Coding क्या है ? What is Coding in Hindi

कोडिंग क्या होती है?

कंप्यूटर की अपनी भाषा है जिसे मशीन कोड कहते हैं, वो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है। कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे कोडिंग (Coding) कहते हैं। मशीन कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो बाइनरी (0,1) में लिखा जाता है। अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओँ को मशीन कोड में ट्रांसलेट किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके। मशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग भाषा (HTML, CSS, Java आदि) का इस्तेमाल करते हैं, जिसे समझना भी आसान है।

कोडिंग कैसे सीखें? Coding kaise sikhe

कोडिंग सीखने के लिए आपको एक प्रोग्रामिंग (PHP,HTML,CSS,JAVA) या स्क्रिप्ट लैंग्वेज सीखना होता है। कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहाँ से आप मुफ्त में ये सब सीख सकते हैं।

यदि आप कोडिंग सीखते हैं, तो आपको इन क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है:

  • वेब डेवलपर।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर।
  • फ्रंट-एंड इंजीनियर।
  • साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ।
  • यूएक्स/यूआई डिजाइनर।
  • मशीन लर्निंग इंजीनियर।
  • अनुदेशी अभिकल्पक।
  • डिजिटल मार्केटिंग विश्लेषक।

कोडिंग सीखने के लिए वेबसाइट

Coding Kaise Sikhe को और अच्छे से जानने के लिए आपको निम्नलिखित वेबसाइट की लिस्ट दी जा रही है, जहां से आप कोडिंग सीख सकते हैं-

  1. W3schools
  2. Codecademy
  3. helpingcode
  4. Tutorialspoint
  5. Javatpoint
  6. SoloLearn
  7. HackerRank
  8. GeeksforGeeks
  9. freeCodeCamp
  10. BitDegree

Coding के प्रकार (Type of Coding)

  1. C++ :- C++ एक बहुत ही पावरफुल Programming Language है इसका प्रयोग गेम्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने में किया जाता है।
  2. JAVA :- Java सबसे ज्यादा सिंपल और आसान Programming Language है इसका प्रयोग हम app बनाने के सबसे ज्यादा किया जाता है एंड्राइड ऍप के पॉपलुर होने से पहले लगभग सभी ऍप Java में ही बनते थे.
  3. HTML:- आज कल सबसे जायदा वेबसाइट HTML में ही बनाया जाता है HTML में छोटे-छोटे कोड होते है जो मिलकर पूरी एक सीरीज बनाते है। जिसको भी बेसिक html आता है वो वेबसाइट बना सकता है html Coding लिखने के लिए  notepad या notepad++ सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जाता है.
  4. CSS:- CSS का इस्तेमाल वेबसाइट के Layout, design, colour, Fonts को customize करने में होता है। यह  HTML से अलग होता है मतलब html के साथ या अलग उपयोग किया जा सकता है।
  5. RUBY:- RUBY का उपयोग ज्यादातर वेब एप्लीकेशन के डिज़ाइन के लिए किया जाता है और यह एक तरीका का General Coding Language है
  6. Python एक High Level Coding है. यह एक बहुत आसान Language है. एक Beginner इस Language को आसानी से समझ सकता है. Python को 1991 में Guido Van Rossum ने Develop किया था. इसका प्रयोग आमतौर से Server Side Programming के लिए किया जाता है. 
  7. PHP : का Full Form Hypertext Processer है. इस Language को 1994 में Rasmus Lerdorf ने बनाया था. PHP का मुख्य रूप से उपयोग Web Development में किया जाता है.