घरेलू महिलाओं के लिए 10 बिजनेस आइडिया

अगर आप एक हाउसवाइफ है, और आप कुछ करना चाहती हैं, मतलब आप चाहती हैं, कि आप फाइनेंशली किसी के ऊपर निर्भर ना रहें, और घर के काम करने के साथ-साथ ही आप कुछ साइड इनकम भी जनरेट कर पाए, जिससे आप अपने घर के खर्चों में भी अपना योगदान दे सकें, और आप अपने खर्चे भी बड़े आराम से निकाल सकें, जिससे आपको किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आप फाइनेंशली तरीके से इंडिपेंडेंट रहेंगी। 

तो अगर आप भी ऐसा ही सोचती है, तो आप का सोचना एकदम सही है, क्योंकि आज की डिजिटल दुनिया में आप घर बैठे भी अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं, और आपके पास बहुत सारी अपॉर्चुनिटी होती है, जिनका अच्छे तरीके से उपयोग करके आप अपने करियर को बहुत ऊपर तक ले जा सकती हैं, लेकिन यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह आती है, कि आपको उन अवसरों के बारे में जानकारी ही नहीं होती है।  

महिलाओं ke Liye Rojgar

WhatsApp Image 2023 03 11 at 22.59.21

या आपको उन तरीकों के बारे में पता ही नहीं होता है, जिनका उपयोग करके आप अपने करियर और अपनी फाइनेंशियल जर्नी को बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते हैं, तो अगर आप इन सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो शायद आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

जी हां क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम घरेलू महिलाओं के लिए 10 बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले हैं, तो अगर आप भी घरेलू महिलाओं के लिए 10 बिजनेस आइडिया क्या है? इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं, और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न नहीं रह जाएंगे।

#1. अपना यूट्यूब चैनल

अगर आप एक हाउसवाइफ है, और आप कुछ करना चाहती हैं, तो आपके लिए सबसे बढ़िया माध्यम यूट्यूब है, जी हां क्योंकि आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर के घर बैठे बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं, और आपने देखा होगा, कि बहुत सारी महिलाएं यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करके आज अपनी फाइनेंसियल और ब्रांडिंग को बहुत ऊपर तक ले जा चुकी हैं, और उनके पास वह सभी चीजें हैं, जो कि एक महिला को और ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाते हैं, मतलब वह फाइनेंशली फ्री है।

तो अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए, और एक ईमेल होना चाहिए, ई-मेल आप 2 मिनट में क्रिएट कर सकती हैं, और उसके बाद आपको अपना एक निस डिसाइड करना है, निस मतलब कैटेगरी होता है, कि आप यूट्यूब में किस कैटेगरी में वीडियो बनाएंगी, आप को जिस विषय के बारे में भी अच्छी नॉलेज हो, आप उसमें वीडियो बनाना शुरू करिए, और अपनी ऑडियंस को क्वालिटी कंटेंट दीजिए, जिससे आपकी अच्छी ब्रांडिंग होगी।

और अगर आप अपना फेस नहीं दिखाना चाहती हैं, तो कोई बात नहीं, आप वॉइस ओवर चैनल बना सकती हैं, और आप अपने वॉइस ओवर चैनल से अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत है, और आपके लिए यूट्यूब पर हेल्थ एंड ब्यूटी, कुकिंग चैनल, मेकअप, मेहंदी, और भी इस तरीके की सभी निस वीडियो बनाने के लिए अच्छे रहेंगे, आप किसी भी कैटेगरी में अपना चैनल बना सकती हैं।

Work typeOnline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।Mobile phone, Gmail I’d,
घर से बाहर जाना पड़ेगा?नहीं, जहां मन वहां से काम कर सकते हैं, बस आपका मोबाइल फोन आपके पास हो।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?आपके निस के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी रोजाना 2 घंटे
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?आपकी निस में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, वीडियो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग (थंबनेल बनाने के लिए)
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?₹0 बस एक मोबाइल फोन होना चाहिए।

#2. ब्लॉक बनाकर

अगर आपको लिखना पसंद है, और आप लिखकर के किसी टॉपिक को अच्छे से समझा सकती हैं, तो आपके लिए ब्लॉग बनाना एक बेहतर ऑप्शन रहेगा, और यह कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है, आप यूट्यूब पर दो-चार वीडियो देख सकती हैं, जिससे आप अपनी वेबसाइट बनाना सीख जाएंगी, और आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल पब्लिश कर सकती हैं, और जैसे-जैसे आप क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करेंगे, धीरे-धीरे ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। 

और कुछ समय के बाद आप अपने ब्लॉग से भी अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं, लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना होगा, कि आपको काम करने के साथ-साथ अपने स्किल्स को भी इंप्रूव करना है, जैसे कि आपको SEO के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए, ताकि आप जिस विषय के बारे में लिख रही हैं, अगर ऑडियंस उसके बारे में सर्च करें, तो वे आपके आर्टिकल तक बड़ी आसानी से पहुंच जाए।

क्योंकि अगर आपने आर्टिकल लिख दिया, और वह आर्टिकल लोगों के बीच में पहुंच ही नहीं रहा है, तो फिर यह किसी काम का नहीं है, इसीलिए आपको SEO के बारे में भी थोड़ा बहुत सीखना चाहिए, और आप यह घर बैठे कर सकती हैं, इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल फोन की जरूरत है, और आप इससे बढ़िया कमाई कर सकती हैं, और फिर अगर आपको बाद में ब्लॉगिंग समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन आप फिर भी लिखना पसंद करती हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकती हैं।

Work typeOnline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।Mobile phone, Gmail I’d,
घर से बाहर जाना पड़ेगा?नहीं, जहां मन वहां से काम कर सकते हैं, बस आपका मोबाइल फोन आपके पास हो।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?पूर्ण रुप से आपके ऊपर निर्भर करता है, आप चाहे तो 1 दिन में काम कर ले, या हफ्ते में 2 दिन समय निकालें, या रोजाना थोड़ा थोड़ा काम कर ले।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?आपकी निस में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, कंटेंट राइटिंग और SEO
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? डोमेन और होस्टिंग लेने के लिए थोड़े पैसे लगेंगे।

#3. डिजिटल मार्केटिंग सीख कर

अगर आप एक हाउसवाइफ हैं, और इस डिजिटल वर्ल्ड से पैसे कमाना चाहती हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन रहेगा, डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं, और अगर आपने एक बार डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर लिया, या एक बार कहीं से डिजिटल मार्केटिंग सीख ली, तो उसके बाद आपके सामने बहुत सारे करियर ऑप्शंस ओपन हो जाते हैं।

जो कि आप घर बैठे ही सब कुछ कर सकती हैं, और डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप चाहे तो अपना खुद का कोई सा भी बिजनेस स्टार्ट कर सकती हैं, या फ्रीलांसिंग स्टार्ट कर सकती हैं, या फिर आप चाहे, तो किसी कंपनी में ऑनलाइन वर्क भी कर सकती हैं, और इन से अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं, और अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहती हैं, तो उसके लिए लर्न वर्न आपके लिए बढ़िया प्लेटफार्म रहेगा। 

आप गूगल के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकती है, और अगर आपको अपनी भाषा में डिजिटल मार्केटिंग सीखना है, तो आप यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं ,क्योंकि यूट्यूब पर सभी कंटेंट बिल्कुल फ्री है, और आप इससे सभी टॉपिक्स को बेहतर क्लियर करते हुए, डिजिटल मार्केटिंग में अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं, और अपने करियर को नेक्स्ट लेवल ग्रो कर सकते हैं।

Work typeOnline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।Mobile phone,
घर से बाहर जाना पड़ेगा?अगर आप किसी कंपनी में जाकर काम करना चाहते हैं, तो आप जा सकते हैं, या फिर अगर आप घर से काम करना चाहते हैं, तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, या आप  work-from-home कर सकते हैं। 
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आपको रोजाना कम से कम 2 से 4 घंटे देने होंगे।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?सीखने का जुनून होना चाहिए, और जिस भाषा में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर रहे हैं, उसकी समझ होनी चाहिए।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? कुछ भी नहीं लगेगा।

#4. सिलाई सेंटर

अगर आप एक हाउसवाइफ हैं, और आप कोई बिजनेस आइडिया या कोई काम तलाश कर रही हैं, तो सिलाई सेंटर आपके लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि सिलाई एक अच्छी स्किल है, जिसका उपयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको सिलाई अच्छे से सीखनी होगी, आप चाहे तो उसके लिए कोई छोटा मोटा कोर्स कर सकते हैं, या फिर किसी दूसरे लेडीज टेलर के पास जाकर कुछ दिनों तक काम कर सकते हैं, जिससे आपको पूरा काम भी समझ में आ जाएगा, और आप अपने स्किल्स को भी बेहतर कर सकती हैं। 

इसके बाद आपको धीरे-धीरे काम शुरू करना है, और अपने घर के कपड़ों से लेकर आस-पड़ोस के कपड़ों को सिलना शुरू करना है, और फिर उसके बाद धीरे-धीरे आप ऑफलाइन अपने बिजनेस को बढ़िया जमा सकती है, और जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता है, आप चाहे तो अपने नीचे वर्कर भी रख सकते हैं, और अगर आप इसे और ज्यादा बड़े लेवल पर ले जाना चाहते हैं, तो आप इसे डिजिटल ले जा सकते हैं। 

मतलब अगर आप इसे डिजिटल मीडियम जैसे यूट्यूब या किसी दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर ले जाते हैं, तो वहां से आपको क्लाइंट्स भी बढ़िया मिलते हैं, और आपकी ब्रांडिंग भी अच्छी होती है, और आप चार्ज भी ठीक कर सकते हैं, इस तरीके से आप सिलाई सीख कर अपने सिलाई सेंटर के बिजनेस को नेक्स्ट लेवल ले जा सकते हैं।

Work typeoffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।सिलाई करने के लिए सभी आवश्यक चीजें एवं आपसे सिलाई आनी चाहिए।
घर से बाहर जाना पड़ेगा?नहीं, आप अपने घर से ही अपना सिलाई सेंटर चला सकते हैं।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?अब यह आपके काम के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी आप एक निर्धारित समय बना लें, और रोजाना कम से कम 3 से 4 घंटे काम करें।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?आपको सिलाई अच्छे से सीखनी चाहिए।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?सिलाई के काम में लगने वाले सामान एवं सिलाई मशीन के रूप में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

#5. डांस क्लास और म्यूजिक क्लास

अगर आपका इंटरेस्ट डांस में है, या आप गाना बहुत अच्छा गाती है, या आप बहुत अच्छा डांस करती हैं, तो आप डांस क्लास खोलकर अच्छे खासे पैसे बना सकती हैं, डांस क्लास खोलने के लिए आपको अपने घर का ही एक रूम चाहिए, आप उसी से शुरुआत कर सकती हैं, और अपने आस-पड़ोस के बच्चों को जो कि डांस में इंटरेस्टेड हैं, उनको डांस सिखा कर धीरे-धीरे और बड़े लेवल पर अपने डांस एकेडमी को ले जा सकती हैं। 

इसी तरीके से आप म्यूजिक क्लास में भी कर सकती हैं, अगर आप अच्छा गाती हैं, और आपको उसमें अच्छी नॉलेज है, तो फिर आप एक म्यूजिक क्लास खोल सकती हैं, और अपने आस-पड़ोस के बच्चों को म्यूजिक सिखा सकती हैं, और धीरे-धीरे आप इसे बड़े लेवल पर भी ले जा सकती हैं, और तो और अगर आप इसे ऑनलाइन ली जाती हैं, तो इससे आपकी ब्रांडिंग भी अच्छी खासी होती है। 

और आपको बच्चे भी ज्यादा मिल जाएंगे, और ऑनलाइन पढ़ाने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप एक साथ बहुत सारे बच्चों को पढ़ा सकती हैं, और वह रिकॉर्डेड वीडियो हमेशा के लिए पड़े रहेंगे, आप चाहे तो इससे कोर्स क्रिएट कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे अगर आप कोर्स क्रिएट कर रहे हैं, तो उसमें वैल्यू भरपूर होनी चाहिए, ताकि सामने वाला आपसे सेटिस्फाई हो सके।

Work typeOffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। डांस क्लास बनाने के लिए एक कमरा और साउंड इक्विपमेंट
घर से बाहर जाना पड़ेगा? आपको एक कमरे की आवश्यकता पड़ेगी, आप चाहे तो घर से बाहर जा सकती हैं, अन्यथा आप अपने घर में ही काम कर सकते हैं।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कितने शिफ्ट लेते हैं, और आपके यहां कितने बच्चे आते हैं।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?अगर आप डांस क्लास खोलना चाहते हैं, तो आपसे डांस आना चाहिए, और अगर आप म्यूजिक क्लास खोलना चाहते हैं, तो आपको गाना गाते आना चाहिए।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?₹0 अगर आपके पास एक रूम है, और साउंड इक्विपमेंट है।

#6. ब्यूटी पार्लर।

अगर आप हाउसवाइफ है और कुछ करना चाहती हैं, तो ब्यूटी पार्लर भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा, आप घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं, जैसा कि आप देख रहे हैं, इस समय ब्यूटी और फैशन का धीरे-धीरे ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है, और यह आगे भी बढ़ता ही रहेगा, इसीलिए इसमें स्कोप की कोई कमी नहीं है, आपका कैरियर इसमें बेहतर रहेगा। 

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी इंस्टिट्यूट से या किसी भी ब्यूटी पार्लर कोचिंग सेंटर से नॉर्मल सा ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेना है, या ब्यूटी पार्लर के सभी काम सीख लेने हैं, और धीरे से एक छोटा सा इन्वेस्टमेंट करके आपको थोड़े बहुत सामान ले लेने हैं, और अपने ब्यूटी पार्लर को अपने घर से ही स्टार्ट करना हैस यदि आप बाहर जा सकती हैं, तो आप किसी अच्छी जगह पर एक स्टोर लेकर अपने ब्यूटी पार्लर को खोल सकती हैं, और स्टार्टिंग से ही एक बढ़िया ब्रांडिंग करके चला सकती हैं।

Work typeOffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।अच्छी लोकेशन पर रूम, सभी आवश्यक ब्यूटी इक्विपमेंट्स
घर से बाहर जाना पड़ेगा? हां, यह रूम लोकेशन पर निर्भर करता है, अगर आपका घर अच्छे लोकेशन पर है, तो आप अपने घर में ही एक रूम अलग से ब्यूटी पार्लर के लिए बना सकते हैं।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?आपको अपनी शॉप पूरे दिन ओपन रखनी होगी, बाकी काम आपको कस्टमर के आने पर ही करना होगा।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?आपसे ब्यूटी पार्लर का पूरा काम आना चाहिए, या फिर आपने कहीं से ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया हो।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?एक अच्छी लोकेशन रूम और सभी ब्यूटी इक्विपमेंट्स के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा।

#7. टिफिन सर्विस

अगर आप एक हाउसवाइफ है, तो टिफिन सर्विस आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया रहेगा, क्योंकि खाना बनाने में तो आप एक्सपर्ट है, और नहीं भी है, तो आप नॉर्मल खाना तो अच्छा ही बनाती है, बस इसी स्किल को आपको सेल करना है, मतलब आपको टिफिन सर्विस स्टार्ट करनी है, अब इसके लिए आप अपने घर में खाना बनाएंगे, और इसे टिफिन में पैक करके अपने कस्टमर तक डिलीवर करवाएंगे।

अब डिलीवरी के लिए आप डिलीवरी कंपनियों का सहारा ले सकती हैं, जो कि मार्केट में डिलीवरी का काम करते हैं, और यह आपके घर से सामान लेकर आपके क्लाइंट के घर तक बड़ी आसानी से और बहुत ही कम दाम में पहुंचा देंगे, अब यहां पर सबसे बड़ी समस्या आपके लिए क्लाइंट ढूंढना होगा, क्योंकि आपको अगर एक बार क्लाइंट मिल गया, तो आपके लिए यह बिजनेस बढ़िया रहेगा। 

क्योंकि आप 1 लोगों से महीने के ₹5,000 से ₹7,000 तक चार्ज कर सकते हैं, और इसी तरह अगर आपने 8 से 10 लोग ढूंढ लिए, तो आप अपने बिजनेस को बढ़िया ग्रो कर सकते हैं, और कस्टमर जोड़ने के लिए आप ऐसे लोगों को टारगेट करिए, जो कि घर से बाहर रह रहे हैं, और ज्यादातर जॉब में हैं, और जिनकी शादी नहीं हुई है, ऐसे लोगों को इस सर्विस की सख्त जरूरत होती है।

Work typeoffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।खाना बनाने के लिए सभी इक्विपमेंट्स और सभी खाद्य सामग्री जिससे आप अच्छा और स्वादिष्ट भोजन तैयार कर सकें।
घर से बाहर जाना पड़ेगा?नहीं, आप घर में ही खाना बना सकती हैं, और किसी डिलीवरी कंपनी से बात करके अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करवा सकती हैं। 
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आपको खाना बनाने में कितना समय लगता है।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए? आपको खाना बनाना आता हो।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?भोजन बनाने के लिए खाद्य सामग्री और उपकरण पर इन्वेस्टमेंट करना होगा।

#8. केक बना कर

अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस आइडिया ढूंढ रही है, तो केक बनाना आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, मतलब आप अपनी खुद की बेकरी खोल सकती हैं, और केक बनाकर के अच्छे खासे पैसे कमा सकती है, इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे से केक बनाना सीखना होगा, आप चाहे तो इसका कोर्स कर सकती हैं, या कहीं से भी केक बनाने के बारे में सीख सकते हैं, या आप चाहे तो यूट्यूब से ही अच्छे से सीख सकती हैं। 

और जब आपको एक बार अच्छे से केक बनाना आ जाए, तो आप खुद की बेकरी खोल सकती हैं, और केक बनाकर सेल कर सकती हैं, और यह काम आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, और इसमें इन्वेस्टमेंट भी बहुत कम है, मतलब आप को एक साथ कोई ज्यादा बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है, आप नॉर्मल इन्वेस्टमेंट से शुरू करके इसे अच्छे बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं, और फ्यूचर में इसकी डिमांड और बढ़ेगी।

Work typeoffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।केक बनाने के लिए आवश्यक उपकरण और एक छोटा सा कमरा।
घर से बाहर जाना पड़ेगा?आप के उपर निर्भर करता हैं, बाकी काम घर से भी किया जा सकता है।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?अब यह आपके ऑर्डर के ऊपर निर्भर करता है, कि आपको कितना केक बनाना है।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए? केक बनाने के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, और आप थोड़े क्रिएटिव माइंड के होने चाहिए।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? काम शुरू करने के लिए केक बनाने के सामान पर थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा।

#9. जनरल स्टोर खोलकर

अगर आप एक हाउसवाइफ है, और आप कोई बिजनेस आइडिया ढूंढ रही है, तो जनरल स्टोर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा, आप अपना जनरल स्टोर ओपन करके बढ़िया पैसे कमा सकती हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको एक शॉप की जरूरत होगी, अगर आपका घर बढ़िया लोकेशन में है, तब तो आप अपने घर में ही शॉप डाल सकती हैं, और अगर आपका घर आउट साइड में है, तो फिर आपको किसी बढ़िया लोकेशन में एक रूम लेना होगा।

जिसमें आप जनरल स्टोर ओपन करेंगे, और फिर आपको अच्छे से ब्रांडिंग करके अपना स्टोर स्टार्ट कर देना है, और आप एक छोटे इन्वेस्टमेंट से भी अपना स्टोर स्टार्ट कर इसे धीरे-धीरे बड़ा बना सकती है, और आप अगर ऑनलाइन सेल करती हैं, तो आप और नेक्स्ट लेवल तक जा सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन कम समय में ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन यह सब डिजिटल मार्केटिंग के बदौलत संभव है, अगर आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग करती हैं, तो आप अपने स्टोर को बहुत एक्स्पोनेंशियल ग्रो कर सकती हैं।

Work typeOffiline
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।अच्छे लोकेशन पर एक दुकान, और सामान खरीदने के लिए पैसे।
घर से बाहर जाना पड़ेगा?अगर घर अच्छे लोकेशन पर है, तो उसी में एक रूम अलग से बनाकर शुरू कर सकते हैं, और अगर घर आउटसाइड है, तो फिर अच्छे लोकेशन में दुकान लेना पड़ेगा। 
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?आपके दुकान का जो भी समय है, उसके हिसाब से आपको दिन में दुकान खोल के रखना है।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए? लोगों से बात करने की ताकि आप उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में समझा पाए, और उन्हें अपना सामान बेच सकें।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक शुरुआत में इन्वेस्ट करना होगा।

#10. ट्यूशन पढ़ाकर

अगर आप एक हाउसवाइफ है, और आप घर से बाहर नहीं जाना चाहती हैं, तो ट्यूशन पढ़ाना आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, अब आप जिस भी सब्जेक्ट में अच्छी हैं, या जिसमें आपका इंटरेस्ट है, आप उस सब्जेक्ट की ट्यूशन दे सकती हैं, और आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे बना सकती हैं, इसके लिए आपको एक वाइट बोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि जब आप ज्यादा बच्चों को पढ़ाती हैं, तो वाइट बोर्ड आपके लिए बढ़िया रहेगा। 

और आप चाहे तो दो-तीन शिफ्ट में बच्चों को पढ़ा सकते हैं, जिससे आप ज्यादा बच्चों को पढ़ा पाएंगे, और आप अपने होम ट्यूशन को धीरे-धीरे एक इंस्टिट्यूट में कन्वर्ट कर सकती हैं, लेकिन यह एक लंबा प्रोसेस है, शुरुआती दिनों में आप इसे दो चार बच्चों से स्टार्ट कर सकती हैं, इसके लिए आपको कहीं भी घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

और अगर आप इसे डिजिटल ले जाती है, मतलब अगर आप ऑनलाइन पढ़ाती हैं, तो यह और भी बढ़िया है, इससे आप ज्यादा से ज्यादा बच्चे तक पहुंच सकते हैं, और आप अपनी एक अच्छी खासी ब्रांड बना सकती हैं, जिससे कि बड़ी-बड़ी एडटेक कंपनियां आपको अच्छे खासे पैकेज देंगी, अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, और आपके नॉलेज के ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस सब्जेक्ट को पढ़ाती है, उसमें आपकी कितनी पकड़ है, बाकी यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

Work typeOffiline (बेहतर ग्रोथ के लिए ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं)
शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।whiteboard,
घर से बाहर जाना पड़ेगा?नहीं, आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, और आप अपने घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की कोचिंग करा सकते हैं।
रोजाना कितना समय देना पड़ेगा?अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप दिन में कितने बैच लेते हैं, लेकिन फिर भी कम से कम 2 से 4 घंटे रोजाना दीजिए।
शुरू करने के लिए हमारे अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?आप जिस भी सब्जेक्ट को पढ़ाते हैं, उसमें अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
काम शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे? अगर आप वाइट बोर्ड लेते हैं, तो ₹1000 से ₹500 का इन्वेस्टमेंट हो सकता है, अन्यथा कोई इन्वेस्टमेंट नहीं।

निष्कर्ष-

दोस्तों ऊपर हमने जितने भी बिजनेस आईडियाज बताए हैं, आप उनमें से कोई सा भी आईडिया सेलेक्ट करके अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, और आपको जो सही लगे, और आप जिस में एक्सपर्ट हो, और अच्छे हो, आप उसे कर सकते हैं, और इन सभी में एक चीज कॉमन है, वह है, कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख लेती हैं, तो आप अपनी किसी भी बिजनेस को बहुत अच्छे लेवल तक ले जा सकते हैं। 

और बहुत बेहतर तरीके से टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते है, तो इसीलिए इन सभी में कॉमन चीज डिजिटल मार्केटिंग है, अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है, और इसका उपयोग करके आप अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल ग्रो कर सकते हैं। 

तो दोस्तों आई होप कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, तो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, और यह आर्टिकल आपको जरा सा भी काम का लगा, तो आप इसे अपने फ्रेंड सर्कल और फैमिली सर्कल में शेयर कर सकते हैं, ताकि यह उनके भी काम आ सके, और वे लोग भी इसका लाभ उठा सकें, धन्यवाद।