भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है. हाल ही में संपन्न हुई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भारत ने 2-1 से जीती है. वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शरू होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीरीज का पहला वनडे निजी कारणों से नहीं खेलेंगे रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि इंजरी के बाद टीम में लौटे आलराउंडर रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल
टीम | विरोधी टीम | तारीख | दिन | मैच का समय | वेन्यू |
भारत | ऑस्ट्रलिया | 17 मार्च | शुक्रवार | 1:30 बजे | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
भारत | ऑस्ट्रलिया | 19 मार्च | रविवार | 1:30 बजे | डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम |
भारत | ऑस्ट्रलिया | 22 मार्च | बुधवार | 1:30 बजे | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम स्क्वाड
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया ली वनडे टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैंपा.
कहा से देखा जा सकता मैच का लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते है. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में टू एयर चैनल पर भी मैच सकते है. अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते है तो इसके लिए दो प्लेटफार्म मौजूद है. डिजनी हॉटस्टार एप के द्वारा मैच का लुफ्त उठा सकते है और फ्री में डीडी स्पोर्ट्स की एप को डाउनलोड करके भी मैच को डेक सकते है.
हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों का रिकॉर्ड को देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर भरी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 143 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 80 और भारत ने 53 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है.
ये भी पढ़े:-