जेईई मेन (JEE Main Exam) क्या है? जेईई मेन एग्जाम पैटर्न, एलिजिबिलिटी जानें पूरी जानकारी

JEE Main Exam Date And Exam Form

जेईई मेन (Joint Entrance Examination) यह एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. Engineering College में दाखिला लेने के लिए वैसे तो State Level पर कई परीक्षाएं आयोजित होती है, किन्तु National Level पर ली जाने वाली परीक्षाओं में से एक JEE है.

इस परीक्षा के द्वारा देश के स्टेट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और सेंट्रल गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.

इस परीक्षा के द्वारा देश के सारे NIT, IIIT जैसे कॉलेज में दाखिला मिलता है इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको इस परीक्षा को पास करना बहुत आवश्यक है.

पहले जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित कराई जाती थी, पर अब यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाती है.

पहले यह परीक्षा लिखित और ऑनलाइन दोनों होती थी पर अब यह परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन ही आयोजित होती है.

JEE MAIN online submission of Application Form

Application Form

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी

अभ्यर्थी को इस परीक्षा को देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा Math और Science विषय से पढ़ाई कर रहे हैं वही अभ्यर्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं इस परीक्षा को तीन बार दे सकते हैं.

पहली बार आप इस परीक्षा को तब दे सकते जब आप कक्षा 12वीं में पढ़ रहे होते हैं. उसके बाद आप यह परीक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद 2 साल तक दे सकते हैं और हर साल यह परीक्षा दो बार होती है यानी कुल आप इस परीक्षा को 6 बार दे सकते हैं.

NIT, IIIT जैसे कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक लाने होते हैं. बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजे में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाने होते हैं और बहुत सारे कॉलेजेस में यह अंक प्रतिशत बदलते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:- (नीट) NEET क्या है, (नीट) NEET परीक्षा के बारे में हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा का पैटर्न

इस परीक्षा में 90 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा कुल 3 घंटों की होती है जिसमें में 30 प्रश्न गणित विषय से पूछे जाते हैं 30 प्रश्न फिजिक्स विषय से पूछे जाते हैं और 30 प्रश्न व्यक्ति विशेष से पूछे जाते हैं और सारे प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) होते हैं.

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा का आवेदन कैसे करें?

जेईई मेन JEE Main Application form केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाते है. किसी भी ऑफलाइन या अन्य माध्यम द्वारा आवेदन पत्र उपलब्ध नहीं होगा. छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारियां जैसे शिक्षात्मक और निजी जानकारी ध्यान से भरें.

आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसे प्रिंटआउट करना ना भूलें. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे Debit Card/ Credit Card और Net Banking के प्रयोग से ही भरा जाएगा.

जेईई मेन (JEE Main) की काउंसलिंग कैसे होती है?

अभ्यर्थी जो न्यूनतम कट ऑफ (cut off) अंक प्राप्त करेंगे, वे ही काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य होंगे. काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित करायी जाएगी. JEE Main 2024 काउंसलिंग JOSSA के द्वारा आयोजित करायी जाएगी.

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. आप इसे facebook या twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करके और लोगो तक पहुंचाए.

धन्यवाद !

ये भी पढ़े:-

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है? जानें पूरी जानकारी

आयुष्मान भारत योजना क्या है? कौन, कैसे ले सकता है इसका लाभ?जाने पूरी जानकारी

FTP क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करते है, जाने पूरी जानकारी

जानिए आरोग्‍य सेतु ऐप कैसे करता है ट्रेसिंग?

भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची 2020