फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे Download करे ?

FingerPrint Se Aadhar Card Kaise Nikale

इसके लिए आपको अपने आस पास में स्थित जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर जाना होगा .क्योकि FingerPrint Se Aadhar Card डाउनलोड करने की सुविधा या निकालने की सुविधा अभी केवल जन सेवा केंद्र के पास ही उपलब्ध है

Biometric फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कब निकाला जाता है:

  • आधार कार्ड खो जाने पर
  • आधार से समबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे आधार सँख्या आदि न हो
  • आपके आस-पास कोई आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र न हो
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक्ड हो

Fingerprint से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे

बायोमेट्रिक से आधार कार्ड डाउनलोड या निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

  1. आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर जायँ.
  2. कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले.
  3. आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए.
  4. आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दे.
  5. आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दे.
  6. भरा हुवा आधार  फॉर्म जमा कर दें.
  7. अब, आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
  8.  फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है.
  9. जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा.
  10. ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा.
  11. बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दीया गया है.
  12. इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा.

इस प्रकार आप अपने फिंगरप्रिंट के निशान को स्कैन करवाके आधार निकाल सकते हैं. ध्यान रहे, अगर आपका अंगूठे का निशान (Aadhar Card Download Fingerprint) मिट गया है तो अपने आइरिस स्कैन के द्वारा निकाल सकते हैं. सरल भाषा में कहे तो आप अपने बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आशा करता हूँ की आपको अब अपने Biometric (Fingerprint/Iris) से आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी. यदि कोई इशू है तो निचे कमेंट करे आवश्यक हल पाने के लिए.

आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले ,फिर भी अगर आपको FingerPrint Se Aadhar Card Kaise Nikale से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो पोस्ट के निचे कमेंट कर सकते है

ये भी पढ़े: