दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट किस देश में है ? Top 10 Digital Payment List

टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट में भारत सबसे टॉप पर, चीन दूसरे नंबर पर

पूरी दुनिया के टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत टॉप पर है। जबकि चीन दूसरे नंबर पर है। अमेरिका जैसा विकसित देश इस मामले में 9 वें नंबर पर है। जापान सातवें नंबर पर है।

CountryNumber Of Transactions
1भारत (INDIA)25.5 बिलियन
2चीन (China)15.7बिलियन
3साउथ कोरिया (South Korea)6बिलियन
4थाईलैंड (Thailand)5.2बिलियन
5यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)2.8बिलियन
6नाइजीरिया (Nigeria)1.9बिलियन
7जापान (Japan)1.7बिलियन
8ब्राज़ील (Brazil)1.3बिलियन
9अमेरिका (United States)1.2बिलियन
10मेक्सिको (Mexico)0.9बिलियन

डिजिटल लेनदेन में वृद्धि

भारत में लगातार डिजिटल पेमेंट के ट्रेंड में तेजी आ रही है. देश में साल 2016 में जब नोटबंदी हुई तो बड़े पैमाने पर लोगों ने डिजिटल पेमेंट का विकल्‍प चुना. साल 2020 से इसमें कोविड-19 महामारी की वजह से और तेजी आई है. अनुमान लगाया गया है कि भारत में साल 2025 तक डिजिटल पेमेंट्स की आदत में 71.7 फीसदी तक का इजाफा हो जाएगा. वहीं, कैश और चेक से पेमेंट बस 28.3 फीसदी ही रह जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक इंस्टैंट पेमेंट का वॉल्यूम का हिस्सा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट का हिस्सा 37.1 और 34.6 पर्सेंट रह सकता है। साल 2024 तक रियल टाइम पेमेंट वॉल्यूम कुल इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन में 50 पर्सेंट से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:-

%d bloggers like this: