में ओपन करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर Enter कर Continue पर Click करें.
Screenshot 20230327 143447
  • अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को Enter कर Verify पर Click करें.
  • Verify होते ही Howzat App में आपका Account बन जाएगा. अकाउंट बनने के बाद आप Howzat App में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.

Howzat App से पैसे कैसे कमाए?

1 – Refer And Earn के द्वारा Howzat App से पैसे कमाए

Howzat App के Refer and Earn के द्वारा आप अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर आप Howzat App दोस्तों के शेयर करते है और यदि आपका दोस्त आपके referral Code को यूज़ Howzat App में SignUp करता है तो आपको 50 रुपए का bonus मिलता है. अगर वह अपने Wallet में 100 रुपए Add करता है तो भी आपको 50 रुपए का Bonus मिलेगा.

आप जितने ज्यादा दोस्तों को जोड़ेंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे अगर आपके पास Fantasy Game खेलने के लिए पैसे नहीं है तो आप Refer Earn करके भी पैसे कमा सकते है. Howzat App का Refer And Earn Program बहुत ही शानदार है, अगर आपको क्रिकेट की ज्यादा नॉलेज नहीं है या फिर आपको Fantasy Game में ज्यादा रूचि नहीं तो आप Howzat App में Refer And Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.

2 – Fantasy Game खेलकर Howzat App से पैसे कमाए

Howzat App में आपको Cricket, Football, Hockey जैसे कई सारे गेम खेलने को मिलते है. आपको जिस गेम में सबसे ज्यादा रूचि है उसमे अपनी बेस्ट टीम Create करके Contest में जुड़ सकते है. अगर आपकी टीम अच्छा खेलती है तो लाखो, करोड़ो रुपये भी कमा सकते है.

Howzat App में पैसे Add कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Howzat App को ओपन करना है.
  • अब आपको पैसे Add करने के लिए सबसे ऊपर में Wallet के Option पर क्लिक करना है.
  • अब आपको जितना Amount Add करना है उस अमाउंट को Enter करें.
  • अब आपको Payment Method को Select करना है.
  • आप पैसे UPI, Credit Card, Debit Card और Net Banking का इस्तेमाल करके add कर सकते है। पैसे Add करने पर आपको कुछ Bonus भी मिलते है.

Howzat App से पैसे कैसे Withdraw करें?

  • सबसे पहले Howzat App में More ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Withdraw Option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी या BHIM, UPI, Paytm की डिटेल को Enter करें।
  • आप जितना Amount Withdraw करना चाहते है उस अमाउंट को Enter करें।
  • इसके बाद Withdraw के Option पर क्लिक करें.
  • आप Howzat App में एक दिन में कम से कम 200 रूपये Withdrawal और अधिकतम 2 लाख रूपये Withdrawal कर सकते हैं.

Howzat App में KYC कैसे करें?

  • Howzat App में KYC करने के लिए आपको More Option पर क्लिक करना है.
  • अब KYC के Option पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना आधार कार्ड और पैनकार्ड की फोटो को अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इन Steps को फॉलो करके आप Howzat App में KYC कर सकते है.

FAQs

Q: Howzat App के ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?
Howzat App के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान है.

Q: Howzat किस देश का App है?
Howzat भारत का App है?

ये भी पढ़े:-