Best Photo बनाने वाला Apps फोटो Editing ऐप्स 2024

हैलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज का युग एक डिजिटल युग है, जिसमें सभी काम लगभग-लगभग डिजिटल तरीके से होते हैं, और लोग भी इस समय अपना आधे से ज्यादा समय डिजिटल माध्यम में गुजारते हैं, मतलब बहुत ज्यादा सोशल मीडिया यूज करते हैं, और इस तरीके से जब बात सोशल मीडिया की आती है, तो फिर फोटो और वीडियोस, का नाम भी आता है।

और अगर आप सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, या कहीं पर भी अपनी एक अच्छी ब्रांडिंग करना चाहते हैं, तो उसमें सबसे बड़ा खेल आपके पोस्ट का होता है, या फिर सोशल मीडिया के अलावा भी अगर आप अपने पुराने फोटोस को अच्छे से एडिट करके अपने एल्बम में गैलरी में या ड्राइव में सेव करके रखते हैं, तो आप अपनी पुरानी यादों को बहुत दिनों तक नया करके रख सकते हैं।

लेकिन कभी-कभी आपने देखा होगा, आपको भी लगता होगा, कि मेरे फोटो की क्वालिटी कम है, या फिर उतनी अच्छी नहीं है, या किसी कारण से कुछ खराबी आ गई है, तो अगर आप इन सभी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं, और आप बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

जी हां, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम 8 फोटो एडिट करने वाले ऐप कौन से हैं? इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं, तो अगर आप भी अपने फोटोस को हाई क्वालिटी में एडिट करना चाहते हैं, और एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा, क्योंकि यहां पर हमने आपको जितने भी सॉफ्टवेयर बताएं हैं, आप उनका उपयोग करके अपने फोटोस को नेक्स्ट लेवल क्वालिटी दे सकते हैं।

#1. Adobe Photoshop

इस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सीरीज में हमने सबसे पहला सॉफ्टवेयर Adobe कंपनी के तरफ से आने वाला photoshop रखा है, फोटोशॉप इंडस्ट्री में एक टॉप लेवल एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, और यह ग्राफिक डिजाइनर की पहली पसंद भी है, और अगर आप इस सॉफ्टवेयर को सीख जाते हैं, तो आप बहुत जल्दी अच्छे लेवल पर काम भी पा सकते हैं।

लेकिन इस सॉफ्टवेयर को सीखना उतना आसान नहीं है, इसमें आपको टाइम देना पड़ेगा, और फोटोशॉप सीखने के लिए आप कोर्स भी कर सकते हैं, या फिर आप को यूट्यूब पर फोटोशॉप से रिलेटेड बहुत अच्छे कंटेंट मिल जाएंगे, जिनसे आप फोटोशॉप को बहुत जल्दी सीख सकते हैं।

हालांकि एडोब फोटोशॉप एक पैड सॉफ्टवेयर है, इसके लिए आपको $20 मंथली पेमेंट करना होता है, अगर आप फोटोशॉप सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 7 दिनों का फ्री ट्रायल मिलता है, इन 7 दिनों में अगर आपको फोटोशॉप अच्छा लगता है, और आप उसे समझ रहे हैं, तो फिर आप उसके पैड वर्जन की तरफ जा सकते हैं। 

और अगर आप एक बार फोटोशॉप सीख जाते हैं, तो आप इससे बढ़िया जॉब भी पा सकते हैं, और फोटोशॉप एक अच्छा स्किल है, जो कि आपके रिज्यूम को और अच्छा दिखा सकता है, और इसकी मदद से आप अपने हर तरह के फोटोस को एडिट कर सकते हैं, आप किसी भी पुराने फोटो को नया कर सकते हैं, और सभी तरह के सोशल पोस्ट भी क्रिएट कर सकते हैं।

Software का नामAdobe Photoshop
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websiteAdobe.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीAdobe
Software के उपयोग का प्रकारफोटोशॉप एक PAD सॉफ्टवेयर है, अगर आप इसको उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है।
Software की मासिक कीमत क्या है?20.99$ USD per month
Software की वार्षिक कीमत क्या है?239.88$ USD per year
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?Windows, MaOs,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 1-2 Month
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course, learn vern,
Adobe Photoshop कोर्स लिंकClick here

#2. Adobe lightroom

अब अगर आप फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो दूसरा सबसे बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Adobe कंपनी की तरफ से आने वाला लाइटरूम है, लाइट रूम की मदद से आप बहुत बेहतरीन और हाई क्वालिटी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, और लाइटरूम की मदद से आप नेक्स्ट लेवल कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं, और फोटो को एकदम बारीक एडिट कर सकते हैं। 

https://youtu.be/XVkxSytP-Ck

एवं इसकी सहायता से आप लेंस करेक्ट कर सकते हैं, स्पॉट रिमूव कर सकते हैं, और भी इस तरीके की बहुत सारी चीजें कर सकते हैं, जो कि आपकी एक नॉर्मल सी फोटो को नेक्स्ट लेवल ले जा सकता है, और लाइटरूम की मदद से आप अपने फोटो को एकदम चेंज कर सकते हैं, और जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं, बेसिकली इसमें लाइट की बेस्ट एडिटिंग होती है। 

मतलब आप अपने फोटो के लाइट को अपने अकॉर्डिंग एडजस्ट कर सकते हैं, इस तरीके से एडोबी की तरफ से आने वाला लाइटरूम भी आपके लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, और यह आपके लिए windows, MacOs, iOS, Android, TVos, में उपलब्ध है, हालांकि लाइटरूम मोबाइल के लिए फ्री है, लेकिन अगर आप इसका उपयोग विंडो में करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको $10 प्रति माह के हिसाब से देने होते हैं।

Software का नामAdobe Lightroom
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websiteAdobe.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीAdobe
Software के उपयोग का प्रकारलाइटरूम का उपयोग आप अपने मोबाइल फोन में फ्री में कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसका उपयोग अपने लैपटॉप या पीसी में करना चाहते हैं, तो आपको पैसे देने होंगे।
Software की मासिक कीमत क्या है?9.99$ USD per month
Software की वार्षिक कीमत क्या है?119.88$ USD per year
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?windows, MacOs, iOS, Android, TVos,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 15 days
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,
Adobe Lightroom कोर्स लिंकClick here

 

#3. Luminar Neo

अगर आप बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो Luminar Neo भी आपके लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर हैं, इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं, एवं इसी के साथ-साथ आप इसका यूज करके पुराने एल्बम्स को नया कर सकते हैं, और आप इससे बढ़िया कलर ग्रेडिंग भी कर सकते हैं, और लुमिनार नियो की सबसे खास बात यह है, कि इसमें इन्होंने धीरे-धीरे एआई को भी ऐड करना शुरू किया है। 

जिससे आपका काम और आसान हो जाता है, हालांकि यह एक पैड सॉफ्टवेयर है, और इसका उपयोग करने के लिए आपको इनके विभिन्न प्लान के अंतर्गत खुद को रजिस्टर्ड करना होता है, जिसमें आपको मंथली 1189 रुपए या फिर सालाना ₹750 का पेमेंट करना होता है, हालांकि यह कोई ज्यादा नहीं है, जिस हिसाब से इनकी सुविधाएं हैं, आप चाहे तो यह भुगतान कर सकते हैं, और यह सॉफ्टवेयर MacOs और windows दोनों के लिए उपलब्ध है।

Software का नामLuminar Neo
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websiteskylum.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीSKYLUM
Software के उपयोग का प्रकारExplore करके इन्होंने एक सुविधा दे रखी है, जिसमें आप फ्री में इस सॉफ्टवेयर का नार्मल उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अच्छे से यूज करना चाहते हैं, और ज्यादा बेनिफिट चाहते हैं, तो आपको इनकम प्रो वर्जन लेना पड़ेगा।
Software की मासिक कीमत क्या है?₹1189 per month
Software की वार्षिक कीमत क्या है?₹750 per year
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?windows, MacOs,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 15 days
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,
Luminar Neo कोर्स लिंकClick here

 

#4. Snappa

Snappa एक ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से आप अपने सभी सोशल मीडिया के लिए पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं, एवं इसी के साथ-साथ आप इसमें अपने नॉर्मल फोटोस को भी एडिट कर सकते हैं, अपने फोटोस के बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं, और सभी छोटे बड़े काम जिसके लिए आपको एक एडिटर की आवश्यकता पड़ती है, वह सभी आप इस ऐप के माध्यम से करवा सकते हैं।

और आप यहां पोस्ट क्रिएट करने के साथ-साथ उन पोस्टों को अपने सोशल प्लेटफॉर्म के लिए यहीं से शेड्यूल भी कर सकते हैं, और यह एकदम कैनवा की तरह है, और चलाने में भी एकदम आसान है, इसके लिए आपको सीखने की भी आवश्यकता नहीं है, आप इनकी वेबसाइट में जाकर के अपना प्रोफाइल क्रिएट करके अपने एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं।

और आप यहां पर पहले से दिए गए मल्टीपल टेंपलेट्स का उपयोग करके अपने लिए बेहतरीन सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं, या फिर अपनी फोटोस को एडिट कर सकते हैं, और इसी के साथ-साथ इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि यह पूर्ण रूप से निशुल्क है।

Software का नामSnappa
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websitesnappa.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीSNAPPA
Software के उपयोग का प्रकार यह पूर्ण रूप से उपयोग के लिए मुफ्त है।
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर इनकी वेबसाइट में जाकर इनके सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
Software सीखने में कितना समय लगेगा?सीखने की आवश्यकता नहीं है एकदम आसान है।

#5. Canva

कैनवा एक बेहतरीन एडिटिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म है, कैनवा के माध्यम से आप किसी भी तरह के सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं, एवं इसी के साथ-साथ यहां पर आपको हजारों की संख्या में टेंपलेट्स मिल जाएंगे, और आपको सभी सोशल प्लेटफॉर्म्स और सभी निस के अनुसार बेहतरीन पहले से बने हुए टेंपलेट्स मिल जाएंगे, जिनमें आप नॉर्मल सी एडिटिंग करके डाउनलोड कर सकते हैं।

और उन्हें अपने प्लेटफार्म पर बिना किसी कॉपीराइट के अपलोड कर सकते हैं, और यहां पर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंकडइन, टि्वटर जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स के logo, बैनर, पोस्ट, स्टोरी, और अनगिनत चीजों के टेंपलेट देखने को मिल जाएंगे, आपको बिल्कुल मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, आप नॉर्मल इन टेंपलेट्स को डाउनलोड करके थोड़ा बदलाव करके अपना एक बेहतरीन डिजाइन क्रिएट कर सकते हैं, और आप इसके माध्यम से logo भी बना सकते हैं।

और अगर आसान शब्दों में समझा जाए, तो कैनवा आपके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग फील्ड में वरदान साबित हो सकता है, और इससे आप बेहतरीन टाइप से अपनी फोटोस भी एडिट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप canva का अच्छे से उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इसका पैड वर्जन लेना होता है, हालांकि फ्री वर्जन में भी आप अच्छा उपयोग कर सकते हैं, और इसका फ्री वर्जन आपके लिए उपलब्ध है, लेकिन बहुत सारे अच्छे-अच्छे टेंपलेट्स आपको पैड वर्जन में ही मिलेंगे।

Software का नामCanva
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websitecanva.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीCANVA
Software के उपयोग का प्रकारअगर आप नॉर्मल यूज करना चाहते हैं, तो फ्री वर्जन ठीक है, लेकिन अगर अच्छे से यूज करना चाहते हैं, और सभी टेंपलेट यूज़ करना चाहते हैं, तो आपको पैड वर्जन लेना चाहिए।
Software की मासिक कीमत क्या है?$12.99 USD per month
Software की वार्षिक कीमत क्या है?$119.99 USD per year
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?windows, MacOs, iOS, Android,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 7 days
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,
Canva कोर्स लिंकClick here

 

#6. Photoshop express

जैसा कि हमने सबसे पहले फोटोशॉप की बात की है, जोकि एडोबी कंपनी के तरफ से आने वाला एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, अब यहां पर हम फोटोशॉप एक्सप्रेस की बात करने वाले हैं, जो कि एडोबी कंपनी की तरफ से आने वाला एक और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, और फोटोशॉप एक्सप्रेस को बेसिकली मोबाइल फोन के लिए बनाया गया था, जोकि एडोबी फैमिली का ही एक हिस्सा है। 

और यह फोटो एडिटिंग के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, और यह आपको मोबाइल फोन में एक बेहतरीन इंटरफेस देता है, जिसमें आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं, और उसमें आपको एडिटिंग के बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें आप अपने फोटो में हर तरह की एडिटिंग कर सकते हैं, और फिर उन फोटोस को अपनी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं। 

और इसमें सबसे अच्छी बात यह है, की फोटोशॉप एक्सप्रेस एक फ्री एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल फोन में कर सकते हैं, और फोटोशॉप एक्सप्रेस प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल के स्टोर में भी उपलब्ध है, अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो आप इसे वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं, और इससे बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिट कर सकते हैं।

Software का नामphotoshop express
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websiteAdobe.com
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीADOBE
Software के उपयोग का प्रकारयह पूर्ण रूप से मुफ्त है।
Software किस-किस सिस्टम के लिए उपलब्ध है? iOS, Android,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 1 week
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,

 

#7. PhotoDirector.

अगर आप अपनी फोटो एडिट करने के लिए कोई बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं, तो फोटो डायरेक्टर आपके लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन हो सकता है, फोटो डायरेक्टर एआई बेस्ड एप्लीकेशन है, मतलब यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट करने वाला सॉफ्टवेयर है, फोटो डायरेक्टर की सहायता से आप अपने फोटोस को बहुत अच्छे से एडिट कर सकते हैं। 

आप अपने फोटो में एनिमेशन ऐड कर सकते हैं, अपने फोटो को एनिमेट कर सकते हैं, एवं इसके साथ-साथ आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, आप यहां अच्छे-अच्छे सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं, अपने फोटोस की कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं, और सभी प्रकार के फोटो एडिटिंग संबंधित कार्य आप बहुत ही आसानी से फोटो डायरेक्टर की मदद से कर सकते हैं। 

और यह इन कार्यों को बहुत ही अच्छी तरीके से करता है, क्योंकि यह एक AI बेस्ड प्लेटफॉर्म है, और फोटोडायरेक्टर की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है, और फोटो डायरेक्टर का उपयोग आप Android, iOS और MacOs, में कर सकते हैं।

Software का नामPhotodirector
Software का टाइपPhoto editing software
Software official websiteClick here
Direct Software डाउनलोड लिंकClick here
Software की कंपनीCYBER LINK
Software के उपयोग का प्रकारयह पूर्ण रूप से मुफ्त है।
Software किस-किस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है?windows, iOS, Android,
Software सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 15 days
Software सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,
Photo director कोर्स लिंकClick here

 

#8. PIXELLAB

Pixellab एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिस की सहायता से आप अपने मोबाइल फोन में एकदम अच्छे तरीके से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं, एवं Pixellab की सहायता से आप सोशल मीडिया पोस्ट भी क्रिएट कर सकते हैं, और logo डिजाइनिंग जैसे सभी काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, एवं इसी के साथ-साथ आप इससे यूट्यूब थंबनेल भी बना सकते हैं।

और यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है, और Pixellab एकदम फ्री एप्लीकेशन है, लेकिन यह कभी-कभी ऐड दिखाता है, अगर आप ऐड नहीं देखना चाहते हैं, तो आप Pixellab को पेमेंट कर सकते हैं, अगर आप Pixellab को ₹200 पेमेंट कर देते हैं, तो यह आपको ऐड नहीं दिखाता है, और अगर आप पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो नॉर्मल से ऐड देख सकते हैं, और Pixellab एक बेहतरीन टूल है जिसे सीखने में आपको कम से कम 1 हफ्ते का समय लगेगा।

App का नामPixellab
App का टाइपPhoto editing software
Direct app डाउनलोड लिंकClick here
App के उपयोग का प्रकारयह पूर्ण रूप से मुफ्त है लेकिन कभी-कभी ऐड देखना पड़ता है अगर आप ऐड नहीं देखना चाहते हैं तो ₹200 का पेमेंट कर सकते हैं
App किस-किस सिस्टम के लिए उपलब्ध है?web version, Android,
App सीखने में कितना समय लगेगा?Maximum 2 weeks
App सीखने का बढ़िया माध्यमYouTube course,
pixellab कोर्स लिंकClick here

निष्कर्ष –

तो दोस्तों हमने ऊपर आपको जितने भी 8 फोटो एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशंस बताए हैं, यह सब अच्छे हैं, और इन सब में आप अपनी फोटोस को बेस्ट क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं, और यहां पर हमने आपको आपके पीसी या लैपटॉप के साथ-साथ आपके मोबाइल फोन से एडिट करने वाले एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी है। 

जिन्हें आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं, और उपयोग कर सकते हैं, एवं इसी के साथ-साथ यहां पर हमने आपको पैड सॉफ्टवेयर के साथ फ्री सॉफ्टवेयर भी बताएं हैं, जिनका आप बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, और इससे आपको कुछ जानकारी मिली, तो आप इसे अपने अन्य मित्रों एवं परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं, ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें, और इन बेहतरीन फोटो एडिट करने वाले सॉफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन का उपयोग कर सकें, धन्यवाद।


Posted

in

by