लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे जाने पूरी जानकारी

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल 2007 को शुरू किया था. इस योजना का मुख्य उदेश्य बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने बालिका जन्म के प्रति लोगो में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उदेश से इस योजना की शुरुआत की गयी थी.

इस योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार की उन लड़कियों को प्रदान किया जाता है जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ हो. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 118000 रु आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बालिकाओं दी जाती है. आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करना होगा आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आगनबाड़ी में लोकसभा केंद्र में और महिला बल विकास अधिकारी संपर्क करना होगा.

योजना का नाम मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गई मध्यप्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा
कब शुरू की गई 1 अप्रैल 2007 को
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन
उद्देश्य लड़कियों की आर्थिक अथवा शैक्षिक स्थिति में सुधार लाना
ऑफिशियल वेबसाइट www.ladlilaxmi.mp.gov.in

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका और माता पिता की फोटो
  • परिवार का निवास प्रमाण पत्र
  • हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
  • परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (दूतीय बालिका की स्थिति में)
  • सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, आदि फॉर्मेट में हो सकते है, इसके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  • सभी दस्तावेजों की साइज 40 KB से 200 KB के बीच होनी चाहिए, इससे कम या ज्यादा साइज मान्य नहीं होगी.

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली बालिका मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए.
  • बालिका के अभिभावक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
  • इस योजना की आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होना चाहिए.
  • बालिका की आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति नियमित होनी चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
  • गोद ली हुई बालिका भी इस योजना का लाभ ले सकती है लेकिन गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • परिवार में प्रथम बालिका अथवा बालक है तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती है तो ऐसी स्थिति दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

लाडली लक्ष्मी योजना किस्त भुगतान

किस्तराशि
6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर2000 रु
9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर4000 रु
11 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर6000 रु
12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर6000 रु
इस किस्त को प्राप्त करने के लिए बालिका का 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ 21 वर्ष की आयु पूर्ण करना जरुरी है.100000 रु

लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ

  • मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी गरीब बेटियों को दिया जायेगा.
  • बालिका के शैक्षिक आर्थिक रूप सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में होना जरुरी है.
  • एक परिवार में दूसरी संतान के रूप में दो बेटियों ने जन्म लिया है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती है.
  • इस योजना क तहत लड़की अपनी शादी या उच्च शिक्षा 100000 रूपए के अंतिम भुगतान का उपयोग कर सकती है.
  • मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की सम्पूर्ण राशि 1,18,000 रूपए देने की घोषणा की है.
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बालिकाओं को ही दिया जायेगा.

लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें

  • आप लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके होम पेज के मेनू में आपको आवेदन का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे तीन विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको जनसामान्य के विकल्प को चुनना है.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज में न्यूनतम पात्रता के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही-सही जवाब देना है.
  • सभी जानकारी सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए जानकारी सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र आपके सामने आ जाएगा.
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भर देनी है जैसे की बालिका की व्यक्तिगत जानकारी, सामान्य जानकारी, परिवार की जानकारी, माता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि इसके बाद जानकारी सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है.

लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

  • लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/View_Certificatedetails.aspx

  • आप वेबसाइट के होमपेज पर जाकर प्रमाण पत्र के लिंक पर भी क्लिक कर सकते है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप प्रमाण पत्र खोजें के पेज पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर आपको पंजीयन क्रमांक भरना होगा जो आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त हुआ होगा.
  • पंजीयन कोड डालने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करे इसके बाद हितग्राही का प्रमाण पत्र खुल जाएगा.

लाडली लक्ष्मी योजना में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • लाडली लक्ष्मी योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in को ओपन करना है.
  • इसके बाद आपको पेज को स्क्रॉल करके निचे आना है और बालिका विवरण के ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आप लाडली लक्ष्मी योजना में अपना नाम चेक कर सकते है.
  • इस ऑप्शन में बालिका का नाम अलग अलग प्रकार से सर्च किया जा सकता है.
  • बालिका के नाम से
  • बालिका के पंजीयन क्रमांक से
  • बालिका के जन्म से
  • बालिका के माता के नाम से
  • बालिका के पिता के नाम से
  • इनमे से हमे एक विकल्प को सेलेक्ट करना है. सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद खोजने का प्रकार चुनना है इसमें हम बालिका के जन्म दिनांक से खोजे विकल्प को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद बालिका के जन्म दिनांक को लिखना है.
  • अंत में खोजे विकल्प पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप ये सभी जानकारी भरकर खोजे विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके सामने उस दिनांक की सभी बालिकाओं के नाम की लिस्ट आ जाएगी जहा से आप अपना नाम चेक कर सकते है.

FAQ

Q : लाडली लक्ष्मी योजना कहां शुरू की गयी है?

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश में शुरू की गयी है.

Q : लाडली लक्ष्मी योजना कब और किसने शुरू की?

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 अप्रैल 2007 को शुरू की थी.


Posted

in

, ,

by