Gamezy एक फैंटसी गेमिंग है जो अन्य फैंटसी गेमिंग App जैसे Dream11, MPL, Winzo, MYCircle11 की तरह अपनी Team Create करके Game खेल सकते है और पैसे कमा सकते है. Gamezy App में आप ना केवल Cricket टीम बनाकर गेम खेल सकते है, बल्कि Ludo, Ball Poll, Fruit Slice, अन्य गेम खेल सकते है.
Gamezy App को 2017 में गेम्सक्राफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है. गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है. 2017 में कंपनी की स्थापना के बाद से एक वर्ष में इस कंपनी ने 1 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता पंजीकृत है. Gamezy App के ब्रांड एम्बेसडर भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल है. आप अगर एंड्राइड यूजर है तो आप Play Store से Gamezy App को डाउनलोड कर सकते है.
Gamezy App से जीते हुए पैसे को आप UPI, Paytm, और बैंक ट्रांसफर की मदद से आप सीधे अपने बैंक Account में ट्रांसफर कर सकते है. Gamezy App की पॉपुलैरिटी की बात करें तो App को Play Store पर 4.6 रेटिंग प्राप्त है. 10 लाख से भी ज्यादा यूजर इस App का यूज़ कर रहे है. Gamezy ऑनलाइन फैंटसी गेम खेलने के लिए सुरक्षित साइट है और ये सभी नियमों का पालन करती है.
RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team
Gamezy App के बारे में जानकारी
मुख्य बिंदु | विवरण |
App का नाम | Gamezy App |
कैटिगरी | फैंटसी गेमिंग ऐप |
मालिक | पृथ्वी राज सिंह |
कुल डाउनलोड की संख्या | 25 मिलियन से अधिक |
मुख्यालय | बैंगलोर, कर्नाटक |
कंपनी | गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.gamezy.com |
कस्टमर सपोर्ट | 24*7 |
ईमेल | support@gamezy.com |
Gamezy App को डाउनलोड कैसे करे?
- Gamezy App को आप गूगल Play Store से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आप Gamezy App के ऑफिसियल वेबसाइट से भी Gamezy App को डाउनलोड कर सकते है.
- Gamezy की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर Enter कर Get Download Link पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल पर एक डाउनलोड लिंक आएगी उस लिंक के द्वारा आप Gamezy App को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Gamezy App में Account कैसे बनाए?
- सबसे पहले Gamezy App को Open करें.
- Gamezy App ओपन होने के बाद आपके मोबाइल पर एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा आपको Language Select करके LETS’S GET STARTED Option पर पर Click करना है.
- आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर Enter कर Get Started Option पर क्लिक करना है.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक चार अंकों का OTP आएगा उस ओटीपी को Enter करके Verify Option पर Click करें। इन आसान Steps को follow करके आप Gamezy App में Account बना सकते है.
Gamezy App से पैसे कैसे कमाए?
Gamezy App में गेम खेलकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपकी गेमिंग स्किल्स अच्छी होनी चाहिए अगर आपकी स्किल अच्छी है तो आप इस App से पैसे कमा सकते है.
Gamezy Aap में आपको बहुत सारे गेम मिलेंगे, आप उनमें से अपना कोई भी मनपसंद गेम चुनकर गेम का भरपूर आनंद उठा सकते हैं और गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको कुछ Entry Fees देनी होगी. तो आइये जानते है की Gamezy App से पैसे कैसे कमा सकते है-
1- Fantacy Game खेलकर Gamezy App से पैसे कमाए
Gamezy App में आप फैंटसी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है. Gamezy App पर आप क्रिकेट और फूटबाल मैच में टीम बनाकर पैसे जीत सकते है. अगर मैच के अंत में आपकी टीम के अंक अधिकतम होते हैं तो आप विजेता बन जाते हैं।
2 – Refer and Earn के द्वारा Gamezy App से पैसे कमाए
Gamezy App में आप Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते है. यदि आप Gamezy App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है और आपका दोस्त आपके Referral कोड का यूज़ करके Gamezy App में Sign Up करता है तो आपको 20 रुपए मिलते है
3 – Snake & Ladders Game खेलकर Gamezy App से पैसे कमाए
Gamezy App में आप Snake & Ladders गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है इसमें आपको बहुत सरे Contests मिल जायेंगे. इसमें से आप अपने अनुसार कोई भी एक Contest सेलेक्ट करके एंट्री फीस देकर Game में पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
4- Carrom Game खेलकर Gamezy App से पैसे कमाए
gamezy App में Carrom गेम खेलकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Carrom गेम खेलने के लिए इसके लिए आपको कुछ नियम मालूम होने चाहिए. सबसे पहले आपको Carrom गेम खेलने के लिए Gamezy App को ओपन करें.
इसके होमपेज पर आपको Carrom का Option दिखाई देगा, उसे Select कर लें. आपको Carrom गेम खेलने के लिए आपको कुछ Entry Fees देकर गेम में participate कर सकते है. Gamezy App से पैसे कमा सकते है.
5- Rummy Game खेलकर Gamezy App से पैसे कमाए
Gamezy App में Rummy गेम को खेलकर पैसे कमा सकते है. Rummy गेम आपको Gamezy के होमपेज पर ही आपको मिल जायेगा. इसके बाद इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग प्राइस के अनुसार Contest मिल जायेंगे जिसे आप खेलकर पैसे कमा सकते है.
यदि आप फ्री में भी गेम खेलना चाहते है, तो आपको सबसे ऊपर में ही Free Contest का Option मिल जाएगा, उसमें आप फ्री में खेलने ले लिए Practice कर सकते हैं.
Gamezy App में फैंटसी टीम कैसे कमाए?
- आप जिस भी Upcoming Match में अपनी टीम बनाना चाहते है तो Select करें.
- Creat Team के Option पर Click करें।
- आपको अब 11 Players की टीम बनानी है. आप अपनी टीम में एक टीम से अधिकतम 7 Players को ही चुन सकते है.
- अपनी टीम में आप 1-2 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 2-3 ऑलराउंडर और 3-4 बॉलर को चुन सकते हैं.
- सभी Players को चुनने के बाद Continue Option पर क्लिक करें.
- अब आपको चुने हुए Players में से एक Captain और एक Vice-Captain चुनकर Save Team पर Click करें.
- Gamezy App में आप इन Steps को फॉलो करके अपनी टीम बना सकते है.
Gamezy App से पैसे कैसे Withdraw करें?
- Gamezy App को Open कर login कर.
- Gamezy App की होम स्क्रीन पर Withdraw बटन पर क्लिक करें या Profile सेक्शन में जाएं और Withdraw Option को चुनें.
- आप जितनी राशि निकालना चाहते हैं वह राशि को एंटर करें, और निकासी का अपना पसंदीदा तरीका चुनें। Gamezy आम तौर पर बैंक हस्तांतरण के माध्यम से निकासी की अनुमति देता है.
- अपनी बैंक खाता संख्या और IFSC कोड जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करें
- निकासी के विवरण की समीक्षा करें और “सबमिट” पर क्लिक करें
- 24 से 48 घंटों के अन्दर आपके द्वारा जीते हुए पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे.
FAQs
Q: Gamezy App क्या है?
Gamezy एक फैंटसी गेमिंग है जो अन्य फैंटसी गेमिंग App जैसे Dream11, MPL, Winzo, MYCircle11 की तरह अपनी Team Create करके Game खेल सकते है और पैसे कमा सकते है.
Q: Gamezy App को किसने बनाया है?
Gamezy App को 2017 में गेम्सक्राफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है.
ये भी पढ़े:-
- MPL पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है MPL App से पैसे कैसे कमाए?
- WINZO App क्या है? Winzo App से पैसे कैसे कमाए?
- Vision11 पर टीम कैसे बनाएं 2023 – Vision11 App Download (मुफ्त ₹50 पाइए)
- Real11 App पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है Real11 App से पैसे कैसे कमाए?
- MY11Circle पर टीम कैसे बनाए ?MY11Circle App से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी