Airtel Prepaid Plans 2024 – Jio, VI और Bsnl में कौन है सबसे सस्ता जानें पूरी जानकारी

आज भारत में ज्यादातर जगहों पर इंटरनेट सेवा के लिए Wi-Fi की सुविधा मिल जाती है. जब आप कही सफर करते है तो आपको इंटरनेट सेवा की बेहद जरुरत होती है. इस स्थिति में बेहतर इंटरनेट कनेक्शन ही आपके फोन के इस्तेमाल करने के मकसद को पूरा कर सकता है.

आज के दौर में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन है, उस फ़ोन में एयरटेल, जिओ, वोडाफोन और बीएसएनएल की सिम का उपयोग किया जाता है. अब ऐसे में आपको इंटरनेट उपयोग करने के लिए अपने फ़ोन में रिचार्ज कराना पड़ता है. TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों की एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट जारी की है.

इन प्लान्स को कंपनियों ने ट्राई के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. TRAI के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं. हम आपको इन प्लान की तुलना करके बता रहे है.

प्रीपेड प्लान्स क्या है? Prepaid Plans

प्रीपेड प्लान (Prepaid plans) का मतलब है अग्रिम भुगतान या रीचार्ज करना. प्रीपेड मोबाइल सेवा में भुगतान, सिम स्टार्टर किट या रिचार्ज खरीदते समय करना होता है. भुगतान के लिए आप कैश देकर या क्रेडिट/डेबिट कार्ड को अपने अकाउंट से लिंक करके भी भुगतान किया किया जा सकता है.

यह प्रीपेड योजना को प्रत्येक योजना अवधि के अंत में स्वचालित रूप से रिचार्ज करने की अनुमति देता है. इस सेवा का उपयोग शुरू करने से पहले एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है, जिसे मोबाइल क्रेडिट में परिवर्तित किया जाता है.

फोन करना, संदेश भेजना, मोबाइल डेटा का उपयोग करने के लिए उपलब्ध क्रेडिट की राशि आपके प्रीपेड प्लान और रीचार्ज की गई राशि पर निर्भर करती है क्रेडिट या प्रीपेड प्लान्स एक निर्धारित समय के बाद समाप्त हो जाता है.

टेलीकॉम कंपनियों का 30 दिनों की वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान

BSNL का 30 दिनों की वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान bsnl prepaid plans

30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो कंपनी ने 151 रुपए और 97 रुपए के दो प्लान्स ऑफर करती है.

JIO का 30 दिनों की वैलिडिटी रिचार्ज प्लान JiO Prepaid Plan

जिओ का एक महीने का रिचार्ज प्लान 259 रुपए का है, इस रिचार्ज प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

AIRTEL का 30 दिनों की वैलिडिटी रिचार्ज प्लान Airtel Prepaid Plan

एयरटेल ने 128 रुपए और 131 रुपए के दो प्लान्स ऑफर करती है. 128 रुपए में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आपको इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से मिलते है. वहीं आपको वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकंड डाटा 50 पैसे प्रति MB और SMS के रेट से मिलता है. 131 रुपए के प्लान में आपको ये सभी सर्विस एक महीने की वैलिडिटी के मिलती है.

Vi का 30 दिनों की वैलिडिटी रिचार्ज प्लान Vi Prepaid Plan

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से प्रति सेकंड के रेट से कालिंग, 1 रुपए और 1.5 रुपए के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते है. एक महीने के लिए ये सभी सर्विस 141 रुपए के रिचार्ज प्लान में मिलती है.

जिओ का मंथली 1GB डाटा प्लान

जिओ का 149 डाटा प्लान : इस डाटा प्लान की कीमत 149 रुपए है. इस प्रीपेड प्लान में 20 दिनों के लिए हर रोज 1GB इंटरनेट डाटा आपको मिलेगा। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

जिओ का 179 रुपए वाला प्लान : जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए दूसरा Option है 179 रुपये का प्लान. आपको इसमें 24 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज आप 1 जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं. आपको 24 दिनों में आपको 24जीबी 4जी डाटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेगा.

जिओ का 209 रुपए वाला प्लान :  मंथली रिचार्ज के लिए कंपनी के पास 209 रुपये का एक प्लान है जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28 जीबी जियो डाटा मिलता है. हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे. इसके साथ ही भारत में भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े:- LTE और VOLTE क्या है? दोनों में क्या अंतर है और ये कैसे काम करता है?

बीएसएनएल का मंथली 1GB डाटा प्लान

बीएसएनएल का 87 डाटा प्लान : बीएसएनएल का नया 87 रुपये का आपको प्रतिदिन 1GB डाटा की सुविधा देता है. इसके साथ-साथ आपको फ्री कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की भी सुविधा दी जा रही है. इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह प्लान आपको 14 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है. इस प्लान में केवल फ्री कॉलिंग 1GB डाटा और 14 दिन की वैधता ही नहीं, ग्राहकों को हार्डी गेम्स मोबाइल सर्विस की सुविधा भी दी जाएगी.

बीएसएनएल का 153 डाटा प्लान : बीएसएनएल के 153 रुपए के रिचार्ज में आपको कुल 28 दिन की बैधता मिलती है. इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है अगर आप 153 रुपए का यह रिचार्ज करते हैं तो आपको इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज का 1 जीबी डाटा भी मिलता है।

बीएसएनएल का 184 डाटा प्लान : बीएसएनएल के 184 रुपये के रिचार्ज में आपको डेटा अनलिमिटेड वाइस कॉल और इसमें एसएमएस पैक भी मिलता है. इस पैक में आपको 28 दिनों की अवधि के लिए आपको 1GB प्रतिदिन डेटा 100 SMS और अनलिमिटेड वाइस कॉल्स मिलते हैं.

बीएसएनएल का 429 डाटा प्लान : बीएसएनएल के 429 के इस रिचार्ज में आपको 81 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 81GB डेटा मिलता है. इसके आलावा आपको इस पैकज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का मिलता है.

एयरटेल का मंथली 1GB डाटा प्लान

एयरटेल का 209 डाटा प्लान : एयरटेल के इस प्लान की कीमत 209 रुपये है. इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है. इसके अतिरिक्त आपको इस प्लान में Wynk Music और फ्री हेलो ट्यून जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

एयरटेल का 239 डाटा प्लान : एयरटेल के इस प्लान की कीमत 239 रुपये है. इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. इसके अतिरिक्त आपको इस प्लान में Wynk Music और फ्री हेलो ट्यून जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

एयरटेल का 265 डाटा प्लान : एयरटेल के इस प्लान की कीमत 265 रुपये है. इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अतिरिक्त आपको इस प्लान में Wynk Music और फ्री हेलो ट्यून जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

वोडाफोन आइडिया (Vi) का मंथली 1GB डाटा प्लान

वोडाफोन आइडिया का 199 डाटा प्लान : वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की कीमत 199 रुपये है. इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की है. इसके अतिरिक्त आपको इस प्लान में Vi Movies & TV Basic Access जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

वोडाफोन आइडिया का 239 डाटा प्लान : वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की कीमत 239 रुपये है. इसमें आपको 1 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है.

वोडाफोन आइडिया का 249 डाटा प्लान : वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की कीमत 249 रुपये है. इसमें आपको 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है. इसके अतिरिक्त आपको इस प्लान में Vi Movies & TV Basic Access जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

Annual Recharge Packs

ValidityDaily Data Cap
Bharti Airtel
Rs 3,359365 Days2.5 GB
Rs 2,999365 Days2 GB
ValidityDaily Data Cap
Reliance Jio
Rs 2,999365 Days2.5 GB
Rs 2,879365 Days2 GB
Rs 2,545365 Days1.5 GB
ValidityDaily Data Cap
Vodafone Idea
Rs 3,099365 Days2 GB
Rs 2,899365 Days1.5 GB
ValidityDaily Data Cap
BSNL
Rs 1,999365 Days2 GB
Rs 2,399365 Days2 GB
Rs 2,999365 Days3 GB

Plans With Validity of 84 Days or more

ValidityDaily Data Cap
BSNL
Rs 59984 Days3 GB
Rs 76984 Days2 GB
ValidityDaily Data Cap
Bharti Airtel
Rs 99984 Days2.5 GB
Rs 83984 Days2 GB
ValidityDaily Data Cap
Reliance Jio
Rs 66684 Days1.5 GB
Rs 71984 Days2 GB
Rs 1,19984 Days3 GB
ValidityDaily Data Cap
Vodafone Idea
Rs 71984 Days1.5 GB
Rs 83984 Days2 GB
Rs 1,06684 Days2 GB

ये भी पढ़े:-