Halaplay App क्या है ? Halaplay App Fantasy game खेलकर पैसे कैसे कमाए

Halaplay App एक फैंटसी गेमिंग एप्लीकेशन है, जहाँ आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते है. Halaplay App के वर्तमान समय में उपयोगकर्ता 95 लाख से अधिक है.

आप Halaplay App के द्वारा ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और जीते हुए पैसे को अपने बैंक खाते में Bhim UPI, Paytm, PhonePe में माध्यम से transfer भी कर सकते है. यह 100% लीगल गेम है. Halaplay App को साल 2019 में Halaplay Technologies Pvt. Ltd. द्वारा लांच किया गया था.

Halaplay App का ऑवरव्यू देखा जाए तो इसकी रेटिंग 5 स्टार्स में से 4.7 स्टार्स हैं. HalaPlay App भी अन्य फैंटसी ऐप की तरह जैसे की Dream11, MY11Circle, MPL, Gamezy, Winzo App, आदि ऐप की तरह है जिसके द्वारा आप रियल कैश मनी जीत सकते है.

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

Halaplay App के बारे में जानकारी?

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामHalaplay App
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिकHalaplay Technologies Pvt. Ltd.
कुल डाउनलोड की संख्या1 करोड़ से अधिक
रेटिंग4.7 Star
ऑफिसियल वेबसाइटwww.halaplay.com
कस्टमर सपोर्ट24*7
न्यूनतम निकासी राशि200 रुपए
अधिकतम निकासी राशि2 लाख रुपए

Halaplay App को डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले Halaplay की Official website Halaplay.com को Open करें.
Halaplay01

  • अब आपको Download Android App पर Click करना है.
  • अगर आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड लिंक प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Email Id देनी है और Get App Link पर क्लिक करना है
  • डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Notification आयेगा.
  • इसके बाद आपको Setting में जाकर (Allow From This Source) पर क्लिक करना है. अब आपके Halaplay App आपके मोबाइल में Install हो जायेगा.

Halaplay App में Account कैसे बनाए.

  • सबसे पहले Halaplay App को Open करें.
  • इसके बाद Join With Email पर Click करें। आप Facebook के द्वारा भी sign up कर सकते है.
  • इसके बाद आपको अपना Email ID और Password डालकर Sign up पर क्लिक करना है.
  • अब अपना User Name, Mobile Number Enter करें। अगर आपके पास Refer Code है तो वह Enter करें या GET OTP Option पर क्लिक करें। (अगर आप Referral Code नहीं डालते है तो आपको Referral Bonus नहीं मिलेगा).
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे Enter कर Verify OTP पर Click करें.
  • इन Steps को follow करके आप Halaplay App में अपना Account बना सकते है.

Halaplay App से पैसे कैसे कमाए?

Fantasy Game खेलकर Halaplay App से पैसे कमाए

Halaplay App में आप Fantasy Game जैसे क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी आदि में टीम बनाकर contest में भाग लेकर खेल सकते है. अगर आपके द्वारा बनाई हुई टीम अच्छा खेलती है और contest में पहला स्थान प्राप्त करती है तो आप लाखों रुपये तक जीत सकते है और अपने जीते हुए पैसे को UPI, Paytm या नेट बैंकिंग के द्वारा अपने अपने बैंक account में transfer कर सकते है.

Halaplay App में आप सभी एकदिवसीय, टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और कुछ घरेलू लीगों में टीम बना सकते हैं. इसके अलावा आप फूटबाल में EPL, LaLiga, ISL, Champions Trophy, Euro Cup, World Cup आदि मैचों में टीम बनाकर खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Refer And Earn के द्वारा Halaplay App से पैसे कमाए

Halaplay App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Refer And Earn के द्वारा अगर आप अपने दोस्त, रिस्तेदार या अन्य किसी को अपने Referral Code से रेफर करते है और कोई व्यक्ति आपके Refer ID से Halaplay में Registered करता है तो आपको प्रति Refer 50 रुपये मिलते है.

Halaplay App की लोकप्रियता के कारण अधिकतर लोग इसे आसानी से डाउनलोड कर लेते है यहां पर आपको सिर्फ Referral Code सोशल मीडिया पर शेयर करना है. यह कोड आपको Halaplay App के स्क्रिन पर दिख रहे More Option में मिल जाएगा.

Halaplay App में Team कैसे बनाए?

  • सबसे पहले Upcoming Match में से जिस Match में आप खेलना चाहते है उसे Select करें.
  • इसके बाद Create Team पर Click करें.
  • इसके बाद अपनी टीम में एक Wicket Keeper चुने.
  • अब आपको 3-4 Batsman चुने इसके बाद 2-3 All Rounder चुने और 3-4 Bowlers को Select कर अपनी टीम बनाए.
  • अपने Best 11 Players सलेक्ट करने के बाद Team के Captain और Vice-Captain को Select करें.
  • अब आप जिस contest में भाग लेना चाहते है उस Contest को join करें। अगर आपकी टीम 1st Rank आती है तो आप लाखो रुपये जीत सकते है.

Halaplay App में पैसे कैसे Add करें?

  • Halaplay App को Open करें।
  • Halaplay App पर पैसे Add करने के लिए सबसे पहले More के Option पर Click करें।
  • इसके बाद Add Money के Option पर Click करें
  • इसके बाद आपको कितने पैसे Add करना हैं उस Amount को Enter करें।.
  • यदि आपके पास Promo Code है तो आप Promo Code Fill करके आप Discount भी कमा सकते है.
  • अब Select Payment Mode पर Click करें.
  • इसके बाद आपके सामने Phonepay, Paytm या Amazon Pay आदि Option में से किसी एक को Select कर आप Payment कर सकते हैं.

Halaplay App से पैसे कैसे Withdraw करें?

  • Halaplay App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले More के Option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Withdraw के Option पर क्लिक करें.
  • Halaplay App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको अपना Email-Id, आधार कार्ड और PAN कार्ड की डिटेल्स को भरनी होगी.
  • उसके बाद आपको जिस अकाउंट में पैसे Withdraw करने हैं उसकी डिटेल्स भरनी होगी.
  • bank Account डिटेल भरने के बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप अपने जीते हुए पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं.

FAQs

Q: Halaplay App को कहाँ से डाउनलोड करें?
आप Halaplay App को Halaplay की ऑफिसियल वेबसाइट www.halaplay.com से download कर सकते है.

Q: Halaplay App को कब लॉन्च किया गया था?
Halaplay App को साल 2019 में Halaplay Technologies Pvt. Ltd. द्वारा लांच किया गया था.

ये भी पढ़े:-


Posted

in

,

by