बिहार के बारे में कुछ खास और रोचक बातें -Amazing Facts About Bihar in Hindi

बिहार भारत का क्षेत्रफल में 13वा सबसे बड़ा राज्य है और जनसँख्या में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, इसकी पश्चिम के तरफ की सीमाएं उत्तर प्रदेश से उत्तर की सीमाएं नेपाल से, दक्षिण की सीमाएं झारखण्ड से और पूर्व की सीमाएं पश्चिम बंगाल से मिलती है, बिहार में 38 जिले है ।

बिहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारी 2023

मुख्यमंत्री (Chief Minister)श्री नितीश कुमार (JDU)
राज्यपाल (Governor)श्री फागु चौहान (Shri Phagu Chauhan)
राजधानीपटना
क्षेत्रफल (Area)94163 वर्ग किलोमीटर (KM)
जनसंख्या (Population)10,40,99,452 (10.40 करोड़ )
जिले ( Districts )38 Districts 
मंडल / संभाग ( Divisions)9 Divisions
भाषा (Language)हिन्दी (HINDI)
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)https://state.bihar.gov.in
स्थापना22 March 1912 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र243
विधान परिषद् सीटे75
राज्य सभा सीटे16

वर्तमान में बिहार का क्षेत्रफल कितना है ?

94163 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के साथ बिहार, भारत का 13 सबसे बड़ा राज्य है।

बिहार (Bihar) की जनसंख्या कितनी है?

2023 में बिहार की जनसंख्या 10,40,99,452 (10.40 करोड़ ) है ।

बिहार में कितने जिले हैं 2024?

वर्तमान समय में बिहार में 38 जिले है, इन 38 जिलों को बिहार के 9 मंडलो में विभाजित किया गया है ।

बिहार की भाषा कौन सी है ?

हिन्दी, बिहार की आधिकारिक भाषा है, जो सबसे व्यापक रूप में बोली जाती है और आसानी से राज्य के दूरस्थ हिस्सों में भी समझी जाती है। हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, अंगिका, मगही यह आमतौर पर बोली जानेवाली क्षेत्रीय बोलियों हैं। कई बोलियों में बाते की जाती हैं।