MY11Circle App से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी

MY11Circle एक फैंटसी गेमिंग App है जो काफी पॉपुलर App है. अगर आपको क्रिकेट और फुटबॉल खेलने का शौक है तो अपने जरूर इस ऐप के बारे में जरूर सुना होगा. My11Circle App को Play Games 24X7 Pvt. Ltd. के सह संस्थापक MY11Circle App के मालिक भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण थम्पी है द्वारा साल 2019 में लांच किया था. जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.

MY11Circle पर टीम कैसे बनाए ?

वर्तमान में इस MY11Circle App के ब्रांड एम्बेसेडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली है. भारत में यह App पूरी तरह से legal है. इस ऐप में आपको 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होती है और अगर आपके द्वारा बनाई गई Team का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप करोड़ों रूपये भी इस एप्लीकेशन के द्वारा जीत सकते हैं.

My11circle एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy Sports Application है जिसके बहुत ही कम समय में 10 लाख से अधिक यूजर जोड़े है. इस App आप Download ना करके इस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी एक Fantasy Team बनाकर लाखो के Cash Prize के साथ साथ Mahindra Thar को भी जीत सकते हैं।

MY11Circle App के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामMY11Circle
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिकभाविन पंड्या और त्रिविक्रमण थम्पी
कुल डाउनलोड की संख्या4+ करोड़
ऑफिसियल वेबसाइटwww.my11circle.com
कस्टमर सपोर्ट24*7
ई-मेलsupport@My11Circle.com

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

MY11Circle App कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप My11Circle को Download करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website my11circle.com पर जाना होगा, इसके बाद आपको Download App के Option पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके फ़ोन में My11Circle का App डाउनलोड हो जायेगा.

My11Circle App पहले गूगल Play Store पर नहीं था लेकिन अब यह Google Play Store पर मौजूद है. आप इस App को बहुत ही आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है.

MY11Circle App में Account कैसे बनाये?

  • सबसे पहले My11Circle App को ओपन करें, इसके बाद मोबाइल नंबर Enter कर Continue पर क्लिक करें.
Screenshot 20230321 162144 1
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा इसे एंटर कर Verify Option पर क्लिक करें. आपका My11Circle App में अकाउंट Create हो जायेगा.
Screenshot 20230321 162425 1

MY11Circle App से पैसे कैसे कमाए?

My11Circle App से दो तरीकों से पैसे कमाये जा सकते हैं: एक तरीका है App पर टीम बनाकर contest में participate करके और दूसरा तरीका है App को प्रमोट करके Refer & Earn द्वारा पैसे कमाए जा सकते है.

My11Circle App से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका अपनी knowledge का इस्तेमाल कर टीम बनाकर Contest में भाग लेना. यदि आपके द्वारा चुने हुए खिलाड़ी match में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो आपकी टीम की Rank बढ़ेगी, आपकी Rank जितनी अच्छी होगी आप उतने ही ज्यादा के cash prizes जीत सकते हैं.

इसके अलावा आप My11Circle app को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं. यहां App को शेयर करने पर आपको 51 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का Bonus मिल सकता है और फिर आप इन पैसों का इस्तेमाल कर मैच खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

MY11Circle App से पैसे कैसे Withdraw करें?

My11Circle app पैसे निकलने के लिए निम्न Steps को फॉलो करें.

  • सबसे पहले My11Circle app को ओपन करें.
  • इसके बाद More Option पर क्लिक करके My Account पर क्लिक करें.
  • अब आपको यहाँ पर Withdraw के Option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक की डिटेल या Paytm की डिटेल Enter करना है.
  • अब आप जितना पैसा निकलना चाहते वह अमाउंट डालें.
  • इसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पैसे कुछ देर में आपके Bank Account में ट्रान्सफर हो जायेगा.

MY11Circle App में पैसे कैसे Deposit करें?

My11Circle App में किसी भी Contest को खेलने के लिए कुछ पैसे Deposit करने होते है, बिना पैसे लगाए आप My11Circle App में भाग नहीं ले सकते है। My11Circle App में पैसे Deposit करने के लिए निम्न Step को Follow करें.

  • सबसे पहले आप My11Circle App को Open करें.
  • इसके बाद More Option पर क्लिक करके My Account पर क्लिक करें.
  • अब Add Money पर क्लिक करें.
  • आपको जितना Amount Add करना है वो Enter करें.
  • इसके बाद Paytm, UPI, Debit Card, Credit Card के द्वारा पैसे Add करें.

FAQ

Q : MY11Circle App के मालिक कौन है?

MY11Circle App के मालिक भाविन पंड्या और त्रिविक्रमण थम्पी है.

Q : MY11Circle App से पैसे कैसे कमाए?

MY11Circle App से आप फैंटसी गेम खेलकर और अपने दोस्तों के साथ App को शेयर कर पैसे कमा सकते है.

ये भी पढ़े:-


Posted

in

, ,

by

Tags: