Vision11 01

Vision11 पर टीम कैसे बनाएं 2024  – Vision11 App Download Kare (मुफ्त ₹50 पाइए)

Vision11 एक फैंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन ऐप है जिसमें आप कई प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और बास्केटबॉल जैसे लाइव मैचों की टीम बनाकर खेल सकते है और करोड़ो रुपए की प्राइस मनी जीत सकते है. Vision11 ऐप की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. इस कंपनी के मालिक पार्थ रावल है. इस ऐप को गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था.

Vision11 ऐप का सबसे अधिक उपयोग क्रिकेट मैच के फैंटसी गेम खेलने के लिए यूज़ किया जाता है. अगर आप की क्रिकेट की नॉलेज अच्छी है तो आप इस ऐप के द्वारा अच्छी रियल मनी जीत सकते है. Dream11, My Circle11 आदि ऐप की तरह vision11 पर भी आप आसानी से टीम बनाकर फैंटसी गेम खेल सकते है. Vision11 ऐप को यूज़ करना काफी आसान है. Vision11 ऐप को आप ओडिशा, तेलंगाना, असम, आँध्रप्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों में इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि इन राज्यों में फैंटसी गेम खेलना बैन है.

Vision11 ऐप के बारे में जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
ऐप का नामVision11
कैटिगरीफैंटसी गेमिंग ऐप
मालिकVision11 App के मालिक पार्थ रावल है.
कुल डाउनलोड की संख्या70 लाख+
डेली कमाई10 करोड़
रेफेरल बोनस100
ऑफिसियल वेबसाइटvision11.in
कस्टमर सपोर्ट24*7
ईमेलsupport@vision11.in

RR (Rajasthan ) vs GT (Gujrat) t20 Match 2024 Dream11 Team

Vision11 ऐप को कैसे डाउनलोड करें.

अगर आप Vision11 ऐप को डाउनलोड चाहते है तो आपको इस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा क्योकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. अगर आप एंड्राइड या IOS यूजर है तो आपको Vision11 की वेबसाइट डाउनलोड करने के दोनों ऑप्शन मिल जायेंगे और आप बहुत ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है.

  • Vision11 ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Untitled design 1
  • वेबसाइट में आपको एंड्राइड डिवाइस के लिए डाउनलोड फॉर प्ले स्टोर ऑप्शन पर क्लिक करके आप Vision11 ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
  • Vision11 ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर सकते है.
  • अगर आप पहली बार इस ऐप को इनस्टॉल कर रहे है तो आपको सेटिंग में जाकर Unknown Source को ऑन करना पड़ेगा, इसके बाद ही आप इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है.

Vision11 App में अकाउंट कैसे बनायें?

  • सबसे पहले आपको Vision11 को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद Vision11 ऐप को ओपन करना होगा. आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा यहाँ पर आपको नीचे REGISTER का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Screenshot 20230320 123238 1
  • Vision11 में रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी कुछ डिटेल्स को भरना होगा जैसे की मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम, जन्मतिथि, पासवर्ड आदि आप जो पासवर्ड बना रहे है उसे याद रखें क्योकि इसी पासवर्ड के द्वारा आप Vision11 एप्प में लॉगिन कर पायेंगे. इसके बाद ऐप की Term & Condition accept करके Create Account पर क्लिक करें.
Screenshot 20230320 123314 1 1
  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा. इसके बाद OTP को एंटर करके Continue पर क्लिक कर दीजिये.
  • आपको अब अपनी टीम का नाम लिखना है रेफरल कोड में नंबर दर्ज कर अपना राज्य सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें. इसके बाद आपका Vision11 में अकाउंट बन जायेगा.

Vision11 ऐप में KYC कैसे करें?

जैसे की आप जानते है किसी भी फैंटसी ऐप में बिना KYC के पैसे को withdraw नहीं कर सकते है, KYC को करना बहुत ही जरुरी है.

  • KYC करने के लिए सबसे पहले आपको Vision11 ऐप को ओपन करें.
  • अब आपको नीचे राइट साइड में MORE ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद MORE ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा यहाँ आपको VERIFY ACOUNT पर क्लिक करना है.
Untitled design 1 1
  • आपको अब ईमेल, पैनकार्ड और बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना है.
Untitled design 1
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी से क्यकि प्रोसेस को पूरा कर सकते है.

Vision 11 ऐप में क्रिकेट टीम कैसे बनायें?

  • Vision 11 App में टीम बनाने के लिए दोनों टीमों से 11 खिलाडियों को चुनना होगा.
  • एक Team अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं.
  • Team से कम 1 Wicket Keeper अधिकतम 4 Wicket Keeper को चुन सकते हैं.
  • Team में कम से कम 1 बल्लेबाज और अधिकतम 6 बल्लेबाज को चुन सकते हैं.
  • आप Team में 1 All Rounder अधिकतम 6 All Rounder को चुन सकते हैं.
  • आपको अपनी टीम में कम से कम 1 Bowlers अधिकतम 6 Bowlers को चुन सकते हैं.
  • Vision11 App में आपको आपको 11 Players को चुनने के लिए 100 Points दिया जायेगा आपको उसी 100 पॉइंट में से 11 Players को चुनना है.
  • Players सेलेक्ट करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिख रहा होगा TEAM PREVIEW और CONTINUE.
  • आप अपनी बनाई हुई टीम को देखना चाहते है तो आप को टीम Preview पर क्लिक करना होगा नहीं तोह Continue पर क्लिक करें.
  • अब आप को चुने हुए 11 Players में से किसी एक को Captain और Vice-Captain चुनना होगा.
  • अगर आप को Team को Edit करना चाहते हैं तो आप Match Start होने से 2 मिनिट पहले तक आप Team को Edit कर सकते है Match Start होने के बाद आप Team Edit नहीं कर सकते है.

Vision11 App में पैसे कैसे Add करें.

  • Vision11 ऐप को ओपन करें.
  • Homepage पर आपको सबसे ऊपर Wallet का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Untitled design 1 1
  • Total Balance के नीचे आपको Add Cash का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
Untitled design 3
  • जितना अमाउंट आप Add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, आप न्यूनतम 1 रूपये भी Add कर सकते हैं.
  • जिस पेमेंट ऑप्शन के द्वारा आप पैसे Add करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम UPI आदि के द्वारा पेमेंट Add कर सकते हैं.
  • इसके बाद पेमेंट प्रोसेस को कम्पलीट करके Payment कर लीजिये.

Vision11 App से पैसे कैसे कमाए?

Vision11 ऐप से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके है. Vision11 में आप प्रतियोगिता में भाग लेकर या ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है.

Vision11 App पर Fantasy गेम खेलकर पैसे कमाए

Vision11 ऐप पर किसी एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल मैचों में भाग कुछ पैसे लगाकर अपनी टीम बना सकते है. अगर आपके द्वारा चुने हुए खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. इस तरह आप प्रतियोगिता में भाग लेकर पैसे कमा सकते है.

Vision11 App में आप ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है.

Vision 11 ऐप में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीके हैं Refer and Earn. Vision11 App में अपने रेफरल कोड को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या फॉलोवर के साथ शेयर कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर Vision11 में अकाउंट बनाते समय आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करता है तो आपको 100 रूपये का बोनस और आपके दोस्त को 500 रूपये का बोनस मिलता है.

लेकिन आपको रजिस्टर करते समय अपने दोस्तों को अपना रेफरल कोड दर्ज करने के लिए कहना होगा. आप अपनी संपूर्ण रेफ़रल शेष राशि का उपयोग करके किसी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते. आप अपने रेफ़रल का केवल कुछ प्रतिशत ही हर मैच में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Dream11 में होता है.

Vision11 App में अपना रेफरल कोड प्राप्त करने के लिए Vision11 ऐप में More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Refer And Earn पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको अपना रेफरल के मिल जायेगा जिसे कि आप शेयर कर सकते हैं.

Vision11 App से पैसे Withdraw कैसे करें?

  • Vision11 App को ओपन करें.
  • सबसे ऊपर Wallet के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Winning Amount में Withdrawal का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • आपको जितने पैसे Withdrawal करना हैं वह अमाउंट इंटर करके Withdrawal पर क्लिक करें.
  • अब आपके पैसे 1 घंटे से लेकर 48 घंटें के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगें.

FAQ

Q : Vision11 App के मालिक कौन है?

Vision11 App के मालिक पार्थ रावल है.

Q : Vision11 App में न्यूनतम कितने पैसे निकाल सकते है?

Vision11 App में न्यूनतम 100 रुपए निकाल सकते है.

ये भी पढ़े:-


Posted

in

, ,

by