TATA NEU App क्या है? TATA NEU App से पैसे कमाए?

TATA NEU App क्या है?

TATA NEU एक पेमेंट earnings App है जिसका उपयोग आप Online Payment करने लिए के लिए कर सकते है. इस App की खास बात ये है की हमको कई सारी सुविधाएं एक साथ इस App में मिल जाती है.

TATA NEU App को 7 अप्रैल 2022 को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के द्वारा लांच किया गया था. टाटा न्यू बहुत ही अमेजिंग App है जहां पर आपको टाटा समूह के सभी ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट्स आपको एक जगह पर मिल जाते है. इस App का उद्देश्य सभी भारतीय कंजूमर की डेली लाइफ को बहुत ही आसान और सहेज बनाना है.

इस एप्लीकेशन पर आप Online शॉपिंग, खाना आर्डर, ऑनलाइन पेमेंट और अपने बिलों का Payment भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. TATA NEU App से आप एयर एशिया की फ्लाइट टिकट, होटल बुक और अपनी दवाईयों को भी आर्डर कर सकते हैं. इन सभी कामों के लिए आपको अब अलग-अलग एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.

इस टाटा न्यू ऐप के सबसे खास बात की करें तो यह हमें UPI पेमेंट्स की सुविधा भी प्रदान करता हैं जैसे Paytm, Amazon और UPI से हम एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते है उसी तरह अब TATA Neu एप से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है स्कैन एंड पे कर सकते है.

मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बुकिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, पानी का बिल भी भुगतान कर सकते है. जब भी कोई यूजर Tata Neu ऐप से शॉपिंग करता है तो उसे कुछ प्रतिशत Neu Coin मिलते हैं जिनका इस्तेमाल वह ऐप पर शॉपिंग करने या बिलों का भुगतान करने में कर सकता है.

TATA NEU App को डाउनलोड कैसे करें?

  • आपको TATA NEU App को Google PlayStore या App Store से डाउनलोड कर सकते है.
  • Download करने के लिए आपको Play Store में जाकर Tata Neu App Search करके बहुत ही आसानी से आप इस App को डाउनलोड कर सकते है.

TATA NEU App में Account कैसे बनायें?

  • सबसे पहले आपको Tata Neu App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने एंड्राइड डिवाइस में install कर लेना है.
Screenshot 20230411 153619 1

  • TATA NEU App को आपको Open करना है और अपना 10 अंकों मोबाइल Enter करके GET OTP पर है.
Screenshot 20230411 154037 1
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर 6 अंकों का OTP आएगा इस OTP को enter करके आपको Verify पर क्लिक करना है.
Untitled design
  • इसके बाद आपको अपना नाम और E-mail id को enter करके LET’S GO पर क्लिक करना है.
Screenshot 20230411 154133 1 1

  • आप इन Steps को follow करके बहुत ही आसानी से TATA NEU App में अकाउंट बना सकते है.

TATA NEU Coins क्या है? TATA NEU Coins कैसे कमाए

TATA Neu Coins वे Coins होते हैं जो ग्राहक को Tata Neu के ऐप वेबसाइट या किसी ब्रांड स्टोर या होटल पर लेन-देन करते समय मिलते है. एक NeuCoin 1 रूपए के बराबर होता है यानि अगर आपके पास 100 NeuCoins होंगे तो वे coins 100 रूपए के बराबर होंगे.

हर सर्विस का यूज़ या शॉपिंग करने पर आपको 5% या उससे भी ज्यादा NeuCoins मिल सकते है जिस तरह से फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के दौरान कुछ प्रतिशत सुपर coins मिलते है.

आप इन सुपरकॉइन का उपयोग अपने अगले प्रोडक्ट के आर्डर करने या टाटा न्यू के प्लेटफार्म की सर्विस जैसे Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने पर कुछ डिस्काउंट मिलता है. आप यूट्यूब प्रीमियम का सब्क्रिप्शन भी ले सकते उसी तरह से टाटा न्यू ऐप भी काम करता है.

ये भी पढ़े:- Gamezy App क्या है? Gamezy App से पैसे कैसे कमाए?

TATA NEU App से पैसे कैसे कमाए?

Tata Neu App के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते है. जब आप इस एप्लीकेशन से कुछ खरीददारी करते हैं या टाटा न्यू ऐप को Refer करते हैं तो आपको कुछ Tata Neu Coin मिलते हैं. टाटा न्यू ऐप पर 1 कॉइन की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है.

आप अपने earn किये हुए Tata Neu Coin का इस्तेमाल एप्लीकेशन में खरीददारी में कर सकते हैं. Tata Neu App में Coin कमाने के प्रमुख रूप से 2 तरीके हैं-

1 – TATA NEU App को Refer करके पैसे कमाए

Tata Neu App को आप अपने दोस्तों के साथ Refer करके TATA NEU Coins को earn कर सकते हैं. आपको अपनी टाटा न्यू की Profile वाले option में Refer And Earn का विकल्प आपको मिल जायेगा.

यहाँ से आप अपने Referral लिंक के जरिये Tata Neu App को अपने दोस्तों या परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब कोई भी यूजर आपकी Referral लिंक से Tata Neu App में अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे या Neu Coin के रूप में मिलते हैं.

2TATA NEU App खरीद दारी करके पैसे कमाए

Tata Neu App पर खरीदारी करके भी पैसे या TATA Neu कॉइन कमा सकते हैं. आप जब भी Tata Neu App पर किसी प्रकार का समान खरीदते हैं तो आपको प्रत्येक खरीददारी पर कुछ प्रतिशत Neu Coin मिलते हैं. Tata Neu App से शॉपिंग करने पर आपको कुछ प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलता है.

TATA NEU App में UPI Setup कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको TATA NEU App को Open करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जहाँपर आपको Register Now का Option मिलेंगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल sim को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा ( अगर आपके मोबाइल फ़ोन में दो नंबर चालू है तो । अगर एक नही नंबर चालू है यह ऑप्शन नहीं आएंगे।)
  • Mobile sim सेलेक्ट करने के बाद आपको sent SMS पर क्लिक करना हैं. वेरिफिकेशन के बाद आपके नंबर से लिंक बैंक अकाउंट आपको शो होने लगेगा.
  • आप अपना बैंक Select करके next पर क्लिक करते ही आपके TATA NEU UPI के सारे Option आ जाएंगे जैसे कि स्कैन बारकोड, request money आदि.

FAQs

Q : TATA NEU App क्या है?

TATA NEU एक पेमेंट earnings App है जिसका उपयोग आप Online Payment करने लिए के लिए कर सकते है

Q : TATA NEU Coins क्या है?

TATA Neu Coins वे Coins होते हैं जो ग्राहक को Tata Neu के ऐप वेबसाइट या किसी ब्रांड स्टोर या होटल पर लेन-देन करते समय मिलते है. एक NeuCoin 1 रूपए के बराबर होता है यानि अगर आपके पास 100 NeuCoins होंगे तो वे coins 100 रूपए के बराबर होंगे.

ये भी पढ़े:-



Posted

in

,

by