Cloud Storage क्या है

Cloud Storage क्या है?

Cloud Storage क्या है- दोस्तो हमने कई बार लोगो को Cloud Storage के बारे मे बात करते हुए सुना है या फिर कहीं इस चिज़ को लिखा हुआ देखा है। दरअसल ये Storage की दुनिया मे आयी ऐसी क्रांती है जिसने Storage का पुरा मतलब बदल दिया है पेहले के समय मे हम लोग floppy का उपयोग करते थे फिर उसमे Storage की कमी मेह्सुस की जाने लगी तो हम VCD, DVD क उपयोग करने लगे जिससे भी हमारी जरुरते पुरी नही हो पा रही थी तो हमने Pendrive का उपयोग शुरु किया पर कहते है ना की इंसान की जरूरतें और ज्यादा की चाहत कभी खत्म नही होती बस इसी आदत ने हमे आज Cloud Storage के समक्ष लाके खड़ा कर दिया है आम भाषा मे कहे तो ये storage की ऐसी तकनीक है जिसमें हम बिना किसी storage hard drive के अपने सारे data को इंटरनेट server मे store करके रख लेते है इसका सबसे बड़ा फयदा यह है की अपने data का उपयोग हम कभी भी और कहीं भी कर सकते है बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ इसका चलन बढ़ता चला जा रहा है। उम्मीद है आपको Cloud Storage क्या है?, समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, आप निचे दि गई कोई भी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दि गई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें.


Posted

in

, ,

by