कितने दिन में वापस मिलेंगे पैसे?
इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. इस पोर्टल पर निवेशक अपना नाम दर्ज कराएंगे. वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. निवेशकों के दस्तावेज सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिन के भीतर वेरिफाई किए जाएंगे.इसके बाद ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर SMS के जरिए निवेशकों को सूचित कर दिया जाएगा. इसके बाद बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी.
यानी इस प्रोसेस में कम से कम 45 दिन लगेंगे. इसके बाद ही निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे. रिफंड पोर्टल के लॉन्च होने से सहारा (Sahara) में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों बड़ी खुशी मिली है. जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस कॉ कोऑपरेटिव में लगा है. फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे.
Sahara India Refund Portal: सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों के इन्वेस्टमेंट फंस गए थे. लोग सालों से पैसे पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे. अब उनकी उम्मीद पूरी होने जा रही है…
Sahara Refund Portal Link
Sahara Refund Portal User Manual (English) | Click Here |
Sahara Refund Portal User Manual (हिन्दी) | Click Here |
Sahara Refund Portal FAQs | Click Here |
Sahara Refund Depositor Registration Link | Click Here |
Sahara Refund Depositor Login Link | Click Here |
Sahara Refund Official website Link | Click Here |
Sahara Refund Video | Click Here |
CRCS Official Website | Click Here |