IPL 2024 – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले TOP 10 बल्लेबाज

आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग भारत की प्रोफेशनल टी-20 क्रिकेट लीग है. जो हर साल आयोजत की जाती है जिसमे न केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि दुनिया के सभी देशों के खिलाडी हिस्सा लेते है. इस टी-20 लीग की शुरुआत साल 2008 में BCCI (Board of Control for Cricket in India) के द्वारा की गयी थी. अब तक आईपीएल के कुल 15 सीजन हो चुके है. और इसके 16वे सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2024 से होने जा रही है.

साल 2021 तक आईपीएल में कुल 8 टीम ही शामिल होती थी पर साल 2022 के आईपीएल सीजन में 2 नयी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है. अब आईपीएल में 10 टीम है. आईपीएल में न केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि दुनिया के सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है जिसके कारण आईपीएल की लोकप्रियता पूरी दुनिया में देखने को मिलती है.

आईपीएल का पहला संस्करण राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपने नाम किया किया था.आईपीएल के इतिहास मई सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) है. मुंबई इंडियंस (MI) अब तक पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम है.

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

IPL 2023 – TOP 10 Batsman

1. विराट कोहली

विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम से खेलते है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान भी रह चुके है. विराट कोहली ने अब तक 223 मैचों में 129.15 की स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए है. इनका एवरेज 36.20 का है. विराट कोहली ने अब तक 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए है. विराट ने अब तक 578 चौके और 218 छक्के लगाए है. विराट का हाईएस्ट स्कोर 113 रन है.

2. शिखर धवन

शिखर धवन– गब्बर के नाम से मशहूर विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है. शिखर धवन वर्तमान समय में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते है. शिखर धवन ने आईपीएल में अब तक 206 मैचों में 126.35 की स्ट्राइक रेट से 6244 रन बनाए है. इनका एवरेज 35.08 का है. धवन ने अब तक 2 शतक और 47 अर्धशतक लगाए है. धवन ने अब तक आईपीएल में 701 चौके और 136 छक्के लगाए है. धवन का सर्वाधिक स्कोर 106 रन नाबाद है.

3. डेविड वार्नर

डेविड वार्नर – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर है. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलते है. डेविड वार्नर ने 162 मैचों में 140.69 स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए है. वार्नर ने अब तक 4 शतक और 54 अर्धशतक लगाए है. डेविड वार्नर ने 561 चौके और 211 छक्के लगाए है. डेविड वार्नर का सर्वाधिक स्कोर 126 है.

4. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा – आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है रोहित शर्मा. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल के 227 मैचों में 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 बनाए है. रोहित का एवरेज 30.30 का है. रोहित ने आईपीएल में अब तक 1 शतक और 40 अर्धशतक लगाए है. रोहित ने 519 चौके 240 छक्के भी लगा चुके है. रोहित सर्वाधिक स्कोर 109 रन नाबाद है.

5. सुरेश रैना

सुरेश रैना – मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर है. सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले है. रैना ने अब तक खेले 205 मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए है. रैना का एवरेज 32.52 का है. रैना ने आईपीएल में अब तक 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है. रैना ने 506 चौके और 203 छक्के लगाए है. रैना का सर्वाधिक स्कोर 100 नाबाद है.

6. एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स – मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो चुके है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में छटवें नंबर पर है. एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में खेले 184 मैचों में 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए है. इनका एवरेज 39.70 का है. एबी डी विलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए है. एबी डी विलियर्स ने 413 चौके और 251 छक्के भी लगाए है. एबी डी विलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 रन पर नाबाद है.

7. महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 7वें स्थान पर है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है. धोनी आईपीएल सबसे सफल कप्तानों में से एक है. धोनी ने 234 मैचों में 135.20 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाये है. धोनी ने 24 अर्धशतक बनाए है. धोनी का एवरेज 39.20 का है. धोनी ने 346 चौके और 229 छक्के लगाए है. धोनी का सर्वाधिक स्कोर 84 रन नाबाद है.

8. क्रिस गेल

क्रिस गेल – वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 8वें स्थान पर है. क्रिस गेल ने आईपीएल में खेले में 142 मैचों में 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए है. इनका एवरेज 39.72 का है. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए है. और वही 31 अर्धशतक लगाए है. क्रिस गेल का सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद है.

9. रोबिन उथप्पा

रोबिन उथप्पा – चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में खेले अब तक के 205 मैचों में 130.35 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए है. रोबिन उथप्पा ने 27 अर्धशतक लगाए है. इनका एवरेज 27.51 का है. उथप्पा ने 481 चौके और 182 छक्के लगाए है. उथप्पा का सर्वाधिक स्कोर 88 रन है.

10. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक – आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिनेश कार्तिक 10वें स्थान पर है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में खेले 229 मैचों में 132.65 के स्ट्राइक रेट से 4376 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक ने 19 अर्धशतक लगाए है. इनका एवरेज 26.85 का है. दिनेश कार्तिक ने 406 चौके और 125 छक्के लगाए है. दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 97 रन नाबाद है.


Posted

in

, ,

by