Pixel image kya hota hai ?
दोस्तो Pixel के बारे मे हमनें काफी बार सुना ही होगा जब हम मोबाइल या कम्प्यूटर मे youtube से किसी वीडियो को देखते है तो उसमें हमें वीडियो की quality के कई विकल्प दिखाई देते है जिससे हम उस वीडियो को और ज्यादा बेह्तर या कुछ कम quality के साथ देख सकते है
youtube जो विकल्प आते है वो 240p, 480p, 720p और 1080p होते है इन अंको के आगे लिखे p का मतलब pixel होता है जैसे-जैसे हम ज्यादा अंक वाले विकल्प को चुनते है वैसे-वैसे वीडियो औऱ बेहतर होता चला जाता है।
आजकल जो भी नया mobile फोन लेने जाते है तो सब दुकानदार से यही पूछते है की screen कितने Pixel की है दरअसल स्क्रीन मे जितने ज्यादा pixels होते है स्क्रीन उतनी ज्यादा बेहतर दिखे देती है जिसे हम स्क्रीन की quality अच्छी है कहते है ये स्क्रीन की quality अच्छी या बुरी, सही मायनों मे pixels के ज्यादा या कम होने से होती है इसलिये वीडियो देखने के शौ़कीन लोगों को ज्यादा pixel वाले मोबाइल या कम्प्यूटर मे निवेश करना चाहियें जिससे वह अपने वीडियो का उचित आनंद ले सकें
pixel ही आपके डिवाइस के स्क्रीन मे जान डालती है और बेहतर बनाती है। उम्मीद है आपको Pixel क्या है?, समझ में आया होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए, आप निचे दि गई कोई भी लिंक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने सबसे अच्छे आर्टिकल की लिंक यहाँ पर आपको दिखाई है. निचे दि गई किसी भी लिंक में क्लिक करें और फुल डिटेल में आर्टिकल पढ़ें.
ये भी पढ़े:-