भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया – Small Business Ideas In Hindi 2024

नमस्कार मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज का समय डिजिटल रिवॉल्यूशन का समय है, और ऐसे समय में बहुत से ऐसे क्षेत्र है, जहां पर मनुष्यों की जगह मशीनों से काम लिया जा रहा है, और लगातार एवं लगभग-लगभग सभी क्षेत्रों में मनुष्यों की जगह मशीन आ रहे हैं, और जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, आगे आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भी अधिक नौकरियों को रिप्लेस कर देगा, जिमसे मनुष्यों की आवश्यकता ही नहीं रहेगी, और सारा काम मशीनें खुद से करेंगे।

लेकिन ऐसे में आपको हताश नहीं होना है क्योंकि अगर किसी नई टेक्नालॉजी के आने से एक जॉब रिप्लेस होता है, तो उस टेक्नोलॉजी को बनाए रखने के लिए 10 नए जॉब क्रिएट होते हैं, बस आपको सीखने के लिए तैयार रहना है, लेकिन अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं, और आप का ध्यान बिजनेस की तरफ है, और आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको आइडियाज नहीं मिल पा रहे हैं।

20230326 200530 0000

कि मैं क्या करूं, या फिर आपको लग रहा है, कि बिजनेस करना बहुत कठिन है, तो आप बिल्कुल गलत है, क्योंकि आज के समय में जिस तरीके से डिजिटल रिवॉल्यूशन हो रहा है, यहां बिजनेस बहुत आसान है, बस आपको अपने दिमाग से काम लेना होगा, लेकिन अगर आपको यह नहीं पता की आप कैसा बिजनेस स्टार्ट करें, या आप कोई बिजनेस आइडियाज ढूंढ रहे हैं, और आपके दिमाग में किसी भी तरह के आइडिया नहीं आ रहे हैं। 

तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जी हां क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 11 सफल फायदेमंद बिजनेस आईडियाज के बारे में बताने वाले हैं, अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं, तो आपको स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में अच्छी जानकारियां हो जाएंगी, एवं आप 11 बेहतरीन और फायदेमंद बिजनेस आइडिया के बारे में जान चुके होंगे, तो इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा

#1. प्रिंट ऑन डिमांड

यार जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आजकल के लोग बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कुछ ज्यादा ही मॉडर्न और आधुनिक हुए जा रहे हैं, एवं इसी बढ़ते आधुनिकता के चलते आजकल के लोग अब सामान्य कपड़ों में या सामान्य प्रकार के मटेरियल में उतना इंटरेस्ट नहीं दिखाते हैं, मतलब आजकल के लोगों को अपने कपड़ों में या अपने चीजों में अपने अनुसार प्रिंटिंग चाहिए, बस यही से प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस का जन्म होता है, दरअसल इसका मतलब सामने वाले की डिमांड के अनुसार प्रिंट करना होता है। 

तो इस बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले एक कमरे की आवश्यकता होती है, जहां पर आप अपने प्रिंटिंग मशीन को सेट करेंगे, फिर उसके बाद आपको मशीन खरीदना होता है, और उस मशीन को अपने रूम में सेट करना होता है, फिर आप चाहे तो इस बिजनेस को ऑफलाइन भी कर सकते हैं, या कि अगर आप इस बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाते हैं, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

और प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ₹20,000 से लेकर ₹1,00,000 तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है, जिसमें आप का सबसे बड़ा खर्चा मशीनों में होता है, लेकिन यह खर्चा सिर्फ एक बार ही होता है, और आप उससे कई सालों तक अच्छी खासी कमाई करेंगे, और अगर आप प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस को सोशल मीडिया में लेकर जाते हैं, तो वहां से आपको अच्छे खासे कस्टमर मिलेंगे, और आपका काम बढ़िया चलेगा।

बिजनेस का नामप्रिंट ऑन डिमांड
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपको प्रिंटिंग मशीन के बारे में जानकारी होनी चाहिए, और आपसे प्रिंटिंग मशीन चलाते आना चाहिए।
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹50,000 से ₹1,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपके पास कम से कम ₹2,00,000 होने चाहिए, अगर आप अच्छे मशीन और उपकरण लेना चाहते हैं।
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 से 4 महीने
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन शॉप खोल सकते हैं, लेकिन यह बिजनेस ऑनलाइन ज्यादा जल्दी ग्रो होगा।

#2. फूड बिजनेस

अगर आप स्मॉल बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं, तो फूड बिजनेस आपके लिए एक बढ़िया आईडिया हो सकता है, जी हां मतलब आप अपना एक फूड रेस्टोरेंट्स खोल सकते हैं, या फिर अगर आप ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक रोड साइड स्टॉल से शुरू कर सकते हैं, और फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं।

लेकिन अगर आप फूड बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले मार्केट देख लेना चाहिए, और आपको कंपटीशन समझ लेना चाहिए,क्योंकि अगर आप बिना तैयारी के मार्केट में उतरेंगे, तो आप थक हार के बैठ जाएंगे, इसलिए सबसे पहले आपको मार्केट को अच्छे से एनालाइज करना है, और उसके बाद आप चाहे तो दो या दो से अधिक फूड एक साथ रख सकते हैं।

या फिर अगर आप शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी एक स्पेशल फूड जो कि आपके एरिया में ज्यादा पॉपुलर हो, आप उससे अपना स्टॉल शुरू कर सकते हैं, और अगर आप अपने फूड बिजनेस को ज्यादा जल्दी ग्रो करना चाहते हैं, तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा, कि आपको मार्केट से थोड़ा अलग करना होगा, या अपनी क्वालिटी को बेस्ट करना होगा, जिससे आप मार्केट में कंपटीशन बीट कर सकें। 

बिजनेस का नामफूड बिजनेस
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपको खाद्य सामग्री बनाने के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए। 
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹20,000 से ₹50,000 तक प्रति माह बड़े आराम से
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको फूड बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक  स्टॉल की आवश्यकता पड़ेगी, और कुछ खाद्य सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी, इसके लिए आपको तकरीबन ₹50,000 की आवश्यकता पड़ेगी। 
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?अगर आपके स्टॉल का लोकेशन सही है, और आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी है, तो आप 1 से 2महीने के अंदर अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं।
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन

#3. चिल्ड्रन केयर

जिस तरीके से आज महिलाओं एवं पुरुषों को समाज में समानता की दृष्टि से देखा जाता है, एवं आज के समय में महिला एवं पुरुष सभी बाहर काम के लिए जाते हैं, लेकिन घर की देखभाल करना और घर में बच्चों और बड़ों का ख्याल रखना भी जरूरी है, ऐसे में एक चिल्ड्रन केयर की आवश्यकता पड़ती है, जो कि आपके बच्चों की देखभाल करता है, या फिर अगर आपके घर में बुजुर्ग हैं, तो उनकी देखभाल करता है। 

और बड़े बड़े शहरों में लोग चिल्ड्रन केयर सेंटर खोल करके बढ़िया पैसे कमा रहे हैं, इसके लिए आपको किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है, बस आप अच्छे दिखने चाहिए, और आप ट्रस्टेड आदमी होने चाहिए, और आपके सभी डाक्यूमेंट्स क्लियर होने चाहिए, क्योंकि अगर आप ट्रस्टेड नहीं दिखेंगे, और अच्छे नहीं दिखेंगे, तो सामने वाला व्यक्ति आपके ऊपर विश्वास नहीं करेगा, और आपको चोर एवं डाकू की निगाह से देखेगा। 

जिससे कि आप इस फील्ड में कुछ कर ही नहीं सकते हैं, इसीलिए अगर आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है, आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो फिर आप चिल्ड्रन केयर सेंटर खोल सकते हैं, जहां पर आप प्रति बच्चे के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं, यदि आप चाहे तो मंथली बेसिस पर काम कर सकते हैं, और धीरे-धीरे आप अगर मार्केट में अपनी अच्छी पहचान बनाते हैं, तो लोग आप को रेफर करेंगे, और आप एक बड़ा चिल्ड्रन केयर सेंटर खोल सकते हैं।

बिजनेस का नामचिल्ड्रन केयर
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए, और इसी के साथ-साथ आप बच्चों के साथ बच्चों की तरह रह सके। 
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹10,000 से ₹1,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट आवश्यकता नहीं है।
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 से 3 महीने
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन

#4. रिसेलिंग बिजनेस

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, या आप कोई बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए रिसेलिंग बिजनेस एक बढ़िया बिजनेस आइडिया है, अब रिसेलिंग बिजनेस में आपको किसी दूसरे का प्रोडक्ट मंगा कर उसे महंगे दामों में पुनः बेचना पड़ता है, और यही रिसेलिंग कहलाता है, अब आप को इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे सोशल मीडिया में या व्हाट्सएप में कहीं पर भी ऑडियंस इकट्ठा कर सकते हैं।

और उसके बाद आप पॉपुलर प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से इमेज या वीडियोस उठाकर उन्हें शेयर कर सकते हैं, और जैसे ही आपको आर्डर आता है, तो आप खुद आर्डर करके बाय करते हैं, और फिर उस प्रोडक्ट को आप किसी नॉर्मल डिलीवरी कंपनी की हेल्प से डिलीवर करवाते हैं, अब यह डिलीवर करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। 

मार्केट में बहुत अच्छी-अच्छी और बड़ी कंपनियां मौजूद है, जो कि बहुत कम दाम में आपके प्रोडक्ट को आपके कस्टमर तक बड़ी आसानी से डिलीवर कर देती हैं, तो आपको इनका उपयोग करना है, और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर के यहां डिलीवर करवाना है, और इस तरीके से धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, और यह सब आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकते हैं।

बिजनेस का नामरिसेलिंग बिजनेस
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सथोड़ी बहुत डिजिटल मार्केटिंग या सोशल मीडिया मार्केटिंग की नॉलेज होनी चाहिए।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹5,000 से ₹50,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आप फ्री में बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 महीने से 3 महीने
बिजनेस का माध्यमऑनलाइन

#5. फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग का नाम तो आप सभी ने जरूर सुना होगा, और अगर नहीं भी सुना है, तो मैं आपको इसके बारे में समझाता हूं, फ्रीलांसिंग में आपको किसी दूसरे व्यक्ति का कार्य करना होता है, अब यहां कार्य का चयन आप करते हैं, जैसे अगर आप वीडियो एडिटिंग में अच्छे हैं, या ग्राफिक डिजाइनिंग में अच्छे हैं, या आप कंटेंट राइटिंग बढ़िया कर लेते हैं, तो फिर आप इस हिसाब से क्लाइंट फाइंड करते हैं, और आप उनके लिए अपनी सेवाएं देते हैं।

और आप उन सेवाओं के बदले में उनसे बढ़िया पैसे चार्ज करते हैं, इस तरीके से आप फ्रीलांसिंग करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, और कुछ समय के बाद जब आपको इस फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस हो जाए, तो आप अपनी फ्रीलांसिंग एजेंसी भी बना सकते हैं, जिसमें आप अपने नीचे और वर्कर रख लेते हैं, और धीरे-धीरे अप्लायंस बढ़ाते जाते हैं, और अपने एक नॉर्मल से वर्क को बड़े बिजनेस में कन्वर्ट कर लेते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको बहुत धैर्य चाहिए, और आपको हार्ड वर्क करना होगा, धीरे-धीरे काम बढ़ाना होगा, और इसमें सबसे कठिन काम अपने नीचे के वर्कर्स को ट्रेन करना है, और उन्हें अपने साथ बनाए रखना है, इसीलिए आपको बहुत सारे सॉफ्ट स्किल की आवश्यकता पड़ेगी, जिसमें कम्युनिकेशन स्किल प्रमुख है, और आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

बिजनेस का नामफ्रीलांसिंग
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआप किसी एक स्किल्स में बेहतर होने चाहिए, जिसकी आप सर्विसेस प्रोवाइड करेंगे।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹10,000 से ₹10,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आप फ्री में बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 महीने 8 महीने
बिजनेस का माध्यमऑनलाइन 

#6. गैजेट रिपेयरिंग सेंटर

अगर आप एक बढ़िया बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, जिसमें कि आपको बढ़िया मुनाफा हो, और इसी के साथ-साथ आपका यह बिजनेस लाइफ लांग चलता भी रहे, तो इसके लिए आप गैजेट रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं, मतलब आप अपने दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग, लैपटॉप रिपेयरिंग, और भी नए नए गैजेट्स जो कि आज के समय में आ रहे हैं, उन्हें सुधार सकते हैं। 

और इस तरीके से आपका दुकान बहुत अच्छा चलने लगेगा, लेकिन इसके लिए आपको इन स्किल्स को सबसे पहले किसी दूसरे के यहां काम करके सीखना पड़ेगा, और जब आप गैजेट रिपेयरिंग स्किल में मास्टर हो जाते हैं, तब आप खुद की शॉप डालकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं, और इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगी, क्योंकि आने वाले समय में और ज्यादा गैजेट्स बनेंगे। 

और ज्यादा कंजूमर बढ़ेंगे, और जब गैजेट बढ़ेंगे, तो जाहिर सी बात है, कि यह कभी ना कभी खराब होंगे, तब सबसे ज्यादा जरूरत आपके दुकान की होगी, जी हां मतलब आपकी बढ़िया डिमांड रहेगी, और एक टाइम के बाद जब आपकी दुकान बड़ी हो जाती है, तो आप अपने नीचे लड़के रख सकते हैं, और उन्हें बढ़िया सिखा करके आप मल्टीपल स्टोर खोल सकते हैं, और अपने छोटे से दुकान को एक बड़े ब्रांड में कन्वर्ट कर सकते हैं।

बिजनेस का नामगैजेट रिपेयरिंग सेंटर
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपसे मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप या अन्य डिजिटल गैजेट बनाते आना चाहिए।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹10,000 से ₹60,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको एक अच्छी लोकेशन पर दुकान के लिए पैसे चाहिए, और इसी के साथ-साथ आपको गैजेट रिपेयर करने के लिए सभी टूल्स चाहिए।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 5 महीने से 6 महीने
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन

#7. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब का उपयोग तो आप सभी करते होंगे, और जिस तरीके से आज के समय में वीडियो कंटेंट की डिमांड बढ़ रही है, यूट्यूब उसका एक बढ़िया एग्जांपल है, मतलब लोग आज के समय में वीडियो कंटेंट कंज्यूम करना ज्यादा पसंद करते हैं, तो अगर आप किसी भी विषय में अच्छे हैं, तो आप उसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं, और यूट्यूब से बढ़िया कमाई कर सकते हैं, और अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं, तो आपको कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है।

और जब आप एक कंटेंट क्रिएटर बन जाते हैं, तो आपके कई इनकम सोर्स हो जाते हैं, जैसे कि आपका सबसे पहला इनकम सोर्स ऐडसेंस होता है, फिर उसके बाद ब्रांड प्रमोशन एक बढ़िया सोर्स है, और एक यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आप को किसी बड़े उपकरण की आवश्यकता नहीं है आप नॉर्मल अपने मोबाइल फोन से शुरू कर सकते हैं।

और आप चाहे तो अपना फेस दिखाएं, और अगर आप अपना फेस नहीं दिखाना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन में काइन मास्टर से वीडियो एडिट कर सकते हैं, जिससे आपको अपना फेस दिखाने की आवश्यकता नहीं है, और आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल बनाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

बिजनेस का नामYouTube channel
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपको कंटेंट क्रिएशन के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए, और आपसे कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग और थोड़ी बहुत ग्राफिक डिजाइनिंग आनी चाहिए।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹7,000 से ₹1,00,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आप फ्री में अपना चैनल बना सकते हैं।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 8 महीने से साल भर
बिजनेस का माध्यमऑनलाइन 

#8. सिलाई सेंटर

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कपड़ा रोटी और मकान मनुष्य की एक बुनियादी आवश्यकता है, और कपड़े की डिमांड कभी खत्म नहीं होगी, इसीलिए आप सिलाई सेंटर खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, अब इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे से सिलाई सीखना होगा, और जब आप अच्छे से सिलाई सीख जाते हैं, तो आपको मार्केट को समझकर उस हिसाब से अपना एक स्टोर खोलना होगा। 

और फिर आप अपने सिलने की छमता के अनुसार आर्डर लेकर काम समय पर पूरा कर सकते हैं, अब कस्टमर जोड़ने के लिए आप ऑफलाइन भी अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन आते हैं, तो आप बहुत जल्दी और बहुत तेजी से ग्रो कर सकते हैं, और अपने सिलाई सेंटर को नेक्स्ट लेवल ले जा सकते हैं, और धीरे-धीरे जब आप का सिलाई सेंटर अच्छा चलने लगे, तो आप अपने साथ दो-चार लोगों की टीम बना सकते हैं, और अपने सेंटर की बढ़िया ब्रांडिंग करके अपने बिजनेस को आगे ले जा सकते हैं।

बिजनेस का नामसिलाई सेंटर
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआप से सिलाई आनी चाहिए।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹5,000 से ₹50,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको सिलाई मशीन और सभी छोटे छोटे सिलाई के उपकरण और सामानों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपको तकरीबन ₹20,000 की आवश्यकता पड़ेगी।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा? अगर आप डिजिटल मीडियम का उपयोग करते हैं, और आप की शॉप अच्छी लोकेशन में है, तो आपका बिजनेस एक दो महीने में बढ़िया चलने लगेगा।
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन

#9. ड्रॉपशिपिंग

अगर आप ऑनलाइन बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो ड्रॉपशिपिंग आपके लिए एक बढ़िया बिजनेस आईडिया है, अब अगर मैं ड्रॉपशिपिंग को आसान शब्दों में समझाऊं, तो किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट बनाकर महंगे दामों में या दूसरे शब्दों में कहें तो थोड़ा रेट बढ़ाकर अपनी वेबसाइट में लिस्ट करना ड्रॉपशिपिंग कहलाता है, और ड्रॉपशिपिंग के माध्यम से आज लाखों लोग बढ़िया कमाई कर रहे हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी, वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोडिंग की आवश्यकता नहीं है, आप चाहे तो wordpress में अपना वेबसाइट बना सकते हैं, या फिर आप Shopify के माध्यम से अपना एक स्टोर क्रिएट कर सकते हैं, और स्टोर बनाने के बाद आप अलीबाबा जैसी चाइनीस वेबसाइटों से सामान उठाकर अपनी वेबसाइट में फोटो और वीडियो सहित अच्छे से अपलोड कर सकते हैं।

और अपने हिसाब से प्राइस डिसाइड कर सकते हैं, और फिर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर और ऐड कैंपेन रन करके अपनी वेबसाइट को ग्रो कर सकते हैं, या फिर आप चाहे तो अच्छे से SEO करके अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं, लेकिन यह बहुत मुश्किल है, आपको ऐड रन करना पड़ेगा, जो कि बहुत ही सस्ता है, और बहुत आसान है, इस तरीके से आप ड्रॉपशिपिंग का यूज करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

बिजनेस का नामड्रॉपशिपिंग
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपके पास डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।  
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?यह पूर्ण रूप से आपकी सेल्स के ऊपर निर्धारित है, आप इसके माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹1,00,00,000 तक कमा सकते हैं। 
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको ड्रॉपशिपिंग स्टार्ट करने के लिए ₹3000 से ₹5000 की आवश्यकता पड़ती है।  
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 महीने
बिजनेस का माध्यमऑनलाइन 

#10. कोडिंग सीखकर

जैसा कि आपको पता है, कि आज के समय को डिजिटल रिवॉल्यूशन का टाइम कहा जाता है, और इस डिजिटल रिवॉल्यूशन में कोडिंग एक हाई डिमांडिंग स्किल है, इसीलिए अगर आप कोडिंग लैंग्वेज सीख जाते हैं, या आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख जाते हैं, तो आप इससे बढ़िया पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में कोडर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है, और सप्लाई बहुत कम है, और किसी फील्ड में जब भी ऐसी सिचुएशन बनती है, जहां पर डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होती है, वहां पर आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी होती है।

और अगर आप एक बार कोडिंग सीख जाते हैं, तो आप बहुत सारे कार्य कर सकते हैं, जैसे अगर आप चाहे तो आप अपनी खुद की वेबसाइट या एप्लीकेशन डेवलप कर सकते हैं, जो कि अगर एक बार पॉपुलर हो गई, तो आपको जिंदगी भर पैसे देगी, या फिर आप चाहे तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं, या आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप छोटे स्टार्टअप में भी काम कर सकते हैं, मतलब अगर आप एक बार कोडिंग सीख जाते हैं, तो आपके लिए मल्टीपल ऑप्शन ओपन हैं।

बिजनेस का नामCoding skills
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सआपको प्रिंटिंग मशीन के बारे में जानकारी होनी चाहिए, और आपसे प्रिंटिंग मशीन चलाते आना चाहिए।
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹50,000 से ₹1,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपके पास कम से कम ₹2,00,000 होने चाहिए, अगर आप अच्छे मशीन और उपकरण लेना चाहते हैं।
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 2 से 4 महीने
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन शॉप खोल सकते हैं, लेकिन यह बिजनेस ऑनलाइन ज्यादा जल्दी ग्रो होगा।

#11. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छा नॉलेज है, या आपको किसी भी स्पेसिफिक स्किल के बारे में बढ़िया जानकारी है, तो आप उसे दूसरों को सिखा करके मतलब आप ट्यूशन देख कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि अगर आप 10th,12th, के सब्जेक्ट में अच्छे हैं, या फिर आप अच्छा गाना गाते हैं, या आप अच्छा डांस करते हैं, या फिर आपको कोडिंग आती है, मतलब आप जिस भी स्कूल में बेहतर है आप उसके बारे में दूसरों को सिखा सकते हैं, और उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। 

अब आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, जिसमें आप ज्यादा अच्छा ग्रोथ पा सकते हैं, या फिर आप चाहे तो अपने आसपास के बच्चों को ऑफलाइन बढ़ाकर भी बढ़िया पैसे बना सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा, और इस तरीके से आप अपने किसी भी स्किल को ट्यूशन के रूप में मोनेटाइज कर सकते हैं, और फिर धीरे-धीरे आप चाहे तो इसे एक बढ़िया लेवल तक ले जा सकते हैं, जिसका फिजिक्स वाला एक बढ़िया उदाहरण है।

बिजनेस का नामकोचिंग सेंटर
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी स्किल्सकिसी भी क्षेत्र में किसी भी विषय में बढ़िया जानकारी होनी चाहिए। 
बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?₹5,000 से ₹5,00,000 तक प्रति माह
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कितना पैसा चाहिए?आपको सिर्फ एक वाइट बोर्ड की आवश्यकता पड़ती है, जो कि ₹500 से ₹1000 में आ जाता है। 
बिजनेस ग्रो करने में कितना समय लगेगा?तकरीबन 6 महीने से साल भर
बिजनेस का माध्यमऑफलाइन शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर ज्यादा जल्दी ग्रो करना है, तो ऑनलाइन जाइए।
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस – वर्ष 2023
स्टार्ट-अप कंपनियों और पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ कम लागत वाले बिज़नस आइडिया (Low Cost Business Ideas) निम्नलिखित हैं:

स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में सबसे लोकप्रिय आइडिया खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस है जो पहले से ही बढ़ रहा है, खासकर कि मेट्रो शहरों में
अध्ययन और रिसर्च के अनुसार, Swiggy, Zomato, और Ubereats जैसे फूड डिलीवरी फर्मों की मदद और सहयोग से कई फूड स्टार्ट-अप चल रहे हैं
सरकार और लोन संस्थान आसान भुगतान विकल्पों के साथ स्टार्ट-अप के लिए सभी ज़रूरी आर्थिक मदद प्रदान करते हैं

स्टार्ट-अप्स के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक इनकम अर्जित करने की अधिक क्षमता है।
यह आइडिया विशेष रूप से युवा महिलाओं के फैशन डिजाइनर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रखते हैं

डिज़ाइनिंग के बिज़नेस में अगर उचित मात्रा में प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाए तो ई-कॉमर्स दिग्गजों, जैसे Amazon, अलीबाबा, ई-बे, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट, आदि की पार्टनरशिप के साथ वैश्विक बाजारों में भी अपने बिज़नेस को बढ़ाया जा सकता है।

स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले आइडिया में एक आइडिया एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप का है जो कि विशेष रूप से ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का काम करता है।

मार्केट स्टडी से साबित होता है कि किराने की डिलीवरी कंपनियों, जैसे बिग बास्केट और Blinkit के आने के बाद, कृषि अच्छी इनकम प्राप्त करने के लिए एक आकर्षक बिज़नेस बन गया है

ऊप बताए गए सभी छोटे व्यवसायों को दिल्ली (गुरुग्राम, फरीदाबाद) चेन्नई, मुंबई और कोलकाता और अन्य टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों से शुरू और मैनेज किया जा सकता है।
]

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको यहां पर 11 सफल फायदेमंद बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी दी है, और ऊपर हमने आपको जितने भी 11 बिजनेस आइडिया बताए हैं, उनमें से ज्यादातर डिजिटल बिजनेस हैं, और हमारे द्वारा बताए गए लगभग-लगभग सभी बिजनेस को आप डिजिटल माध्यम में ले जाकर कर सकते हैं, अब यहां पर हमारे डिजिटल बिजनेस बताने का तात्पर्य यह है। 

कि अगर आप महिला हैं, या फिर अगर आप पुरुष ही हैं, और आप घर से कार्य करना चाहते हैं, बाहर नहीं जाना चाहते हैं, यदि आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है, तो भी आप इन कार्यों को कर सकते हैं, और इन सभी चीजों को देखते हुए हमने यहां पर 11फायदेमंद बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी दी है, एवं इन सभी बिजनेस आईडियाज को आप आज से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

तो अगर आपने ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ा है, तो आपको आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया जरूर मिला होगा, और अगर आपको यह आर्टिकल जरा भी अच्छा लगा और इससे आपको जरा सी भी बातें सीखने को मिली, तो आप इसे अपने परिवार के सदस्यों के साथ एवं अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें, ताकि वे भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें, और वह भी किसी प्रकार का बिजनेस शुरू कर सकें, धन्यवाद।