भारत के 10 सबसे अमीर आदमी (List 2024)
मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी दुनिया के 15 वें और भारत के पहले सबसे अमीर व्यक्ति है. मुकेश अंबानी इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है. इस समय ये जियो सर्विस के माध्यम से भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. इनकी नेट वर्थ 92.7 बिलियन डॉलर है.
गौतम अडानी
गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति है जो अडानी समूह के अध्यक्ष है. अडानी समूह कोयला व्यापर, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को संभालने वाला विश्व एकीकृत बुनियादी ढांचा है. अडानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी में से एक है. इनकी नेट वर्थ 74.8 बिलियन है.
हिंदुजा ग्रुप
हिंदुजा ग्रुप का काम चार भाई श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक मिलकर संभालते है. ये चारो भाई तीसरे सबसे आमिर व्यक्तियों की सूची में आते है. परमानंद दीपचंद हिंदुजा शुरुआत में सिंध प्रांत में सामान बेचा करते थे. 1987 में हिंदुजा भाइयों ने वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड को ख़रीदा आज अशोक लेलैंड भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है. हिंदुजा ग्रुप का व्यापार आज 37 देशों में फैला हुआ और यह आईटी, मीडिया, वाहन, पेट्रोलियम में मुख्यतः फैला हुआ है. इनकी नेट वर्थ 15.6 बिलियन है.
पालोनजी मिस्त्री
पालोनजी मिस्त्री भारत के अरबपतियों के सूची में चौथे नंबर पर आते है. पालोनजी मिस्त्री दुनिया के सबसे आमिर आयरिश व्यक्ति भी है. पालोनजी मिस्त्री “शापूरजी पालोनजी ग्रुप” के अध्यक्ष है. शापूरजी ग्रुप टेक्सटाइल से लेकर रियल स्टेट, हॉस्पिटेलिटी और बिजनेस ऑटो ऑटोमेशन जैसे व्यापार से जुड़ा हुआ है. एसपीजी समूह के अंतर्गत प्रमुख कंपनियों में शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, ऐफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर्ब्स टेक्सटाइल्स, गोकक टेक्सटाइल्स, शापूरजी पालोनजी एस्टेट और नेक्स्ट जेन आदि आती है. इनकी नेट वर्थ 15 बिलियन है.
उदय कोटक
उदय कोटक एक भारतीय बैंकर, कार्यकारी महाप्रबंधक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक है. उन्होंने अपने व्यवसाय को वित्तीय सेवाओं के विभिन क्षेत्रों में विविधता दी, बिलों की छूट, स्टॉक ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, कार वित्त, जीवन बीमा और म्यूचुअल फण्ड में एक प्रमुख उपस्थिति स्थापित की.कोटक महिंदा फाइनेंस लिमिटेड भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में पहली कंपनी बन गई. इनकी नेट वर्थ 14.8 बिलियन है.
शिव नादर
शिव नादर एक भारतीय उद्योगपति एवं समाजसेवी है. वें (HCL) हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष है. उन्होंने (HCL) की स्थापना 1970 में की थी और धीरे-धीरे कंपनी को हार्डवेयर के साथ-साथ IT (Information Technology) उद्योग का एक बड़ा नाम बना दिया। भारत सरकार ने IT उद्योग में शिव नादर के योगदान को देखते हुए 2008 में “पद्म-भूषण” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनकी नेट वर्थ 14.4 बिलियन है.
राधाकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी डी-मार्ट कंपनी के मालिक है जिसने रिटेल बिज़नेस में रिलायंस और बिरला जैसी बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया। शुरुआत में दमानी पिता के बियरिंग बिज़नेस के साथ जुड़े थे लेकिन पिता के देहांत के बाद बिज़नेस बंद हो गया. इस वक़्त पर राजेंद्र दमानी को उनके भाई का साथ मिला और दमानी भाई के साथ स्टॉक ब्रोकिंग के बिज़नेस में लग गए. डी मार्ट कंपनी देशभर में कुल 119 स्टोर है.
गोदरेज परिवार
आदि गोदरेज एक प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति गोदरेज ग्रुप के अध्यक्ष है. आदि कई सारे भारतीय उद्योग संगठनों के अध्यक्ष भी रह चुके है. वह 2011 से इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बोर्ड के अध्यक्ष है और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है. आदि गोदरेज के व्यापार संभालने से पहले उनका परिवार ताला और साबुन का निर्माण का कार्य करता था. गोदरेज आज घरेलू उत्पाद से लेकर ताले, फर्नीचर और घरेलू उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माणकर्ता है. इनकी नेट वर्थ 12 बिलियन है.
लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ है. आज दुनिया की सबसे बड़ी स्टील का उत्पादन करने वाली कंपनी है. लक्ष्मी मित्तल की अपनी कंपनी आर्सेलर मित्तल में 38 प्रतिशत और फुटबॉल क्लब क्वींस पार्क रेंजर में 34 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वे स्टील संगठन के कार्यकारी समिति, भारतीय प्रधानमंत्री के वैश्विक सलाहकार समिति, कजाकिस्तान के फॉरेन इन्वेस्टमेंट कौंसिल, वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के अंतरराष्ट्रीय व्यापार समिति और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी है. इनकी नेट वर्थ 10.5 बिलियन है.
कुमार मंगलम बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला भारतीय उद्योगपति और लोकप्रिय आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष है. आदित्य बिड़ला भारत के सबसे बड़े औद्योगिक घरानों में से एक है. ग्रासिम, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला नुवो, आईडिया सेल्युलर, आदित्य बिड़ला रिटेल, आदित्य बिड़ला मिनिक्स आदि बिड़ला समूह के अंतरगर्त आने वाली कंपनी है.कुमार मंगलम बिड़ला बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस के वाइस चांसलर भी है. इनकी नेट वर्थ 9.6 बिलियन है.