बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 क्या है? ऑनलाइन आवेदन, फार्म, नियम पात्रता, कोर्स लिस्ट जानें पूरी जानकारी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है. इस योजना के तहत, पात्र छात्र ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क और अन्य शैक्षिक खर्चों की लागत को कवर करने के लिए 4 लाख रुपए तक की क्रेडिट सीमा के साथ एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए आरंभ किया गया है और हमारे देश के प्रगति में शिक्षक छात्रों की एक अहम भूमिका है.

जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं को और छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए बहुत से ऐसे योजना को आरंभ की है और इसी तरह बिहार राज्य सरकार के द्वारा एक नई योजना को आरंभ किया गया है जिस योजना का नाम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को आरंभ किया गया है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत राज्य के 12वीं पास छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर पाएं. राज्य के वैसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढाई नहीं कर पाते है, उनके लिए यह योजना काफी मददगार होगी.

इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 4 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा. और इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपको कोई ब्याज देना नहीं पड़ेगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे जानकारी

योजना का नामबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
किसके द्वारा योजना शुरू की गईमुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा
कब शुरू की गई2 अक्टूबर 2016
लाभार्थीबिहार राज्य के विद्यार्थी
राज्यबिहार
योजना का उद्देश्यविद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के उन युवा वर्ग को उच्च शिक्षा प्रदान करना है जो अपनी आर्थिक परिस्थितियों के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है. इस योजना के माध्यम से छात्र एवं छात्रायें अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी.

इस योजना के द्वारा युवा वर्ग को बैंकों के द्वारा चार लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता मिलती है और इस चार लाख रुपए में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं है. इस योजना के कारण युवा वर्ग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार को प्राप्त करनें में आसानी मिलेंगी.

बीएससीसी योजना 2023 के ज़रिये पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को बढ़ने का मौका मिलेगा. इस योजना के ज़रिये छात्रों को बैंकिंग प्रणाली से वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के द्वारा विद्यार्थी उच्च शिक्षा के साथ साथ रोजगार प्राप्त करने में भी सफल होंगे.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत जिन्होंने बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से अपनी इंटरमीडिएट / 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. वह उच्च शिक्षा जैसे स्नातक ,बीए ,बीएससी आदि में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सरकार द्वारा 4 लाख रूपये तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा.
  • जो विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
  • राज्य के छात्र छात्राओं को इस योजना के तहत आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा और उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आप इसका आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के विद्यार्थी कॉलेज की फीस, कोचिंग की फीस, हॉस्टल की सुविधा, लैपटॉप एंव किताब खरीदने का खर्चा लोन से प्राप्त राशि की मदद से चुका सकते हैं.

ये भी पढ़े:- Sarkari Yojna 2023 : केंद्र एवं राज्य सरकार की सरकारी योजना की सूची जानें पूरी जानकारी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता

आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए.
इस योजना का लाभ पाने वाले अभ्यार्थी की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदक जिस शिक्षण संस्थान में पढ़ा हो वह राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना जरूरी है.
इस योजना के लिए विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
इस योजना के माध्यम से विद्यार्थी को सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी कार्यक्रमों के लिए ऋण दिया जायेंगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • छात्र / छात्रा का आधार कार्ड
  • दसवीं एवं 12वीं का मार्कशीट
  • बैंक खाता पासबुक
  • छात्र / छात्रा का मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी, माता-पिता एवं गारंटर के 2-2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता के बैंक खाते का अंतिम 6 महीने का स्टेटमेंट
  • उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट

बीए (B.A.), बीएससी (B.Sc.), बी कॉम (B.Com), बीसीए (B.C.A.), बीएससी आईटी (B.Sc. IT), कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Applications), कंप्यूटर साइंस (Computer Science), बीएससी कृषि (B.Sc. Agriculture), बीएससी लाइब्रेरी साइंस (B.Sc. Library Science), बीएससी (B.Sc.)

बीएचएमसीटी (B.Tech.), बीटेक (B.Tech.), होटल मैनेजमेंट (Hotel Management), होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Hotel Management), बीटेक (B.Tech.), बीई (B.E.), बीएससी (B.Sc.), बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing), बैचलर आफ फारमेसी (Bachelor of Pharmacy), बीवीएमएस (B.V.M.S.), बीएएमएस (B.E.M.S.), बीयूएमएस (B.U.M.S.), बीएचएमएस (B.H.M.S.)

बीडीएस (B.D.S.), जीएनएम (G.N.M.), बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन (Bachelor of Mass Communication), बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी (B.Sc. in Fashion Technology), बैचलर आफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture), बीपीएड (B.P.Ed.), बीएड (B.Ed.), एमएससी, एमटेक (M.Sc., M.Tech.), बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (Bachelor of Physiotherapy),

बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी (Bachelor of Occupational Therapy), डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स – Diploma in Food, Nutrition, Dietetics, एमबीबीएस – Master of Business Administration in Food Science, बीएल, एलएलबी – Bachelor of Law, LLB, आलिम – Alim, शास्त्री – Shastri, बीटेक, बीई – Bachelor of Technology, Bachelor of Science

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस योजना के लिए पात्र है और उच्च शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आगे हम आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको बिहार शिक्षा विभाग योजना एवं विकास विभाग एम सरम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

bihar 01

इस वेबसाइट पर आपको “न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.

bihar 02

  • अब अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

bihar 03

  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा.
  • अब ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक कर लें.
  • इसके बाद आपकी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी के स्थान पर दर्ज करना होगा.
  • इसके पश्चात आपका यूजर नेम और पासवर्ड आपको ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाएगा.
  • अब आपको पोर्टल पर इस यूजरनेम और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके पश्चात आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको पूछेगा सभी जानकारियों को दर्ज कर देना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके ईमेल पर आवेदन पत्र की पीडीएफ कॉपी और आवश्यक दस्तावेजों का विवरण प्राप्त हो जाएगा.
  • छात्र एवं छात्राओं को उनके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा काउंटर पर कब जाना है, इसकी सूचना दे दी जाएगी.
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों को लेकर कांउटर पर सबमिट करना होगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?

राज्य के जिन लाभार्थियों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है और वह अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है.

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर Application Status का विकल्प दिखाई देगा.

bihar 04

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.

bihar 05

  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शिकायत दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको Feedback & Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा.
bihar 06 1
  • आपको Feedback & Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा.

bihar 07

  • इस पेज पर आपसे पूछी गयी सभी कुछ जानकारी जैसे नाम , ईमेल आईडी मोबाइल नंबर , डिस्ट्रिक्ट , कैप्चा को, शिकायत आदि भरनी होगी.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कांटेक्ट डिटेल्स कैसे देखें?

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप देख सकते है.

  • सबसे पहले लाभार्थी को शिक्षा विभाग योजना एवं विकास विभाग और श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आएगा.
  • इस होम पेज पर आपको contact us का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस अवसर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा.

bihar 08

  • इस पेज पर आपको मैनेजर के नाम डिस्ट्रिक्ट के नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा अगर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं और आपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

FAQs

Q : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 12वीं पास छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर पाएं.

Q : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से कितना लोन प्राप्त कर सकते है?

इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा राज्य के गरीब विद्यार्थियों को 4 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है.

ये भी पढ़े:-