OneScore App क्या है? OneScore App में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें

OneScore App से आप से आप कैसे फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है और अपनी रिपोर्ट कैसे देख सकते है. अपना CIBIL स्कोर कैसे चेक कर सकते है. आज कल लोग बैंक से लोन लेने के लिए अपनी Cibil score और क्रेडिट स्कोर जानने के लिए OneScore App का यूज़ करते है तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की कैसे OneScore App काम करता है OneScore App क्या है

OneScore App क्या है?

OneScore App एक मोबाइल एप्लीकेशन है इस App के द्वारा आप अपने क्रेडिट स्कोर के जानकारी प्राप्त कर सकते है. OneScore App से आप फ्री में क्रेडिट कार्ड स्कोर और अपने सभी क्रेडिट अकाउंट की डिटेल्स को एक ही जगह पर देख सकते है. OneScore App में आपको Due date के साथ आपको Reminder set करने का भी option मिलता है.

OneScore एक भारतीयApp है इसका हेड ऑफिस पुणे में स्थित है. OneScore App के मालिक अनुराग सिन्हा (Co-Founder & CEO), रुपेश कुमार (Co-Founder & CTO) और विभव कीरत हाथी (Co-Founder & COO) है. इसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी.

आज के समय में बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर होना बहुत ही अच्छा होना आवश्यक है. अगर आप देरी से अपना क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करते है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है.

इससे बचने के लिए OneScore App की Reminder सुविधा के जरिए आपको सही समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल और EMI का भुगतान करने में आसानी होती है. अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करना चाहते है तो OneScore App पर आपको क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए उपयोगी सुझाव भी मिलते है.

OneScore App पूरी तरह से सेफ है इस App में आपका डाटा सुरक्षित रहता है. OneScore App डाटा को 3rd पार्टी के द्वारा शेयर नहीं किया जाता है. बहुत से बैंक, वित्तीय संस्था द्वारा आपकी क्रेडिट लिमिट और वित्तीय योग्यता का पता लगाने के लिए क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट का यूज़ करते है.

अगर आप एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना चाहते है या अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते है तो OneScore App इसमें आपकी काफी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़े:- CRED ऐप क्या है ? CRED App Se Paisa Kaise Kamaye 2023

OneScore App को डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड मोबाइल या स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर के ऐप पर जाना है.
  • अब आपक गूगल प्ले स्टोर के ऊपर के सर्च बार मे जाकर के One sore App का नाम डालकर सर्च करें. आप OneScore App को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है.
onescore

OneScore App में Account कैसे बनाए?

  • सबसे पहले आपको OneScore App को ओपन करना है.
  • Open करते ही आपके सामने App का UI Open होगा जिसमे लिखा होगा OneScore App में आपका स्वागत हैं.
  • अब आपको चेक माय स्कोर पर Click करना है.
  • जैसे ही आप Check My Score पर क्लिक करेंगे आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको वही नंबर एंटर करना है जो आपके पैनकार्ड और आधार कार्ड से लिंक हो.
  • अब आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Term & Condition के agree box के Option पर क्लिक करना है. Click करने से पहले आप एक बार Use और Privacy Policy को जरूर पढ़ लेना है.
  • Agree box में click करने के बाद आपको Get OTP पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल पर एक एक OTP आएगा आपको उसे एंटर कर देना है.
  • अब आपके सामने एक पेज Open जिसमे आपको अपना पहला नाम, अंतिम नाम और उसके बाद अपनी email ID Enter करनी है जिस पर आपका credit card issue होगा
  • अब आपको continue पर click कर देना है
  • इसके बाद आपको अपने घर का address Enter करना है जिसमें आपको Pincode, Flat no, Area आदि इनफार्मेशन भरनी है.
  • अब आपको continue पर click करना है.

Credit स्कोर क्या है?

Credit Score आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की 3 अंकों की संख्या होती है. क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है यह उपयोगकर्ता के क्रेडिट व्यव्हार को दर्शाता है यह 3 अंकों की संख्या प्रभावी रूप से भुगतान हिस्ट्री समेत किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री को प्रस्तुत करती है। यदि किसी आवेदक का क्रेडिट स्कोर अधिक होता है तो वह व्यक्ति सस्ती ब्याज दर पर लोन भी प्राप्त कर सकता है.

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर लिमिट क्या है
Credit ScoreRating
300-579खराब
580-669संतोषजनक
670-739अच्छा
740-799बहुत अच्छा
800-850सर्वोत्तम

OneScore App में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको OneScore App को Open करना होगा.
  • अब आपको अपना Mobile नंबर Enter करना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
  • इसके बाद आपको Agree बटन पर क्लिक करके Get OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा OTP वेरीफाई होने के बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस एंटर करना है अब आपके सामने आपका क्रेडिट स्कोर शो हो जाएगा.
  • आप चेक रिपोर्ट पर क्लिक करके अपने क्रेडिट स्कोर में अपने सभी Account की सभी जानकारी देख सकते है.

OneScore App पर CIBIL और Experian स्कोर कैसे देखें?

OneScore App FTL टेक्नोलॉजी के द्वारा विकसित किया गया है जिसके द्वारा आप महीने में एक बार फ्री में अपना CIBIL और Experian स्कोर को देख सकते है.

  • सबसे पहले OneScore App को Open करें.
  • इसके बाद अपना फ़ोन नंबर और पैनकार्ड जानकारी को Enter करें.
  • अपनी सभी जानकारी दर्ज कर लेते हैं, तो आपको Credit Score प्राप्त कर लिया जाएगा.
  • इसके बाद अब आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई ईमेल आईडी पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट भेज दी जाएगी.

FAQs

Q: OneScore App क्या है?

OneScore App एक मोबाइल एप्लीकेशन है इस App के द्वारा आप अपने क्रेडिट स्कोर के जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Q: OneScore App के मालिक कौन है?

OneScore App के मालिक अनुराग सिन्हा, रुपेश कुमार, और विभव कीरत हाथी है.

ये भी पढ़े:-