Chat GPT क्या है? ये कैसे काम करता है।

Chat GPT ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा डेवलप किया गया एक प्रकार का चैट बोट है. यह चैटबॉट प्रश्न का उत्तर देने और भाषा के अनुवाद जैसे कामों को करने के लिए उपयोग किया जाता है. यह GPT-3 मॉडल पर आधारित है. सरल भाषा में कहा जाये तो Chat GPT गूगल की तरह ही एक प्रकार का सर्च इंजन है. इसे अभी तक विश्वभर में हर भाषा में लॉन्च नहीं किया गया है. अभी यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. लेकिन बहुत जल्द इसे हर भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा.

Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre- Trained Transformer होता है.

Chat GPT को कब लांच किया गया?

Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था. चैट जीपीटी के चीफ सैम ऑल्टमैन है. अभी तक इसके यूजर की संख्या 2 मिलियन के आसपास तक पहुंच चुकी है. चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है.

Chat GPT कैसे काम करता है?

Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट में विस्तार से जानकारी दी गयी है की ये किस तरह से काम करता है. डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज़ किया गया है. जो डाटा को यूज़ में लाया गया है उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा जो सवाल को पूछा या सर्च किया गया है उसका जवाब ढूंढता है फिर जवाब को सही प्रकार से और सही लैंग्वेज में क्रिएट करता है.आपको यहां पर यह ऑप्शन भी मिलता है कि आप इसके द्वारा दिए गए जवाब से सहमत है या नहीं.

Chat GPT का उपयोग कैसे करे?

Chat GPT का उपयोग करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा. इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है. इसका उपयोग वर्तमान समय में बिलकुल फ्री में कर सकते है. हालांकि भविष्य में हो सकता है कि इसका उपयोग करने के लिए आपसे चार्ज लिया जाये.

  • सबसे पहले आप को अपने वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com की वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  • आपको इसके होम पेज पर SignUp और Login का दो विकल्प होगा. आपको इसमें SignUp के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ईमेल एड्रेस या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के द्वारा अकाउंट बना सकते है.
  • आपको जीमेल के माध्यम से अकाउंट बनाने के लिए ऊपर में नाम पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में इंटर करना होगा और फिर अपने फ़ोन नंबर एंटर करके contine पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा इंटर किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को इंटर करके आपको verify करना होगा.
  • फोन नंबर verify होते ही आपका अकाउंट Chat GPT में बन जायेगा और फिर आप इसका यूज़ कर सकते है.

ये भी पढ़े:-

Coding क्या है ? What is Coding in Hindi

डाटा साइंस क्या है? What is Data Science in Hindi