मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है? उद्यम क्रांति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Mukhyamantri udyam kranti yojana: दोस्तों क्या आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. अपने बिजनेस को बड़ा करके अन्य लोगों को भी रोजगार देना चाहते हैं. लेकिन स्वरोजगार यानि कोई बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है. बहुत से लोगों का सपना होता है कि है अपना कोई बिजनेस चालू करें लेकिन पैसों की कमी के कारण मैं अपना बिजनेस चालू नहीं कर पाते हैं और बैंक में लोन देने के लिए तैयार नहीं होते हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से mukhyamantri udyam kranti yojana की मदद से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है?

देश में बेरोजगारी की समस्या से आज हर कोई अवगत है. ऐसे में देश के युवा पढ़े-लिखे होने के पश्चात भी अपने घरो में बैठे हुए है. केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकारें सभी अपने राज्य के नागरिकों के लिए रोजगार उत्पन्न करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है.

इसी के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने लिए सरकार द्वारा बैंक से लोन प्रदान किया जाएगा और इस लोन प्राप्ति के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता भी नही पड़ेगी.

इस योजना के तहत प्रदान की गई लोन की गारंटी स्वयं सरकार द्वारा बैंकों को प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही साथ मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से लोन लेने वाले लाभार्थियों को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.

इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए युवा उद्यमियों को एक लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. 18 से 40 वर्ष की उम्र के युवा इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी:

योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
किस राज्य के द्वारा शुरू की गईमध्यप्रदेश राज्य के द्वारा
किस वर्ष शुरू की गई2023
योजना का उद्देश्ययोजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम-स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है.
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
अधिकतम वित्तीय सहायता1 लाख रुपए से 50 लाख रुपए
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबेरोजगार, स्वरोजगार
आधिकारिक वेबसाइटwww.samast.mponline.gov.in

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ:

प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को 5 अप्रैल 2022 को लांच किया गया है. इस योजना के माध्यम से युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.

ऋण के लिए गारंटी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा ऋण के ब्याज पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल से लांच किया गया है. करीब 1 लाख युवाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

वित्तीय सहायता के रूप में सरकार प्रतिवर्ष 3% ब्याज अनुदान प्रदान करेगी. इसके अलावा अधिकतम 7 साल के लिए बैंक गारंटी भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी. नए उद्यमियों द्वारा ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य:

भारत में बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि देश के काफी बेरोजगार अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की इच्छा रखते है लेकिन उनके पैसा नहीं होने की वजह से वह अपना व्यवसाय भी स्थापित नहीं कर पाते है. पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नागरिको के लिए एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को शुरू किया है.

इस योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि ऐसे सभी युवतियां और युवक जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन वित्तीय परेशानियों के चलते वे ऐसा नहीं कर पा रहे, तो अब उन सभी की आर्थिक मदद की जाएगी.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतगर्त मध्य प्रदेश सरकार नागरिक युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा लोन प्रदान करेगी और बैंकों द्वारा दिए गए लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी देगी. इस योजना को आरम्भ करने के पीछे सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य मध्य प्रदेश राज्य के नागरिको को सशक्त एव आत्मनिर्भर बनाना है एवं देश की बेरोजगारी दर में कमी लाना है.

ये भी पढ़े:- Sarkari Yojna 2023 : केंद्र एवं राज्य सरकार की सरकारी योजना की सूची जानें पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लाभ:

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार युवा को दिया जायेगा.
  • इस योजना के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को नया उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
  • मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत प्राप्त लोन पर आपको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि दिए जाने वाले ऋण के लिए बैंकों को गारंटी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • इस योजना के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत एमपी के बेरोजगार युवाओं को नये इंडस्ट्री लगाने एवं सेवा संबंधित बिजनेस शुरू करने में सहायता प्रदान की जाएगी.
  • इसके साथ ही साथ लिए गए ऋण पर 3 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है.

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए पात्रता:

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक को कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय ₹12 लाख से कम होनी चाहिए.
  • यदि आवेदक एक करदाता है, तो आवेदक को आवेदन के साथ पिछले तीन वर्षों का आयकर विवरण प्रस्तुत करना होगा.
  • इस योजना का लाभ केवल उन उद्यमियों को मिलेगा जो नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना केवल उन नागरिकों के लिए उपलब्ध है जो किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के साथ डिफॉल्टर नहीं हैं.
  • आवेदक द्वारा केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ न ले रहे हो.

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:

अगर आप भी मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की कैसे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के आप ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है. हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते है आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.

Udyam 04

  • अब आपको होम पेज पर आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करना है.

Udyam 01 1

  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको नीचे Create New Profile का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है.
Udyam 02

  • आपकी स्क्रीन पर आवेदक प्रोफाइल फॉर्म ओपन हो जायेगा.

Udyam 03 1

  • अब आपको अपनी सभी प्राथमिक जानकारी जैसे: – पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंध, संबंधित का नाम, वर्ग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड आदि को भर देना है.
  • सभी जानकारियो को भरने के बाद आपको प्रोफाइल बनाएं के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी प्रोफाइल आईडी बन गई है आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर के पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं.

Udyam 05

  • अब आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियो को दर्ज करके सम्बंधित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर देना है.
  • अपने द्वारा दर्ज सभी जानकारियों की जाँच के बाद आप दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे. इस प्रकार आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सम्मिलित बैंक:

बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, आईसीआईसीआई बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, साउथ इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, करूर व्यस्य बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, बंधन बैंक

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

जिन्होंने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन किया है वे उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन अपने आवदन की स्थिति चेक कर सकते है. हम आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन का Status Check करने की पूरी प्रोसेस बताने जा रहें है

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति देखे का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • अब यहां पर दिए गए आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
  • इसके बाद आपको अपना Reference Number दर्ज कर लेना होगा.
  • अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जायेगी.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें?

आपको भी अगर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जुडी कोई शिकायत है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यहाँ हम आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है.

  • MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
  • होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर भी आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म ओपन होगा.
  • यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको डिक्लेरेशन के ऑप्शन पर टिक करके कैप्चा कोड भरना है.
  • इसके बाद आपको GETOTP के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको एंटर करना है.
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
  • इसके बाद आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना Username Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा.
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको अपना Complaint Referance Number दर्ज करना होगा.
  • अब आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी जानकारी ओपन हो जाएगी.

Technical Helpdesk

Tel. 0755-6720200

Time (08:30AM – 08:30PM)

FAQs

Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य क्या है?

योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम-स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है.

Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को किसने लागू किया है?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लागू किया है.

ये भी पढ़े:-