नेताओं के आपराधिक इतिहास और संपत्ति पर नजर रखने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने मुख्यमंत्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में देश के मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है.
आपको जानकर हैरानी होगी की 30 में से 29 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी देश के सबसे धनी मुख्यमंत्री हैं. 10 सबसे अमीर सीएम की सूची में बाकी मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति भी जगन मोहन रेड्डी के बराबर नहीं है.
वहीं पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं. उनके पास कुल संपत्ति केवल 15 लाख रुपये है. देशभर के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है.
1 जगन मोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी एक भारतीय राजनेता हैं. वह आंध्र प्रदेश और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और आंध्र प्रदेश राज्य मुख्यमंत्री हैं. जगनमोहन रेड्डी 2019 से आंध्र प्रदेश के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में सेवारत हैं. वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं.
वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. जगन मोहन रेड्डी 2014 से 2019 के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके है. जगन मोहन रेड्डी देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. जगन मोहन रेड्डी की 510 करोड़ रुपये के आसपास की संपत्ति के मालिक हैं.
2 पेमा खांडू
पेमा खांडू एक भारतीय राजनेता और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वह अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं. पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को हुआ था.
वे पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के सबसे बड़े बेटे हैं, जिनकी तवांग के निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर 30 अप्रैल 2011 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक हैं. खांडू बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं. पेमा खांडू की कुल संपत्ति 163 करोड़ रुपए से अधिक है.
3 नवीन पटनायक
नवीन पटनायक एक भारतीय राजनेता और ओडिशा के सबसे लंबे वक्त तक रहने वाले मुख्यमंत्री हैं. उनके पास किसी भी राज्य का सबसे लंबे काल, दो दशक से ज्यादा तक मुख्यमंत्री बने रहने का भी रिकॉर्ड है. नवीन पटनायक बीजू जनता दल पार्टी के अध्यक्ष हैं.
उन्होंने 2019 में हुए ओडिशा विधान सभा चुनावों में भी अपनी पार्टी का सफल नेतृत्व किया और लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1946 को कटक में हुआ उनके पिता, बीजू पटनायक ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री थे और उनकी मां का नाम ज्ञान है.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद 1997 में राजनीति में प्रवेश किया और 1998 में बीजू जनता दल पार्टी का गठन किया. नवीन पटनायक की कुल संपत्ति 63.87 करोड़ रुपए से अधिक है.
4 नेफियू रियो
नेफियू रियो एक भारतीय राजनेता है जो भारत के नागालैण्ड राज्य के वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं।नेफियू रियो लगातार तीन बार मुख्यमंत्री के पद पर रहे है। वह मध्य नागालैण्ड लोक सभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है.
नेफियू रियो का जन्म 11 नवंबर 1950 को कोहिमा जिले के तोफेमा गांव में हुआ था। नेफियू रियो के पिता स्वर्गीय श्री गुलहॉली रियो थे। नेफियू रियो ने अपनी शिक्षा बैपटिस्ट इंग्लिश स्कूल कोहिमा और सैनिक स्कूल पुरूलिया से प्राप्त की थी.
इसके बाद नेफियू रियो ने दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज में अध्ययन किया और बी. ए. की डिग्री कोहिमा आर्ट्स ऑफ कॉलेज से प्राप्त की। नेफियू रियो विवाहित हैं और उनके पांच बेटियां और एक बेटा है. नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपए से अधिक है.
5 एन रंगासामी
एन रंगासामी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, वह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने पहले 2001 से 2006 तक पांडिचेरी के अंतिम मुख्यमंत्री और 2006 से 2008 तक पुडुचेरी के पहले मुख्यमंत्री के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में कार्य किया.
एन रंगासामी के पास चौथी बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी है. रंगासामी का जन्म 4 अगस्त 1950 को पुडुचेरी में एक तमिल परिवार में माता-पिता नतेसन कृष्णासामी गौंडर और पांचाली अम्मल के घर हुआ था.
एन रंगासामी ने टैगोर आर्ट्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री और डॉ. अम्बेडकर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, पुडुचेरी से बीएल की डिग्री प्राप्त की है. एन रंगासामी की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए से अधिक है.
ये भी पढ़े:- दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी और उनके फोटो देखे – 2023
6 के चंद्रशेखर राव
के चंद्रशेखर राव, जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. जो 2014 से तेलंगाना के पहले और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। 17 फरवरी 1954 को जन्मे के. चंद्रशेखर राव का जन्म वर्तमान तेलंगाना के सिद्दीपेट के पास चिंतामदका गांव में राघव राव और वेंकटम्मा के घर हुआ था.
केसीआर ने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से एमए (साहित्य) में डिग्री प्राप्त की है. केसीआर भारत में एक क्षेत्रीय पार्टी के नेता और संस्थापक हैं. के चंद्रशेखर राव महबूबनगर, करीमनगर और मेडक से संसद सदस्य भी रह चुके हैं.
राव ने 2014 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहली शपथ ली और 2018 में दूसरी बार उसी विधान सभा द्वारा फिर से चुने गए. के चंद्रशेखर राव की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपए से अधिक है.
7 भूपेश बघेल
श्री भूपेश बघेल वर्तमान में छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री है.भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक किसान परिवार में हुआ था. लेकिन सन 1961 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का हिस्सा था.
इनके पिता जी का नाम नंद कुमार बघेल जो एक किसान थे. इनकी माता का नाम बिंदेश्वरी बघेल है. सिम की पत्नी का नाम मुक्तेश्वरी बघेल है. भूपेश बघेल की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपए से अधिक है. अपनी राजनीतिक यात्रा भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य के रूप में वर्ष 1985 में शुरु की थी और 1993 में पाटन से अपना पहला चुनाव जीतकर मध्य प्रदेश विधान सभा पहुंचे थे.
1998 में एक बार फिर वे पाटन से मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में जन सरोकार विभाग के राज्य मंत्री और बाद में परिवहन मंत्री बनाए गये.
8 हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा एक भारतीय राजनेता है. वे असम के 15वें मुख्यमंत्री हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व सदस्य, सरमा ने 23 अगस्त 2015 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. वह जालुकबारी से असम विधानसभा से पांच बार के सदस्य हैं, वह पहली बार 2001 में चुने गए थे. उन्होंने 2016 में भाजपा के सफल राज्य चुनाव अभियान का नेतृत्व किया और 24 मई 2016 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. असम में मतदाता उन्हें अक्सर ‘मामा’ कहकर पुकारते है.
हिमंत बिस्वा सरमा का जन्म 1 फरवरी 1969 को गांधी बस्ती उलुबारी गुवाहाटी में हुआ था. वह एक असमिया बामुन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी का नाम रिंकी भुयान सरमा है. उनका एक बेटा नंदिल बिस्वा सरमा और एक बेटी, सुकन्या सरमा है. हिमंत बिस्वा सरमा की कुल संपत्ति 17 करोड़ रुपए से अधिक है.
सरमा ने 1985 में कामरूप अकादमी स्कूल, गुवाहाटी में स्कूली शिक्षा हासिल की और कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी से स्नातक किया. 1991 से 1992 तक वे कॉटन कॉलेज छात्र संघ के महासचिव रहे. सरमा कॉटन विश्वविद्यालय से असम के सातवें मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय से 1990 में कला स्नातक और 1992 में राजनीति विज्ञान दोनों में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली.
इसके बाद, सरमा ने गुवाहाटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1995 में एक वकील बने. 2006 में, उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है.
9 कोनराड संगमा
कॉनराड संगमा एक भारतीय राजनेता है वर्तमान में मेघालय राज्य के मुख्यमंत्री हैं। कॉनराड संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र हैं. इसके साथ ही वे 2008 में मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री भी बने थे। इसके पहले वे 2008 में राज्य के सबसे युवा वित्तमंत्री रह चुके हैं.
कॉनराड संगमा का जन्म 27 जनवरी, 1978 को मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तुरा इलाके में हुआ था। कोनराड संगमा ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल में की. इसके बाद आगे की पढाई के लिए वे विदेश चले गए.
उन्होंने ब्रिटेन की लंदन यूनिवर्सिटी और अमेरिका की पेनसायवेनिया यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। इनकी माता का नाम सोरादिनी संगमा है। कॉनराड संगमा की पत्नी का नाम मेहताब संगमा है। कॉनराड संगमा की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए से अधिक है.
10 माणिक साहा
माणिक साहा एक भारतीय राजनेता हैं, वे त्रिपुरा के 11वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं वह 2022 से त्रिपुरा विधान सभा में टाउन बोरडोवली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. माणिक साहा का जन्म 8 जनवरी 1953 को माखन लाल साहा और प्रिया बाला साहा के घर हुआ था.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनने से पहले वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके है. 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले साहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे. उन्होंने “ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी” डिग्री में बीडीएस और एमडीएस प्राप्त किया है.
माणिक साहा त्रिपुरा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले साहा हपनिया स्थित त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे. माणिक साहा की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपए से अधिक है.
FAQs
Q : सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन है?
आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर मुख्यमंत्री है.
Q : सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री कौन है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री है
ये भी पढ़े:-
- दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2023 List Top 10 World Richest Man 2023
- दुनिया के टॉप 10 बैंक्स कौनसे हैं ? World’s 10 Largest Banks 2023
- दुनिया के 10 सबसे ज्यादा आबादी वाले देश/World’s 10 most population country
- भारत के 10 सबसे अमीर राज्य/ 10 Richest state in India
- भारत के टॉप 10 यूट्यूब स्टार्स, जो अपने कॉमिक सेंस और सोशल संदेशों से कर रहे सबके दिलों पर राज