OYO Room क्या है ? OYO Room में Hotel कैसे Book करें

OYO Room Hotel के बारे में कुछ लोग तो सब कुछ जानते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें OYO Room के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। जिसके कारण उनके दिमाग में OYO ROOM से जुड़े काफी सवाल आते हैं। तो इसलिए आज हम अपने इस लेख में ओयो रूम से जुड़ी बहुत सारी जानकारी लेकर आए हैं जैसे की OYO Room Booking के लिए नियम और शर्ते क्या है, OYO Room में क्या होता है,क्या Unmarried Couples OYO Room Book कर सकते है, क्या OYO Room में Hidden Cameras होते है, OYO Room Book करने के फायदे और नुकसान आदि।

Oyo Rooms Details in Hindi में जानकारी

Oyo Room Se Hotel Book Kaise kare. आजकल इंटरनेट के जमाने में सब कुछ Online हो चुका है. Flight Ticket Booking से लेकर खाने पीने की चीजों तक. सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. इसी प्रकार लोग कहीं घूमने जाते है तो पहले से ही होटल भी बुक कर लेते हैं. लेकिन Hotel Book Kaise Kare यह समस्या काफी लोगों को आती है.

दोस्तों Online Hotel Book करने के लिए एक App की जरूरत होती है. जिसका नाम है- Oyo Room. इस App के माध्यम से आप किसी भी लोकेशन पर किसी भी तारीख(Date) को होटल बुक कर सकते हैं.

इस App में सभी होटल की फोटो सहित उसकी Rating, Price आदि दी गई होती है. जिनको देखकर आप अपनी पसंदीदा होटल या रूम में रुक सकते हैं. यह App Room बुक करने के लिए बहुत ही अच्छा है. अधिकतर लोग Oyo Room से ही अपना Room बुक करते है।

OYO Room क्याहै (What is OYO Room in Hindi)

OYO एक होटल Company है। जिसका पूरा नाम On Your Own Room है। जिसका हिंदी मतलब अपने कमरे पर है। इस कंपनी की शुरुआत रितेश अग्रवाल जी द्वारा सन 2013 में की गई थी। हलाकि पहले इसकी शुरुआत बहुत छोटे स्तर में की गई और अब यह काफी पॉपुलर होटल कंपनी है। इस कंपनी के Room के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अपना कमरा बुक कर सकते है। क्यूंकि यह Mobile Application पर आधारित है। आप OYO की मदद से बहुत ही सस्ते दामों में अपने लिए कमरा किराये पर ले सकते है।

हम आपको बता दें कि OYO Company का अपना खुद का कोई भी होटल नहीं है। यह अपनी वेबसाइट के माध्यम से दूसरो के होटलों के रूम के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाता है।  जब कोई कस्टमर ओयो वेबसाइट के माध्यम से किसी होटल में कमरा बुक करता है तो उस कमरे को ओयो रूम कहा जाता है। जिस पर ओयो कंपनी को अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है।

OYO Room में क्या होता है

जब भी OYO Room में रूम बुक करने की बात आती है। तो अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है,कि क्या ओयो रूम में गलत काम होते हैं, परंतु ऐसा नहीं है। अधिकतर OYO Room मैरिड कपल, अनमैरिड कपल, Businessmen और घूमने आई हुई Family आदि बुक करते है। अगर कोई अनमैरिड कपल रूम में रुकते हैं तो जरूरी नहीं है कि वह गलत काम करे। पहली बात तो यह है कि OYO Room में केवल उनको कमरा दिया जाता है। जिनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होती है। अगर आयु कम है तो नहीं आयु के साथ साथ गेस्ट्स से अन्य जानकारी भी ली जाती है। सभी जानकारी पर सहमत होने के बाद ही रूम दिया जाता है।

क्या Unmarried Couples OYO Room Book कर सकते है

जैसे कि हमने आपको बताया कि ओयो होटल एक काफी प्रसिद्ध होटल है। तो इसमें गैर कानूनी काम तो कोई नहीं किया जाएगा। अगर कोई अनमैरिड कपल ओयो रूम बुक करते हैं तो कर सकते हैं। अगर कोई अनमैरिड कपल होटल में रुकने के लिए कमरा लेने आते है। तो वैसे यह है कि कमरा देना होटल के मैनेजर पर निर्भर करता है। जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो वह OYO Room Book कर सकते हैं। आप अपनी सिटी में होटल सर्च करते समय Filters में “OYO Welcomes Couples” के विकल्प चुन सकते है।

OYO Room Booking के लिए Rules और Policies

किसी भी होटल में आयो रूम बुक करने के कुछ नियम और शर्ते हैं। अगर आप OYO Room Book करना चाहते है। तो ज़रूरी है की आप नियम और शर्तो को जानकर उनको पूरा करें। इससे जुड़ी जानकारी इस प्रकार है:-

  • अगर आप रूम बुक करना चाहते है। तो उसके लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • यदि आप कपल्स है। तो आप दोनों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप Unmarried Couples है और OYO Room बुक करना चाहते है। तो कर सकते है। कमरा बुक करने वाले दोनों एक ही सिटी से होने चाहिए। 
  • एक रूम में अधिकतम 3 लोग ही रह सकते है।
  • यदि आपसे होटल में ठहरने के दौरान रूम में कोई नुकसान होता है। तो उसका पूरा जिम्मेदार गेस्ट ही है। 
  • आपको बता दें की OYO Hotel में अलग अलग बजट के रूम है। आप अपने हिसाब से अलग-अलग Facility के रूम बुक कर सकते है। 
  • सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की आप को कमरा बुक करते वक्त अपना वैध ID Proof जमा करें। 
  • कमरा बुक करने वाले व्यक्ति आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जमा कर सकते है।

Oyo Room से Hotel कैसे Book करते हैं

डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इस App को Open करे.

ओपन करने के बाद जिस जगह होटल बुक करना चाहते है, ऊपर से वह जगह सेलेक्ट करे.

आप Current लोकेशन भी सेलेक्ट कर सकते है. इसके लिए आप Nearby वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

अब आपको सभी होटल की list उनकी Price, Ratting और Image के साथ दिखाई देगी. इनमे से आपको जो भी होटल या Room पसंद आये. उस Hotel पर क्लिक करे.

OYO Room क्या है से जुड़े प्रश्न

OYO कंपनी के मालिक कौन है?

इस कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल जी है।

आखिर Oyo अविवाहित जोड़ों के लिए क्यों प्रसिद्ध है?

यह लगभग सभी का प्रश्न है कि ओयो रूम्स विवाहित जोड़ों के लिए प्रसिद्ध क्यों है। इसका कारण यह है कि ओयो में अविवाहित जोड़ों को आसानी से केवल पहचान पत्र के माध्यम से ही रूम मिल जाता है।

पुलिस Oyo Rooms पर छापा मारती है?

पुलिस द्वारा होटल पर छापा मारा जा सकता है। अगर ओयो होटल किसी भी गैर कानूनी एक्टिविटी में शामिल होता है। यदि पुलिस होटल के ओनरको कोई भी गलत काम करते हुए देखते हैं। तो वह उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं।

क्या Oyo Room 18 आयु से कम के गेस्ट्स को दिया जाता है?

नहीं अगर किसी भी गेस्ट की आयु 18 साल से कम है तो उन्हें OYO Room नहीं दिया जाता है।