MP Domicile Certificate 2024 : MP मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

MP निवास प्रमाण पत्र एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज होता है जो सरकार द्वारा आपके निवास स्थान की प्रमाणित कर आपको दिया जाता है। और उम्मीदवार Domicile Certificate Madhya Pradesh का उपयोग सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।

मूल निवास प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश प्रदेश | MP Domicile Certificate 2024

दस्तावेज का नाममूल निवास प्रमाण पत्र
उद्देश्यराज्य के नागरिक का प्रमाण देना
लाभसरकार के द्वारा जारी की जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए और आवश्यक दस्तावेज बनाने के लिए
शुल्कगरीबी रेखा के नीचे – ₹0 SC/ST/ OBC – ₹10General – ₹20
डिपार्टमेंटराजस्व विभाग
राज्यमध्य प्रदेश
देशभारत


MP Domicile Certificate 2024: ऊपर बताई गई जानकारी से आप समझ पाए होंगे कि Domicile Certificate बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होता है। इसे बनवाने में गरीबी रेखा के नीचे वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता और एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को ₹10 का शुल्क लगता है इसके अलावा सामान्य जाति के लोगों को ₹20 का शुल्क लगता है। 

आपको यह  ही मालूम होना चाहिए कि Madhya Pradesh Domicile Certificate के लिए नागरिक को कम से कम 10 वर्ष के लिए मध्यप्रदेश राज्य में निवास करना होता है। इसके बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ब्लॉक या राजस्व विभाग कार्यालय से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और ई डिस्टिक की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी विस्तारपूर्वक प्रक्रिया नीचे बताई गई है। 

Screenshot 2023 12 24 at 5.53.44 PM

मध्यप्रदेश स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन Apply

योग्य आवेदक एमपी निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑफ़लाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

मध्य प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन पत्रिका
  • पते का प्रमाण ( मतदाता पहचान पत्र , पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल या पानी का बिल)
  • हाउस टैक्स रसीद
  • स्कूल प्रमाणपत्र (मार्कशीट या स्थानांतरण प्रमाणपत्र)
  • पहचान प्रमाण
  • मप्र में संपत्ति के स्वामित्व का विवरण, यदि कोई हो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online : ऑनलाइन मेथड से निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार के e-district पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको e-district Portal पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आप “नागरिक पंजीयन” पर क्लिक करेंगे।
  • जब आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते हैं तो अब आप इस पोर्टल पर फिर से आएंगे और Login के विकल्प पर क्लिक करेंगे। अब आप User ID और Password डालकर पोर्टल पर लॉगइन करेंगे।
  • अब आप के सामने निवास प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आप सभी आवश्यक विवरण भरेंगे।
  • अब आपको पोर्टल पर दिए गए सभी विशेष एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आप अपने भरे गए फॉर्म को Submit कर देंगे।
  • यदि आप खुद से ही ऑनलाइन मेथड द्वारा मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  • अब जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाता है, तो आपको एक Application Number मिल जाएगा जिसे आप सावधानी से नोट कर के रख ले।

MP Domicile Certificate Download

चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि आवेदन करने के बाद अगर आप का Domicile Certificate बन जाता है, तो आप इसे डाउनलोड कैसे करेंगे।

Step1 : MP E District Portal पर जाएं.

इसके लिए आप सबसे पहले MP e-district Portal पर जाएंगे। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Direct मध्य प्रदेश e-district Portal पर आ सकते हैं।

http://mpedistrict.gov.in/MPL/Index.aspx

Step2 : आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक करें.

पोर्टल पर आने के बाद आपको यहां पर कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे, जिसमें से आपको “आवेदन की स्थिति जाने” के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step3 : पंजीकरण क्रमांक डालें.

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा, जहां पर आप अपना वह पंजीकरण क्रमांक, मोबाइल नंबर, डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचें, का आप्शन दिखाई देगा| इनमें से आपको पंजीकरण क्रमांक चुन लेना है| आपको निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद पंजीकरण क्रमांक मिला होगा। उसके बाद आप कैप्चा कोड भरेंगे और “खोजे” पर क्लिक करेंगे।

Step4 : MP Domicile Certificate Download करें.

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका Application Status खुलकर आ जाएगा, जहां पर “निराकरण की स्थिति” का एक विकल्प दिया होगा। यहां पर अगर Disposed लिखा हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और आप अपना MP Domicile Certificate Download कर सकते हैं।

प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप View वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसमें से आप प्रमाण पत्र वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।

भारत के टॉप 10 हिंदी ब्लॉग कौन से हैं ? Best Hindi Blog 2024

दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट किस देश में है ? Top 10 Digital Payment List

Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है?

Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है?