Clubhouse App क्या है? What is ClubHouse

यह एक ऑडियो बेस्ड चैट एप्प है जिसमें आपको लोगों से केवल अपनी Voice के द्वारा चैट कर सकते हैं।

आजकल लोग content को पढ़ने से ज्यादा सुनने में रूचि रखते हैं, जो content audio का format में होता है उसको Podcast बोलते है। ऐसे ही एक Social media app जिसका नाम Clubhouse App है।

Clubhouse App एक Audio Based social network platform है, जिसको हर कोई Join नहीं करसकता! इसको इस्तेमाल करने के लिए किसी दोस्त से invite link लेना जरुरी है।

अपने बहुत सारे social media application चलाया होगा और आजकल Phone Call से ज्यादा लोग चैटिंग करना पसंद करते है। लेकिन Clubhouse एक ऐसा app हे जिसमे आप अपने voice के जरिए चाट करने के साथ साथ दूसरों की बार्तालाप भी सुनसकते है।

क्या Clubhouse App safe है?

हा यह app आपके लिए बहुत ही safe है क्युकी ये आप आपके किसी भी personal data को चुराती नहीं है। ये आपके सारे details को safe रखती है।

क्लब हाउस एप्लीकेशन जानकारी

एप्प लांच कंपनीअल्फा एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी
लांच किया गयावर्ष 2020 में
उपलब्ध है एप्पलऔर आईओएस प्लेटफॉर्म पर
एप्प श्रेणीऑडियो चैट इनविटेशन सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन
एप्प बनाने वाले व्यक्तिपॉल डेविसन और रोहन सेठ
एप्प वॉल्यूमलगभग एक बिलियन डॉलर
एप्प उद्देश्यप्राइवेसी के साथ उपभोक्ताओं को ऑडियो चैट इनविटेशन
सोशल नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान करना और वह भी निशुल्क रूप में
एप्प रेटिंग4.5 स्टार

ये भी पढ़े:

Cloud Storage क्या है?
Cache Memory क्या है?
COMPUTER पढ़ाई में क्यो जरूरी है?
क्यूआर कोड (QR) और बारकोड (Barcode) क्या है? ये कैसे काम करता है
पैनकार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? जाने पूरी जानकारी
Computer Vision Syndrome(CVS)क्या है?