MPL पर टीम बनाने का सही तरीका क्या है ? MPL App से पैसे कैसे कमाए?

MPL एक फैंटसी गेमिंग ऐप है. जिसे MPL के नाम से भी जाना जाता है. MPL में बहुत से गेम्स को खेलकर आप पैसे कमा सकते है. इस ऐप में कई सारे गेम्स, वर्चुअल स्पोर्ट्स गेम्स शामिल है. MPL ऐप में गेम्स खेलने के लिए पैसे और MPL Tokens देने होते है. MPL ऐप को साई श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा ​​​​ने साल 2018 में शुरू किया था.

इस ऐप में डेली टूर्नामेंट भी होते है, जिसमे 5000 रुपए से लेकर लाखों रुपए की प्राइज मनी होती है. MPL ऐप में गेम्स की कई कैटेगरी शामिल है: जैसे Action, Sports, Games, और Adventure आदि. MPL App में आप जो पैसे जीते है उन्हें आप Paytm या बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से ट्रांसफर कर सकते है.

MPL ऐप में आप Ludo, Football, Cricket, Kabbadi, Chess और कई प्रकार के गेम्स शामिल है. अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफार्म में शेयर करते है तो आपको MPL टोकन इस फिर बोनस कैश मिलता है. जिसे आप MPL गेम्स खेलने के लिए उपयोग कर सकते है.

MPL App के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
App का नामMPL (Mobile Premier League)
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिक साई श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा
कुल डाउनलोड की संख्या8 करोड़+
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpl.live
कस्टमर सपोर्ट24*7
ईमेल community@mplgaming.com

Royal Challengers Bangalore Women vs Mumbai Indians Women t20 Match 2024 Dream11 Team

WhatsApp Image 2024 03 01 at 11.05.47 PM 1

MPL का Full Form क्या है?

MPL का Full Form Mobile Premier League है.

MPL ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

MPL App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

  • MPL App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले MPL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • MPL के होम पेज पर आपको नीचे की तरफ Get SMS with Download link का ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको अपना Mobile नंबर enter करना है.
MPL 01
  • आपके Mobile में MPL App की डाउनलोड लिंक आई होगी उस लिंक को ओपन करके आप ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

MPL App में Account कैसे बनाए?

  • सबसे पहले आपको MPL App को ओपन करना है. अब आपको अपना Mobile Number Enter करना है और Get OTP and Login पर क्लिक करना है.
1234 1 1
  • आपके पास एक OTP आएगा इस OTP को एंटर कर Login बटन पर क्लिक करना है. अब आप अपने MPL Dashboard में Log In हो जायेंगे, इस तरह से आप MPL में Account बना सकता है.
MPL 02

MPL से पैसे कैसे कमाए?

MPL से पैसे कमाने के लिए आपको काफी सावधानी से इस App को खेलना होगा और आपको अपने दिमाग का पूरा उपयोग करना होगा, नहीं तो आप पैसे कमाने की जगह पैसे गवा भी सकते है. MPL App में आपकी रैंकिंग जितनी अच्छी होगी आप उतना पैसा कमा सकते है.

MPL में किसी भी गेम को खेलने के लिए Token की जरुरत होती है. आपको किसी भी गेम खेलने के लिए कम से कम 5 Token होना जरुरी है. आप किसी के द्वारा शेयर किए गए Refferral Link से इस ऐप को डाउनलोड करते है तो आप २० टोकन मिलेंगे जिसका यूज़ करके आप कोई भी गेम खेलकर पैसा कमा सकते है.

MPL में गेम खेलकर पैसा कमाए

MPL App में आपको 60 से भी ज्यादा Games खेलने को मिलते है, जिनको खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन MPL में मोजूद इन गेम को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको पहले कुछ रूपए Entry Fees देनी होगी. क्योंकि MPL में जो फ्री के गेम होते हैं, उनका अगर आप खलते हों और गेम को जीत जाते हैं, तो उनमे आपको रूपए नहीं मिलते हैं, और किसी गेम में मिलते भी हैं, इसीलिए अगर आप MPL App की सहायता से गेम खेलकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपको Entry Fees वाले गेम को ही खेलना चाहिए.

MPL App में Refer and Earn के माध्यम से पैसे कमाए

MPL App में आपको Refer & Earn का भी Option मिलता हैं, इस तरीके के द्वारा MPL से पैसे कमाने के लिए आपको अपने MPL App के Refer Link को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता हैं. इसके बाद आपके लिंक से जब भी कोई User MPL App को Download करता हैं. आपको MPL App के तरफ से 5 रूपए मिलता हैं और रेफ़र करने के बदले आपको दुसरे व्यक्ति के Deposit का 5% मिलता हैं.

  • MPL App को Open करें।
  • नीचे की तरफ Play Option पर क्लिक करें।
  • Three Bar के Option पर क्लिक करें।
  • Refer & Earn Option पर क्लिक करें.
Screenshot 20230320 173543 1

  • नीचे दिए WhatsApp या More Options पर क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है.
Screenshot 20230320 173603

MPL App में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप

Football खेल कर पैसे कमाए

MPL App में आप फुटबॉल खेलकर सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है. MPL App में अपनी खुद की टीम बनाकर प्लेयर सेलेक्ट लीग ज्वाइन कर आप real में पैसे कमा सकते है.

Cricket खेल कर पैसे कमाए

MPL App में आपको Cricket का Option मिलता है जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है. आपको अपनी टीम Select करने के लिए 100 Credits Points का उपयोग करके अपनी टीम बनानी है. MPL App में आपको Cash और Free Contests दोनों option मिलते है. Contest ज्वाइन करने के बाद अपनी Position देखने के लिए मैच के बाद Leader board को Check करें. आपकी द्वारा जीती हुई राशि मैच के बाद दिखाई जाएगी. इस जीती हुई राशि को आप आपने Paytm मे या Bank Account में Transfer कर सकते है.

Ludo खेल कर पैसे कमाए

MPL App में Ludo एक ऐसा गेम है जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से खेल सकता है. MPL App पर आप Ludo खेलकर Cash भी जीत सकते है. सबसे पहले आपको इसमें कुछ पैसे लगाने होते है. अगर आप दूसरे खिलाड़ी से लूडो गेम को जीत जाते हैं तो आपको लगाए हुए पैसे के दोगुने पैसे मिल जाते हैं. आप MPL App में शामिल Ludo के Referral Links को अपने दोस्तों में शेयर करते हैं तो आपके द्वारा शेयर किये गए रेफ़रल लिंक से कोई एक भी Ludo को Join करता हैं तो आपको ₹50 मिलते हैं.

MPL App से पैसे Paytm में कैसे Withdraw करें?

  • MPL App को Open करें.
  • Wallet ऑप्शन पर क्लिक करें, आप जितना पैसा Withdraw करना चाहते है वह Enter करें.
  • Paytm के Option पर क्लिक करें.
  • आपके पैसे रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से Paytm में ट्रान्सफर हो जायेंगे.

MPL App से पैसे Bank Account में कैसे Transfer करें?

MPL से जीते हुए पैसे को Bank Account में ट्रांसफर करने के लिए आपको MPL App के Wallet के Option में जाकर अपनी Bank Account Details Enter करनी होगी. इसके बाद आपको Withdraw के Option पर क्लिक करना होगा. MPL App के द्वारा Withdraw की हुई राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे.

FAQ

Q : MPL App के मालिक कौन है?

MPL App के मालिक साई श्रीनिवास किरण और शुभम मल्होत्रा है.

Q : MPL का Full Form क्या है?

MPL का Full Form Mobile Premier League है.

ये भी पढ़े:-