Server कंप्यूटर की तरह ही एक कंप्यूटर होता है जिसमे एक स्पेशल सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रहता है उस सॉफ्टवेयर को हम server कहते हैं यह सॉफ्टवेयर इन्टरनेट के जरिये अन्य computers जिन्हें हम client कंप्यूटर कहते है को सुचना या Data भेजने का काम करता है, जिसे Server कहते हैं। जिस तरह से web browser एक client यानी हमारे कंप्यूटर में इनस्टॉल होकर इन्टरनेट से आने वाली data को fetch करता है या रिसीव करता है उसी तरह सर्वर data को भेजने का काम करता है हमारा web browser server द्वारा भेजी गयी data को receive करता है। यहाँ पर server और web browser दोनों बस एक application सॉफ्टवेयर होते हैं जो अलग-अलग कंप्यूटर में इनस्टॉल होते हैं जिन्हें client व server कहा जाता है। Server के बारे में और अच्छे से जानने के लिए आप निचे दिगई कोई भी लिंक्स से ले सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दिगई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें
सर्वर की आवश्यकता क्यों है
computer क्षेत्र में हमेशा सुनाई देता है “Server” नाम को शब्द Serve से लिया गया है जिसका हिंदी अर्थ परोसनेवाला होता है. वास्तव में यह उपयोगकर्ता के अनुरोध पर उसके लिए web page को serve करता है. यह सवाल कि server की आवश्यकता क्यों है आपको सर्वर को समझने में काफी सहायता करेगा