UPI Full Form in Hindi
UPI का फुल फॉर्म है Unified Payments Interface UPI बैंकों से लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई एक पेमेंट सर्विस है, जिससे पैसों का लेनदेन ऑनलाइन UPI की मदद से बहौत जल्दी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं. UPI को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा संचालित किआ जाता है. UPI में IMPS (तुरंत फंड ट्रांसफर) की मदद से किसी अकाउंट में फंड ट्रांसफर. इससे फंड ट्रांसफर में NEFT से कम समय लगता है. UPI के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप निचे दिगई कोई भी लिंक्स से ले सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है.
UPI का Full Form क्या है ?
UPI का Full Form होता है Unified Payments Interface
- वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) या UPI ID: VPA का उपयोग करके मैप किए गए बैंक खाते में / से पैसे भेजें या अनुरोध करें।
- मोबाइल नंबर: मोबाइल नंबर का उपयोग करके मैप किए गए बैंक खाते में / से पैसे भेजें या अनुरोध करें।
- आधार: आधार नंबर का उपयोग करके मैप किए गए बैंक खाते में पैसे भेजें।
- खाता संख्या और IFSC: बैंक खाते में पैसे भेजें।
- क्यूआर कोड: क्यूआर कोड द्वारा पैसा भेजें जिसमें वीपीए, खाता संख्या और IFSC या मोबाइल नंबर संलग्न है।
UPI Kya Hai?
UPI Meaning in Hindi या UPI Id Ka Matlab “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (Unified Payment Interface)” होता है। UPI ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का एक नया तरीका है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) एवं भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू किया गया है, जनता की सुविधा के लिए। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो आपको Mobile के माध्यम से, दो बैंक एकाउंट्स के बीच में पैसे ट्रान्सफर करने में मदद करता है। UPI एक प्रकार की नई डिजिटल टेक्नोलॉजी है, जो कि वर्तमान समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लोग अक्सर पूछते रहते है कि UPI Id Kya Hoti Hai, इसलिए हमने सोंचा क्यों न आपको इसकी जानकारी प्रदान की जाये है।
यूपीआई की शुरुवात कब हुई
UPI की शुरुवात 11 अप्रैल 2016 को NPCI (National Payment Corporation On India) तथा RBI (Reserve Bank Of India) के द्वारा की गयी थी.
UPI को एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था. उस समय के गवर्नर डॉ रघुराम राजन जी ने इस प्रोजेक्ट को 21 सदस्य बैंकों के साथ शुरू किया था.
यूपीआई की सेवाएँ (UPI Service in Hindi)
UPI मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएँ यूजर को प्रदान करवाता है.
- वित्तीय सेवाएँ
- गैर वित्तीय सेवाएँ
चलिए अब इन दोनों सर्विस के बारे में समझते हैं.
UPI की वित्तीय सेवाएँ
UPI वित्तीय सेवाओं के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएँ यूजर को प्रदान करवाती है.
- पैसों को ट्रान्सफर करना.
- पैसों को प्राप्त करना.
- बैंक बैलेंस को Check करना.
- बिलों का भुगतान करना.
- ऑनलाइन रिचार्ज करना.
- किसी अन्य UPI यूजर को पैसों के लिए Request भेजना.
UPI की गैर वित्तीय सेवाएँ
UPI की गैर वित्तीय सेवाओं के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएँ सम्मलित हैं.
- PIN बनाना.
- PIN बदलना.
- OTP जनरेट करना.
- लेन – देन का पूरा विवरण देखना.
- QR कोड जनरेट करना.
- बैंक अकाउंट जोड़ना और हटाना.
- किसी Transaction में होनी वाली रुकावट के लिए पूछताछ करना.
यूपीआई के फायदे (Advantage of UPI in Hindi)
UPI को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे हैं. यहाँ नीचे हमने UPI के कुछ फायदों के बारे में आपको बताया है.
- UPI ऑनलाइन पेमेंट का सबसे सुरक्षित और फ़ास्ट माध्यम है.
- UPI से आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं यह सर्विस पूरे साल और 24 घंटे उपलब्ध रहती है.
- आप केवल एक एप्प के द्वारा किसी भी बैंक से पेमेंट कर सकते हैं.
- UPI से पैसे ट्रान्सफर करने पर आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है.
- पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको केवल सामने वाले की UPI ID की जरुरत होती है.
- UPI का उपयोग करना बहुत आसान है, इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं पड़ती है.
UPI से पैसे भेजने की कितनी लिमिट है? What is the limit to send money from UPI
भारत सरकार द्वारा UPI के माध्यम से पैसे भेजने की लिमिट भी निर्धारित की गई है। UPI के माध्यम से कोई भी नागरिक एक ट्रांजैक्शन में ₹100000 से अधिक पैसे नहीं भेज सकता है। एक लाख से अधिक रुपए भेजने के लिए आपको कई ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे भेजने होंगे।
UPI ID कैसे बनायें (How to Create UPI ID in Hindi)
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले UPI ID जनरेट करनी होगी. आप बैंकों के एप्लीकेशन के द्वारा या किसी UPI आधारित एप्प को डाउनलोड करके UPI ID बना सकते हैं. किसी भी App में UPI ID बनाने की प्रोसेस समान ही रहती है.
हमने आपको आगे UPI ID बनाने की पूरी प्रोसेस स्टेप वाइज बताई है. इस प्रोसेस में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप BHIM, Google Pay, Phone Pe, Amazon या Paytm में आसानी से UPI ID बना सकते हैं. यह चारों एप्लीकेशन UPI पेमेंट के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद मानी जाती है.
- सबसे पहले आप Google Pay, BHIM, PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
- इसके बाद मोबाइल नंबर के द्वारा इन एप्लीकेशन में Sign In कीजिये.
- यह आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी बैंक अकाउंट आपके सामने दिखा देंगें.
- आप जिस भी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल लेन – देन के लिए करते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
- इसके बाद आपको 4 या 6 अंकों का एक PIN जनरेट करना है, इस पिन को संभाल कर रखें किसी भी व्यक्ति को यह पिन ना बतायें. इस पिन का इस्तेमाल आपको हर बार एप्प में Login करने तथा पेमेंट भेजने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए करना होता है.
- जब आपको पिन बनकर तैयार हो जाती है तो आप UPI का इस्तेमाल करके पैसों की लेन – देन कर सकते हैं.
UPI बनाने के लिए 4 जरूरी चीजों की आवश्कता पड़ती है |
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड
- स्मार्टफोन
UPI APP LIST
- Phonepe
- Google Pay
- Paytm
- Bharatpay
- Angelone
- Freecharge
List of UPI Banks
- State Bank of India
- Kotak Mahindra Bank
- ICICI Bank
- HDFC
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Catholic Syrian Bank
- DCB
- Federal Bank
- Karnataka Bank KBL
- Punjab National Bank
- South Indian Bank
- United Bank of India
- UCO Bank
- Union Bank of India
- Vijaya Bank
- OBC
- TJSB
- IDBI Bank
- RBL Bank
- Yes Bank
- IDFC
- Standard Chartered Bank
- Allahabad Bank
- HSBC
- Bank of Baroda
- IndusInd
युपीआई का फुल Form क्या है?
युपीआई का पूरा नाम Unified Payments Interface है जिसे कि हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहते हैं.
युपीआई कोड कितने अंकों का होता है?
युपीआई कोड 4 या 6 अंकों का होता है. जैसे SBI का UPI पिन 6 अंकों का तथा ICICI बैंक का पिन 4 अंक का होता है.
क्यूआर कोड (QR) और बारकोड (Barcode) क्या है? ये कैसे काम करता है
FTP क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है, जाने पूरी जानकारी
पैनकार्ड क्या है ये क्यों जरुरी है? इसे कैसे बनवाएं
Google Assistant क्या है?
Computer Vision Syndrome(CVS)क्या है?
भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची 2023