Youtube पर Video अपलोड करने का सही तरीका क्या है? How To Upload Video on Youtube ?

YouTube पर वीडियो Upload कैसे करें

Video Upload किये जाने वाले Video में कोई Copyright न हो. अगर आप पहले से ही Youtube पर मौजूद किसी Video को Download करके अपने Channel में Upload करते हैं तो यह गलत है.

वह किसी और का Content है, उसे आप इस तरह नहीं कर सकते. खुद से बनाया हुआ Video ही Upload करें. वीडियो अपलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.

1. Youtube ऐप्लिकेशन को ओपन Mobile / लैपटॉप में ओपन करें.

2. प्लस आइकॉन (+) पर क्लिक करें.

3. इसके बाद अपलोड वीडियो पर आप्शन चुनें. तुरंत वीडियो बनाना है तो Create a Short पर क्लिक करें.

4. अब Storage परमिशन की अनुमति दें. जिसके लिए Allow Access आप्शन पर क्लिक करें.

5. जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उसे चुनें. वीडियो अगर 60 सेकंड या उससे कम समय का है तो उसे Short वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं.

6. इसके बाद नीचे की तरफ Next आप्शन पर क्लिक करें.

7. अब सभी Details को सही से डालें फिर Next Button पर क्लिक करें.

8. इसके बाद आपको Audience सेलेक्ट करना है. No, it’s not Made for Kids आप्शन सेलेक्ट करके Upload video पर क्लिक करें.

9. अगर उस Video को Upload होते देखना चाहते हैं तो नीचे Library आप्शन पर उसके बाद Your videos पर क्लिक करें.

ये पूरा वीडियो अपलोड करने का प्रोसेस हम नीचे वीडियो में भी बता रहे है जहा से वीडियो Upload करना सीख जायँगे उसके लिए सिर्फ आप को ये वीडियो देखना पड़ेगा

यूट्यूब वीडियो की सभी Description कैसे भरें

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन और टाइटल बहुत जरूरी होते हैं , Youtube पर सभी डिस्क्रिप्शन भरें के लिए आप AI टूल का उपयोग कर सकते है जिस से आसान तरीके से आप डिस्क्रिप्शन लिख सकते है और टाइटल भी जो आप के वीडियो को रैंक करने में भी help करेगा आप चाहे तो गूगल बार्ड या फिर chatGPT का उपयोग कर सकते है और अपने यूट्यूब वीडियो को और अधिक प्रभावशाली बनाएं

यूट्यूब वीडियो में थंबनेल (Image) कैसे लगाएं।

Youtube Thumbnail कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो से

  • अपने mobile में यूट्यूब स्टूडियो ऐप (youtube studio app) को ओपन करें।
  • अब content वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने video list आ जाएगी।
  • जिस video पर thumbnail लगाना है उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपके video का snapshot दिखाई देगा।
  • इसके ऊपर कॉर्नर में पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा।
  • आपको पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Change का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Change वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने phone की गैलरी से thumbnail (image) को select कर सकते हैं।
  • एक बार जब आपने थंबनेल को सेलेक्ट कर लिया फिर Done बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको थंबनेल को save कर लेना है।
  • इसके बाद आपके वीडियो का thumbnail Changed हो जाएगा।