SMPS क्या है? ( What is SMPS in Hindi )

SMPS का पूरा नाम है Switch Mode Power Supply. ये एक Electronic Circuit है

कंप्यूटर में यह SMPS System Unit के अंदर Back Side में लगा होता है जिसमे बहार से पावर केबल लगाया जाता है इसी के माध्यम से SMPS को 220V AC इनपुट दिया जाता है।

SMPS कंप्यूटर का एक Internal Hardware Part होता है जो सिस्टम यूनिट के अंदर लगे सभी Internal Parts जैसे- Motherboard, Hard Drive, DVD Drive इत्यादि को Required Power देने का कार्य करता है।

यह SMPS 220 Volt AC Input लेकर Multiple DC Output जैसे- 12V, 5V, 3.3V की सप्लाई High Ampere के साथ देने का काम करता है जो सिस्टम के अंदर बने अलग-अलग सर्किट को जाता है।

SMPS Kya Hai – What is SMPS in Hindi

SMPS की फुल फॉर्म SWITCH MODE POWER SUPPLY होती है. बिजली की आपूर्ति एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है जिसका उपयोग कंप्यूटर या मशीनों जैसे उपकरणों या भार को विद्युत शक्ति प्रदान करने के लिए किया जाता है. इन विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक भारों को विभिन्न श्रेणियों में और अलग-अलग विशेषताओं के साथ शक्ति के विभिन्न रूपों की आवश्यकता होती है. इस कारण से कुछ बिजली इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्टर्स या पावर कन्वर्टर्स का उपयोग करके शक्ति को आवश्यक रूपों वांछित गुणों के साथ में परिवर्तित किया जाता है.

SMPS के प्रकार (Types of SMPS in Hindi)

विभिन्न प्रकार के SMPS निम्नलिखित हैं:

  1. D.C. to D.C. Converter
  2. Forward Converter
  3. Flyback Converter
  4. Self-Oscillating Flyback Converter

ये भी पढ़े:-