OneCard एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है जिसके द्वारा कस्टमर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं. OneCard क्रेडिट कार्ड इंडिया का पहेला मेटल क्रेडिट कार्ड है. जिसे FPL Technology ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीएम बैंक, साउथ इंडियन बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा फाइनेंशियल जैसे बैंकों के साथ मिलकर लॉन्च किया है.
इस कार्ड पर प्रत्येक 50 रु. खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है और यह पॉइंट्स कभी एक्सपायर भी नहीं होते. एक बिलिंग पीरियड में टॉप 2 कैटेगरी पर खर्च करने पर आपको 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
इस कार्ड को आज की मोबाइल पीढ़ी के लोगो के लिए अलग तरह से डिजाइन किया गया है. OneCard क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जो पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं और हर ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करना चाहते हैं.
OneCard क्रेडिट कार्ड मे One Card Metal Card और One Card Lite Card दो तरह के कार्ड मिलते है. वन कार्ड मेटल कार्ड वही लोग ले सकते है जिनका CIBIL स्कोर अच्छा है और जिन लोगो का CIBIL स्कोर अच्छा नही है वो 2000 रुपए की फिक्स डिपोजिट (FD) करवा के ले सकते है. वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आपको जॉइनिंज फीस और वाषिर्क फीस देने की जरूरत नही है.
OneCard क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी
कंपनी का नाम | FPL टेक्नोलॉजी |
प्रोडक्ट नाम | OneCard क्रेडिट कार्ड |
सर्विस नाम | क्रेडिट लिमिट |
वनकार्ड मालिक | रुपेश कुमार, अनुराग सिन्हा और वैभव हाथी |
वनकार्ड ईमेल | help@getonecard.app |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.getonecard.app |
ये भी पढ़े:- OneScore App क्या है? OneScore App में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें
OneCard लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- होम एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
One Card Credit Card के बैंक पार्टनर कौन-कौन से है?
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- एसबीएम बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- फेडरल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
One Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से वन कार्ड ऐप को डाउनलोड करना हैं इस App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.getonecard.app से भी डाउनलोड कर सकते है.

- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर Enter करना हैं.
- अब आपको अपना पहला नाम, आख़री नाम, ईमेल आईडी, सालाना आमदनी, कम्पनी की व्यवसाय की प्रकृति आदि जानकारी भरनी है.
- इसके बाद आपको अपनी पैन कार्ड का नंबर दर्ज करना है.
- अब आपकी CIBIL स्कोर की जानकारी चेक की जाएगी.
- अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा हैं तो आपके कार्ड की सीमा दिख जायेगी.
- अब आपको फ़िज़िकल कार्ड के लिये आवेदन करना होगा.
- अब आपको One Card के लिये फ़िज़िकल KYC करनी होगी.
- केवाईसी पूर्ण होने के बाद आपका मेटल कार्ड आपको डेलिवर्ड हो जायेगा.
OneCard फीस और चार्जेस
OneCard के द्वारा ऑफर किए जाने वाले Credit Card में कोई भी जॉइनिंग फीस या वार्षिक फीस नहीं ली जाती. हालांकि, कार्ड होल्डर्स को फाइनेंस चार्ज़ेस और पेमेंट फीस देना पड़ सकता है. सभी OneCard पर लागू फीस और चार्ज़ेस के बारे में नीचे बताया गया है-
फीस का प्रकार | अमाउंट |
वार्षिक फीस | कोई चार्जेस नहीं |
जॉइनिंग फीस | कोई चार्जेस नहीं |
लेट पेमेंट फीस | कुल बकाया का 2.5% (अधिकतम ₹ 1,000) |
फाइनेंस चार्ज़ेस | हर महीने 2.5% से 3.5% (हर महीने 30% से 42% ) |
कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क | 3000 (मेटल कार्ड) |
विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क | 1%+GST |
OneCard क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
- आपके पास मंथली आय का जरिया होना चाहिए
- क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री में आपका CIBIL स्कोर ठीक होना चाहिए
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आपके पास सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग भी होना चाहिए
OneCard क्रेडिट कार्ड की सीमा
OneCard क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट बैंक के द्वारा तय की जाती है, बैंक के द्वारा आपके सभी डाक्यूमेंट्स को चेक किया जाता है. आपकी उम्र, CIBIL स्कोर, सैलरी, क्रेडिट हिस्ट्री आदि के बारे में जाँच करके अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट तय की जाती है.
आपके द्वारा दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स सही होंगे और आपका CIBIL स्कोर अच्छा होगा तभी आपको बेहतर लिमिट का क्रेडिट कार्ड मिल पायेगा.
FAQs
Q: OneCard क्रेडिट कार्ड क्या है?
OneCard एक रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड है जिसके द्वारा कस्टमर प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं. OneCard क्रेडिट कार्ड इंडिया का पहेला मेटल क्रेडिट कार्ड है
Q: OneCard क्रेडिट कार्ड के मालिक कौन है?
OneCard क्रेडिट कार्ड के मालिक रुपेश कुमार, अनुराग सिन्हा और वैभव हाथी है.