CNG और LPG इन दोनों गैस में अंतर जानिए

CNG Full Form – CNG और LPG गैस में अंतर जानिए

CNG ka full form

CNG और LPG यह नाम आप में से बहुत से लोगो ने सुना होगा, और कुछ लोगो को पता भी होगा कि यह क्या है. आज हम जानेंगे सीएनजी और एलपीजी क्या है और इनके बीच क्या अंतर होता है और ये किस तरह से एक दूसरे से अलग है ।

घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिल्ली में फिलहाल 900 रुपये है

दिल्ली में प्रति किलो सीएनजी की कीमत फिलहाल 75.61 रुपये (आईजीएल), 80 रुपये (एमजीएल) और 83.9 रुपये (अडानी गैस) है

CNG का full form Compressed Natural Gas है। हिंदी में सीएनजी का फुल फॉर्म संपीडित प्राकृतिक गैस होता है। CNG को Green Fuel के रूप में भी जाना जाता है। सीएनजी का इस्तेमाल पेट्रोल, डीजल और प्रोपेन या LPG के विकल्प के रूप में किया जा सकता है।

किन केमिकल्स से बने होते हैं सीएनजी और एलपीजी


इन दोनों प्राकृतिक गैस में मुख्य अंतर इनके कॉम्पोनेन्ट का होता है. सीएनजी मुख्यतः मीथेन से बना होता है जबकि एलपीजी प्रोपेन का बना होता है. इन दोनों के बीच का यह रासायनिक अंतर उनकी कीमत और उपयोगिता निर्धारित करता है. मीथेन प्रचुरता वाला सीएनजी(CNG) प्रोपेन और ब्यूटेन से बने एलपीजी(LPG) की तुलना में सस्ता होता है. 

CNG क्या है ? CNG Kya Hai in Hindi

CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas है जो की नेचुरल गैस गैस को कंप्रेस कर के बनाई जाती है.यह पूरी तरह से नेचुरल गैस है. इस गैस का उपयोग अधिकतर वाहनों के ईधन के रूप में किया जाता है ।

यदि आप अपने वाहन को CNG गैस से चलाते है तो यह पेट्रोल डीजल के मुकाबले सस्ती पड़ती है और इससे प्रदूषण भी न के बराबर होता है. भारत सरकार भी इस गैस का अधिक उपयोग पर जोर दे रही है. इसके अलावा सीएनजी पेट्रोल से सस्ती है ।

सीएनजी का उपयोग और लाभ

  • सीएनजी का उपयोग करने वाले वाहनों के लिए कम रखरखाव लागत
  • फैल या वाष्पीकरण के माध्यम से ईंधन की हानि न्यूनतम है
  • आसानी से और समान रूप से हवा के साथ मिल जाता है
  • हानिकारक गैसों के कम उत्पादन/कम प्रदूषण के कारण उपयोग करने के लिए सुरक्षित
  • उच्च दक्षता

CNG का फुलफॉर्म क्या है ? What is the full form of CNG?

Hindi में सीएनजी का फुल फॉर्म है कंप्रेस्ड नेचुरल गैस है | CNG का full form Compressed Natural Gas है |


LPG क्या है ? LPG Kya Hai in Hindi

LPG का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas है ये कई गैसों का मिश्रण होता है जैसे प्रोपेन, प्रोपलीन, ब्यूटेन और ब्यूटाइलीन. इसे पेट्रोलियम शोधन के उप उत्पाद के रूप में उत्पादित किया जाता है ।

यह प्राकृतिक गैस के विपरीत होती है मतलब यह हवा में भरी होती है. इस गैस का इस्तेमाल खाना बनाने, वाहनों के ईधन के रूप में और मोटर को चलाने के लिए किया जाता है ।

एलपीजी (LPG) के लाभ

एलपीजी का उपयोग करने के प्रमुख लाभों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • एक स्वच्छ जलने वाला ईंधन जो गैस कुकर में धुआं नहीं बनाता
  • कोयले की तुलना में कम मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करता है
  • संसाधन कुशल
  • परिवहनीय ऊर्जा प्रदान करता है

LPG का फुलफॉर्म क्या है ? What is the full form of LPG ?

Hindi में एलपीजी का फुल फॉर्म है लिक्विड पेट्रोलियम गैस है | LPG का full form Liquefied Petroleum Gas है।

CNG और LPG में अंतर

LPG लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस के मुख्य घटक प्रोपेन, ब्यूटेन और अन्य गैसें होती हैं जबकि CNG कंप्रेस्ड नेचुरल गैस में मुख्य रूप से मीथेन गैस होती है।

  • सीएनजी एक गैस है जो कि नेचुरल गैस को कंप्रेस कर के बनती है जबकि एलपीजी कई गैसों का मिश्रण होता है
  • सीएनजी में हाई डेंसिटी और काम प्रेसर होता है और एलपीजी भी हाई डेंसिटी होती है.
  • सीएनजी मुख्य रूप से वाहनों के ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है जबकि एलपीजी को खाना पकाने के अलावा वाहन के ईधन में भी उपयोग की जाती है.
  • सीएनजी को नेचुरल गैस को कम्प्रेस्ड करके बनाया जाता है जबकि एलपीजी को कई गैसों के मिश्रण से बनाया जाता है.
  • सीएनजी के मुकाबले एलपीजी ज्यादा प्रदूषण पैदा करती है.

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. आप इसे facebook या twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करके और लोगो तक पहुंचाए. धन्यवाद !

कैसे शुरू करें सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन (How To Open CNG and LPG Gas Station In Hindi)

Full Detail

Difference Between CNG and LPG in Hindi

अब तक आपने यह तो जान लिया कि आखिर एलपीजी और सीएनजी क्या होता है। अब हम जानेंगे कि LPG और CNG में क्या अंतर होता है। 

lpg and cng difference in hindi

क्रLPG CNG 
1. यह खाना पकाने के लिए उपयोग की जाती है।यह वाहनों के ईंधन के रूप में उपयोग की जाती है।
2.यह कई गैसों के मिश्रण से बनाई जाती है।यह नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके बनाई जाती है।
3. यह प्रोपेन और ब्यूटेन जैसी गैसों का मिश्रण होती है।यह नेचुरल गैस का संपीडित भाग होती है। 
4. यह उच्च ताप पर द्रव अवस्था और सामान्य ताप पर गैसीय अवस्था में होती है।इसे द्रव अवस्था में लाने के लिए 0 डिग्री C से भी कम तापमान की जरूरत होती है।
5. यह गैस दूसरे ईंधन से सस्ती होती है तथा पर्यावरण प्रदूषण भी न के बराबर करती है।यह भी अन्य ईंधन की तुलना में सस्ती होती है तथा इससे पर्यावरण प्रदूषण भी काफी कम होता है। 

LPG का फुलफॉर्म क्या होता है ? LPG ka full form

LPG का फुलफॉर्म Liquefied Petroleum Gas होता है।

CNG का फुलफॉर्म क्या होता है ? cng ka full form

CNG का फुलफॉर्म Compressed Natural Gas होता है |

CNG स्टेशन किस राज्य में है कैसे देखें ?

प्ले स्टोर (Google Play Store) से CNG Eco Connect App डाउनलोड कर के आप लाइव स्टेशन देख सकते है |

PNG का फुलफॉर्म क्या होता है ? PNG ka full form

Piped Natural Gas

ये भी पढ़े:-