NEFT क्या है 1

NEFT क्या है? NEFT कैसे काम करता है? What is NEFT in Hindi

NEFT क्या है?

NEFT यानी National Electronics Fund Transfer एक भुगतान प्रणाली है. जो एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में आसानी और सेफ तरीके से पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है. आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग पर बढ़ते प्रभाव के साथ NEFT फंड ट्रांसफर करने का सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक बन चूका है. इस फंड ट्रांसफर प्रोसेस को RBI द्वारा संचालित किया जाता है. इस प्रोसेस को 2005 में शुरू किया गया था. ये काफी सुरक्षित है.

NEFT का प्रमुख लाभ यह है कि यह किसी भी शाखा के किसी भी खाते से किसी भी स्थान पर स्थित किसी अन्य बैंक खाते में फंड ट्रांसफर कर सकता है. NEFT नेफ्ट प्रणाली भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा योजना के तहत भारत से नेपाल में फंड ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती है.

NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करते है

Step-1

अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉग-इन करें.

Step-2

NEFT फंड ट्रांसफर सेक्शन में जाएं.

Step-3

लाभार्थी का नाम, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड enter कर ऐड करें.

Step-4

लाभार्थी के सफलतापूर्वक ऐड हो जाने के बाद आप NEFT ट्रांसफर start कर सकते है.

NEFT के इस ट्रांजेक्शन बैचों में किए जाते है. हर आधे घंटे पर एक बेच होता है, जो कि सुबह 8 से शाम 7 बजे होते है.

NEFT ट्रांसक्शन चार्ज

आपको ये जानकारी जरूर जानना चाहिए क्यों की जब भी आप NEFT द्वारा पैसे पैसे भेजते है तो अलग अलग राशि के अनुसार आपको कुछ फीस चार्ज के रूप में देना पड़ता है. NEFT ट्रांसक्शन के लिए क्या चार्ज देना होता है तो आइये जानते है

Transaction ChargesNEFT Fees
Amounts Rs. 10000 के लिएRs. 2.50 + Applicable GST
Amounts Rs. 10000 से लेकर Rs 1 लाख तक Rs. 5 + Applicable GST
Amounts Rs. 1 लाख से Rs. 2 लाख तक Rs. 15 + Applicable GST
Amounts Rs. 2 लाख से Rs. लाख तक Rs. 25 + Applicable GST
Amounts Rs. 5 लाख से 10 लाख तक Rs. 25 + Applicable GST

NEFT के ये चार्जेज फिक्स नहीं होते है और ये समय के साथ बदलते रहते है. इसलिए आप जिस भी बैंक से NEFT ट्रांजक्शन करना चाहते है तो आप चार्जेज के बारे में पता कर लें.

NEFT की सुविधा देने वाले बैंक

  • State Bank of India (SBI)
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Bank of Baroda
  • Syndicate Bank
  • Punjab National Bank
  • Dena Bank
  • Axis Bank
  • Union Bank of India
  • Central Bank of India

ये भी पढ़े:-

Comments

2 responses to “NEFT क्या है? NEFT कैसे काम करता है? What is NEFT in Hindi”

  1. rahimin Avatar
    rahimin

    apne bahut hi achi knowledge di hai NEFT Kya Hai ? thanks for sharing this knowledge

  2. adil Avatar
    adil

    hindime.net apne bahut hi achi jaankari di hai hume NEFT Kya Hai apne NEFT ke baare me bahut hi detail me btaya hai bahut bahut dhanyawad aapka

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *